बुरहानपुर/सीधी/मुरैना। बीजेपी ने केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मुरैना-श्योपुर सीट से चुनावी मैदान पर उतारा है. बुरहानपुर से पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और मौजूदा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान जबकि सीधी- सिंगरौली सीट से सांसद रीति पाठक को पार्टी ने टिकट दिया है.
लिस्ट में नेताओं के नाम की घोषणा के साथ ही तीनों नेताओं के समर्थकों ने पार्टी दफ्तर पर अपने-अपने लीडर को टिकट मिलने की खुशी जाहिर की. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी और जिंदाबाद के नारे लगाए.
सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि भरोसा पार्टी ने उन पर जताया है. वो उस पर पूरा खरा उतरेंगे. नंदकुमार चौहान ने कहा कि वो चुनाव जीतकर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अहम योगदान देंगे. नरेन्द्र सिंह तोमर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा की सीट से चुनावी समर में उतारा गया है.