शिवपुरी। शासकीय पीजी कॉलेज में 16 अगस्त को एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम (लॉ कोर्स) में एडमिशन की प्रथम चरण की प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू हो चुकी है. बीए, बीएससी, बीकॉम या किसी भी संकाय से ग्रेजुएशन पास छात्र एलएलबी में एडमिशन के लिए प्रथम चरण की प्रक्रिया के अंतर्गत 28 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद कॉलेज के विधि विभाग में संबंधित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर वेरिफिकेशन करा सकते हैं.
लॉ डिपार्टमेंट के एडमिशन को-ऑर्डिनेटर प्रोफेसर दिग्विजय सिंह सिकरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित एडमिशन प्रक्रिया के अंतर्गत विद्यार्थियों को ई-प्रवेश ऑनलाइन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने और कोर्स एवं कॉलेज की वरीयता दर्ज करना है. उसके बाद कॉलेज के विधि विभाग में आकर अपने एडमिशन फॉर्म का सुसंगत दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ वेरिफिकेशन कराना होगा.
एलएलबी में एडमिशन के लिए इच्छुक विद्यार्थी के लिए अनिवार्य योग्यता यह है कि विद्यार्थी के ग्रेजुएशन में 45 प्रतिशत अंक होना चाहिए. वर्तमान में एलएलबी कोर्स में एडमिशन के लिए कॉलेज के पास अधिकतम 120 सीटें हैं. पिछले साल के रिकॉर्ड के अनुसार इन 120 सीटों पर एडमिशन के लिए कॉलेज में हर साल 400 से ज्यादा विद्यार्थी आवेदन करते हैं, लेकिन बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा सीटों की संख्या निर्धारित होने के कारण अधिकतम 120 विद्यार्थियों को ही एडमिशन मिल रहा है.