सतना। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सतना पुलिस सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. सतना पुलिस परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल परेड कराई गई. पूर्व अभ्यास में पुलिस ने 43 आंसू गैस के गोले दागे. इस दौरान पुलिस जवानों को बलवा जैसी स्थिति से निपटने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया गया.
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान हर हाल में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतना पुलिस कप्तान रियाज इकबाल के निर्देश पर पुलिस परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल परेड कराई गई. करीब डेढ़ घंटे चली बलवा ड्रिल परेड में दंगाफसाद से निपटने के लिए हर तौर-तरीकों का पूर्वाभ्यास किया गया.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश में परेड ग्राउंड में एक काल्पनिक घटना स्थल के रूप में परिवर्तित किया गया और इससे निपटने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण दिए गए. मौके पर तकरीबन 300 का पुलिस बल तैनात रहा.