ETV Bharat / briefs

आंबेडकर प्रतिमा को खंडित करने की कोशिश, भड़की भीम आर्मी

आगर मालवा जिले के सुसनेर में एसडीएम कार्यालय के सामने पार्क में स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर पत्थर मारकर उसे खंडित करने का प्रयास किया गया है, जिसके विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार ओशीन विक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Bhim Army submitted memorandum to Tehsildar in Agar
Bhim Army submitted memorandum to Tehsildar in Agar
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 7:39 PM IST

आगर मालवा। सुसनेर में एसडीएम कार्यालय के सामने पार्क में स्थित आंबेडकर प्रतिमा के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने छेड़खानी की है, जिसके विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम महेन्द्र कवचे के नाम तहसीलदार ओशीन विक्टर को ज्ञापन सौंपा और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि आठ दिन के अंदर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो भीम आर्मी चरणबद्ध आंदोलन करेगी.

ज्ञापन में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष कैलाशचंद बामनिया ने बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा और प्लेटफार्म पर असमाजिक तत्वों द्वारा कुछ ईटें व पत्थर फेंक कर खंडित करने का प्रयास किया गया है. जिसके चलते भीम आर्मी ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि पार्क की सुरक्षा को लेकर लाइट की व्यवस्था की जाए और एक चौकीदार की तैनाती की जाए. साथ ही मूर्ति के पास सीसीटीवी कैमरा लगाने और बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की गई है.

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर इस घटना की कड़ी निंदा भी की है. वहीं सुबह के समय मेघवाल समाज के पदाधिकारियों ने भी पुलिस थाने पहुंचकर एसआई आलोक परेटिया को ज्ञापन सौंपकर अज्ञात लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.

आगर मालवा। सुसनेर में एसडीएम कार्यालय के सामने पार्क में स्थित आंबेडकर प्रतिमा के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने छेड़खानी की है, जिसके विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम महेन्द्र कवचे के नाम तहसीलदार ओशीन विक्टर को ज्ञापन सौंपा और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि आठ दिन के अंदर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो भीम आर्मी चरणबद्ध आंदोलन करेगी.

ज्ञापन में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष कैलाशचंद बामनिया ने बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा और प्लेटफार्म पर असमाजिक तत्वों द्वारा कुछ ईटें व पत्थर फेंक कर खंडित करने का प्रयास किया गया है. जिसके चलते भीम आर्मी ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि पार्क की सुरक्षा को लेकर लाइट की व्यवस्था की जाए और एक चौकीदार की तैनाती की जाए. साथ ही मूर्ति के पास सीसीटीवी कैमरा लगाने और बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की गई है.

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर इस घटना की कड़ी निंदा भी की है. वहीं सुबह के समय मेघवाल समाज के पदाधिकारियों ने भी पुलिस थाने पहुंचकर एसआई आलोक परेटिया को ज्ञापन सौंपकर अज्ञात लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.