मंदसौर। सीतामऊ तहसील के छोटे से गांव कुंता खेड़ी में शीतला माता का एक ऐसा ही चमत्कारी स्थान है जहां एक चमत्कारिक सफेद को हिलाने के बाद उसमे से पानी निकलता है. मान्यता है कि मन्नत के दौरान इस पत्थर को छूने के बाद जिस भक्त को यह पानी मिल जाता है, उसकी मुराद जरूर पूरी होती है.
जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कुंता खेड़ी में सैकड़ों साल पुराना शीतला माता का स्थान है. इस स्थान पर शीतला माता के अलावा सभी नौ देवियों की प्रतिमाएं भी मौजूद हैं. इलाके में इस स्थान को काफी चमत्कारिक माना जाता है. इस स्थान की धार्मिक मान्यता हैं, कि यहां माथा टेकने वाले हर भक्तों की मुराद पूरी होती है.
इस मंदिर में मौजूद सफेद पत्थर को चमत्कारिक माना जाता है. इस पत्थर को हिलाने के बाद इसमें पानी कि धार निकलती है. इस पानी को स्थानीय भाषा में लोग नमण कहते हैं. लोग इस पानी को माता का आशीर्वाद मानते हैं और मुराद पूरी होने पर यहां पूजा सामग्री से भरकर टोकरी चढ़ाते हैं.