विदिशा। भारतीय जनता पार्टी देशभर में अपना 39वां स्थापना दिवस माना रही है. विदिशा में भी बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मिलकर पार्टी का स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर जिला और बूथ स्तर के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बीजेपी के स्थापना दिवस के अवसर पर विदिशा के पार्टी कार्यलय में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस दौरान कार्यालय के परिसर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चे के अध्यक्ष सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं मे काफी जोश है, उन्होंने कहा कि चूंकि आचार सहिंता लागू है इसलिए सार्वजनिक रुप से कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं रखा गया.
बीते 39 वर्षों में बीजेपी ने दो सीट से दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का सफर तय किया है. कांग्रेस से मुकाबला करते हुए भारतीय जनता पार्टी के लिए ये सफर तय करना आसान नहीं था. इस दौरान पार्टी को कई उठा-पटक और बदलावों के दौर से गुजरना पड़ा. इसमें लोकप्रिय राजनेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जगह लालकृष्ण आडवाणी को पार्टी अध्यक्ष बनाने से लेकर पार्टी की वो यात्राएं भी शामिल हैं, जिसने पार्टी एजेंडे में हिन्दुत्ववाद के साथ राष्ट्रवाद का रंग जोड़ा है.