ग्वालियर। पिछले तीन महीने से आर्थिक संकट से जूझ रहे ऑटो और टेंपो चालक अब फाइनेंस कर्ता बैंकों की दबाव से परेशान हैं. आर्थिक तंगी के चलते समय पर किश्ते नहीं चुकाने पर कई ऑटो और टेंपो चालकों के वाहनों को बैंकों ने जब्त कर लिया है. ऑटो चालकों का आरोप है कि वो पहले से ही बिना काम धंधे के हैं, ऊपर से उन्हें बैंक की प्रताड़ना भी झेलनी पड़ रही है.
फाइनेंस बैंकों से परेशान ऑटो चालकों ने मांगा राहत पैकेज, मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग - Auto drivers
पिछले तीन महीने से आर्थिक संकट से जूझ रहे ऑटो और टेंपो चालक अब फाइनेंस कर्ता बैंकों की दबाव से परेशान है. आर्थिक तंगी के चलते समय पर किश्ते नहीं चुकाने पर बैंकों ने कई वाहनों को जब्त कर लिया है. ऑटो चालकों ने इस मामले में मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की है.
Auto operators worried about financier's harassment in gwalior
ग्वालियर। पिछले तीन महीने से आर्थिक संकट से जूझ रहे ऑटो और टेंपो चालक अब फाइनेंस कर्ता बैंकों की दबाव से परेशान हैं. आर्थिक तंगी के चलते समय पर किश्ते नहीं चुकाने पर कई ऑटो और टेंपो चालकों के वाहनों को बैंकों ने जब्त कर लिया है. ऑटो चालकों का आरोप है कि वो पहले से ही बिना काम धंधे के हैं, ऊपर से उन्हें बैंक की प्रताड़ना भी झेलनी पड़ रही है.