ETV Bharat / briefs

बिटिया ने पूरी की मां-बाप की हसरत, जीप के बोनट पर बैठकर निकाली बारात - माता पिता

सतना के मुख्तयार गंज निवासी दुल्हन गरिमा गुप्ता ने क्लासिक जीप के बोनट में बैठकर अपनी बारात निकाली. ढोल नगाड़ों और भांगड़े की धुन पर दुल्हन और उसके परिजनों ने जमकर ठुमके लगाकर डांस किया.

अनोखी शादी
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 1:13 PM IST

सतना। आप लोगों ने शादियां तो बहुत देखी होंगी लेकिन, यह शादी जरा हट के है. शादी ब्याह के इस अवसर पर बदलाव के इस दौर में लीक से हटकर हर कोई दिखना चाहता है. सतना में ऐसी ही एक अनोखी शादी देखने को मिली. मुख्तयार गंज निवासी दुल्हन गरिमा गुप्ता ने क्लासिक जीप के बोनट पर बैठकर अपनी बारात निकाली.

अनोखी शादी


दरअसल, दुल्हन गरिमा गुप्ता और उसकी छोटी बहन का कोई भाई नहीं है. घर से बेटे की बारात निकलने की मां-बाप की हसरत को बड़ी बेटी दुल्हन गरिमा ने अपनी अनोखी बारात निकालकर पूरा किया है. नये जमाने के नये अंदाज को परिजन खुशी से स्वीकार करते हुये अपने बेटियों के हर फैसले साथ खड़े होने की बात कहते है. दुल्हन की छोटी बहन अपनी दीदी की शादी को अनोखी और यादगार बनाने में काफी दिनों से जुटी थी.


ढोल नगाड़ों और भांगड़े की धुन पर दुल्हन और उसके परिजनों ने जमकर ठुमके लगाकर डांस किया. शहर की सड़कों से निकली अनोखे अंदाज वाली बारात चर्चा का विषय रही.

सतना। आप लोगों ने शादियां तो बहुत देखी होंगी लेकिन, यह शादी जरा हट के है. शादी ब्याह के इस अवसर पर बदलाव के इस दौर में लीक से हटकर हर कोई दिखना चाहता है. सतना में ऐसी ही एक अनोखी शादी देखने को मिली. मुख्तयार गंज निवासी दुल्हन गरिमा गुप्ता ने क्लासिक जीप के बोनट पर बैठकर अपनी बारात निकाली.

अनोखी शादी


दरअसल, दुल्हन गरिमा गुप्ता और उसकी छोटी बहन का कोई भाई नहीं है. घर से बेटे की बारात निकलने की मां-बाप की हसरत को बड़ी बेटी दुल्हन गरिमा ने अपनी अनोखी बारात निकालकर पूरा किया है. नये जमाने के नये अंदाज को परिजन खुशी से स्वीकार करते हुये अपने बेटियों के हर फैसले साथ खड़े होने की बात कहते है. दुल्हन की छोटी बहन अपनी दीदी की शादी को अनोखी और यादगार बनाने में काफी दिनों से जुटी थी.


ढोल नगाड़ों और भांगड़े की धुन पर दुल्हन और उसके परिजनों ने जमकर ठुमके लगाकर डांस किया. शहर की सड़कों से निकली अनोखे अंदाज वाली बारात चर्चा का विषय रही.

Intro:Body:Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.