भोपाल। कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रदेश के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन हम सब आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेकर जुट जाएं. कमल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का आव्हान किया है, जिसे पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है. आत्मनिर्भर भारत तभी होगा जब देश का किसान और गांव आत्मनिर्भर होगा.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के तहत ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल कर सर्वे होगा, जिससे भूमि के स्वामित्व का निर्धारण हो सकेगा और किसानों को अपनी संपत्ति के आधार पर गोडाउन, मकान, दुकान, फूड प्रोसेसिंग उद्योग के लिए लोन लेने की सुविधा मिल सकेगी.
मंत्री पटेल ने कहा, किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की इस पहल से किसानों को अब वास्तविक आजादी मिली है, गांव और किसान की दशा और दिशा बदली है, उन्होंने प्रदेश के सभी किसानों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश की जनता से स्वतंत्रता दिवस अपने-अपने घरों पर मनाने की अपील की है.
कमल पटेल ने कहा, कोरोना के दौर में हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम स्वयं सुरक्षित रहे और अपने परिवार और साथियों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें, इसलिए वे खुद भी अपने निवास पर झंडा वंदन करेंगे. कृषि मंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से भी अपील की है कि वह भी अपने घरों पर झंडा वंदन करें.