ETV Bharat / briefs

मंदसौर: चमत्कारी पत्थर को देखने दूर- दूर से आते हैं लोग, जानें इसका आध्यात्मिक महत्व - mp news

मंदसौर के कुंता खेड़ी में स्थित शीतला माता के मंदिर में एक चमत्कारी पत्थर है, जिसे हिलाने से उससे पानी निकतला है.

चमत्कारी पत्थर
author img

By

Published : May 27, 2019, 9:03 PM IST

मंदसौर। सीतामऊ तहसील के छोटे से गांव कुंता खेड़ी में शीतला माता का एक ऐसा ही चमत्कारी स्थान है जहां एक चमत्कारिक सफेद को हिलाने के बाद उसमे से पानी निकलता है. मान्यता है कि मन्नत के दौरान इस पत्थर को छूने के बाद जिस भक्त को यह पानी मिल जाता है, उसकी मुराद जरूर पूरी होती है.

चमत्कारी पत्थर

जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कुंता खेड़ी में सैकड़ों साल पुराना शीतला माता का स्थान है. इस स्थान पर शीतला माता के अलावा सभी नौ देवियों की प्रतिमाएं भी मौजूद हैं. इलाके में इस स्थान को काफी चमत्कारिक माना जाता है. इस स्थान की धार्मिक मान्यता हैं, कि यहां माथा टेकने वाले हर भक्तों की मुराद पूरी होती है.

इस मंदिर में मौजूद सफेद पत्थर को चमत्कारिक माना जाता है. इस पत्थर को हिलाने के बाद इसमें पानी कि धार निकलती है. इस पानी को स्थानीय भाषा में लोग नमण कहते हैं. लोग इस पानी को माता का आशीर्वाद मानते हैं और मुराद पूरी होने पर यहां पूजा सामग्री से भरकर टोकरी चढ़ाते हैं.

मंदसौर। सीतामऊ तहसील के छोटे से गांव कुंता खेड़ी में शीतला माता का एक ऐसा ही चमत्कारी स्थान है जहां एक चमत्कारिक सफेद को हिलाने के बाद उसमे से पानी निकलता है. मान्यता है कि मन्नत के दौरान इस पत्थर को छूने के बाद जिस भक्त को यह पानी मिल जाता है, उसकी मुराद जरूर पूरी होती है.

चमत्कारी पत्थर

जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कुंता खेड़ी में सैकड़ों साल पुराना शीतला माता का स्थान है. इस स्थान पर शीतला माता के अलावा सभी नौ देवियों की प्रतिमाएं भी मौजूद हैं. इलाके में इस स्थान को काफी चमत्कारिक माना जाता है. इस स्थान की धार्मिक मान्यता हैं, कि यहां माथा टेकने वाले हर भक्तों की मुराद पूरी होती है.

इस मंदिर में मौजूद सफेद पत्थर को चमत्कारिक माना जाता है. इस पत्थर को हिलाने के बाद इसमें पानी कि धार निकलती है. इस पानी को स्थानीय भाषा में लोग नमण कहते हैं. लोग इस पानी को माता का आशीर्वाद मानते हैं और मुराद पूरी होने पर यहां पूजा सामग्री से भरकर टोकरी चढ़ाते हैं.

Intro:मंदसौर: धार्मिक आस्था वाले प्रदेश के मालवा इलाके में आज के आधुनिक युग के बावजूद अभी भी कई देवी के स्थान ऐसे हैं ,जहां की चमत्कारिक मान्यताऐ ,पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है ।मंदसौर की सीतामऊ तहसील के छोटे से गांव कुंता खेड़ी में शीतला माता का एक ऐसा ही चमत्कारी स्थान है जहां भक्तों की हर मन्नत पूरी होती है। गांव के बीच बने इस छोटे से मंदिर में एक चमत्कारिक सफेद पत्थर मौजूद है जिसे हिलाने डुलाने के बाद औंधा करने से उसमे से नमण का पानी निकलता है ।कहते हैं मिन्नत के दौरान इस पत्थर को छूने के बाद जिस भक्त को यह पानी मिल जाता है ,उसकी मुराद जरूर पूरी होती है।


Body:मंदसौर जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कुंता खेड़ी में सैकड़ों साल पुराना शीतला माता का स्थान है ।इस स्थान पर शीतला माता के अलावा सभी नौ देवियों की प्रतिमाएं भी मौजूद है ।इलाके में इस स्थान को काफी चमत्कारिक माना जाता है। सैकड़ों साल पुराने खुले आसमान वाले इस स्थान पर अब कुछ सालों से स्थानीय लोगों ने एक छोटा सा मंदिर बना दिया है। इस स्थान की धार्मिक मान्यता है कि यहां माथा टेकने वाले हर भक्तों की मुराद पूरी होती है। पत्थरों की पहाड़ियों के बीच मौजूद छोटे से गांव के इस मंदिर में माता के चबूतरे पर एक सफेद पत्थर भी मौजूद है। इस पत्थर को भी चमत्कारिक माना जाता है। इस पत्थर को हिलाने डुलाने के बाद औंधा करने से इसमें पानी कि धार निकलती है ।इस पानी को स्थानीय भाषा में लोग नमण कहते हैं ।लोग इस पानी को माता का आशीर्वाद मानकर मिन्नत लेते हैं ,और मुराद पूरी होने पर यहां पूजा सामग्री से भरकर टोकरी चढ़ाते हैं।


Conclusion:स्थानीय लोगों के मुताबिक इस स्थान को पुराने जमाने में इलाके की गंगा स्थली भी माना जाता था। बताया जाता है कि कई सालों पहले यहां से पानी की एक झीर निकलती थी जो कुछ ही दूरी पर जाने के बाद नाले में तब्दील होकर पास के गांव पानपुर के तालाब में जाकर मिलती थी। इलाके के लोग इस पानी से सिंचाई कर अनाज कमाते थे ।इस लिहाज से इसे अन्नपूर्णा का स्थान भी माना जाता है। सालों से चली आ रही धार्मिक मान्यता वाले इस मंदिर की धार्मिक मान्यता आज भी मौजूद है, और माता के दर्शन के अलावा पत्थर से निकले नमण के पानी को लेने के लिए यहां हर रविवार भक्तों का तांता लगा रहता है ।
byte 1:बद्री लाल गुर्जर ,स्थानीय, नागरिक मंदसौर
byte 2:निर्मलाबाई पाटीदार, श्रद्धालु महिला, रठना


विनोद गौड़ ,रिपोर्टर ,मंदसौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.