मुरैना। सबलगढ से कांग्रेस के विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए ऐदल सिंह कंसाना पर रेत माफिया होने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि, रेत माफिया और भू माफियाओ के दम पर बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी. वहीं इस मामले में बीजेपी के ही वरिष्ठ नेता और ऐदल सिंह कंसाना के खिलाफ 4 बार चुनाव लड़ चुके गजराज सिंह ने भी हां में हां मिलाई है. गजराज सिंह ने भी ऐदल सिंह पर रेत माफिया का आरोप लगाते हुए बीजेपी सरकार को चेताया है कि, इन रेत माफियाओं के सहारे बीजेपी उपचुनाव नहीं जीतेगी.
गजराज सिंह का कहना है कि, चंबल अंचल में रेत माफिया लगातार हावी होते जा रहे हैं. यही वजह है कि, यहां आम आदमी क्या पुलिस वाले भी इन पर कार्रवाई करने से डरते हैं. बैजनाथ ने ऐदल सिंह कंसाना पर खुला आरोप लगाते हुए कहा कि, उनका ये पुश्तैनी काम है. जिसके सहारे बीजेपी जिले की 5 सीटों को जीतना चाहती है.