आगर मालवा। आगर नगर पालिका ने 35 लाख रुपए कीमत की नई दमकल खरीदी है. जिसके बाद नगर पालिका के बेड़े में 2 दमकल हो चुकी हैं. नई दमकल के आने से आगजनी की घटनाओं तक पहुंचने में काफी आसानी रहेगी.
आगर नगर पालिका के पास वर्तमान में केवल एक ही दमकल चालू अवस्था मे थी. इस दमकल के भरोसे पूरा आगर शहर व आसपास के सैंकड़ो गांव थे. गर्मी के सीजन में कई बार आगजनी की घटनाएं दो से तीन जगह पर एक साथ हो जाती थीं, जिसके कारण दमकल एक समय मे एक जगह ही पहुंच पाती थी.
ऐसे में आगजनी की घटनाओं को समय पर नहीं रोका जा सकता था. अब नई दमकल के आने के बाद आगजनी की घटनाओं पर काफी हद तक काबू पाया जा सकेगा.
नगर पालिका के पास एक और दमकल है, लेकिन वो पिछले काफी वर्षों से खराब पड़ी हुई है. इसकी मरम्मत न होने के कारण अब ये कबाड़ की स्थिति में जा पहुंची है.