रायसेन। जिले के बेगमगंज सिविल अस्पताल की एक बार फिर लापरवाही सामने आई है. बताया जा रहा है कि 108 एंबुलेंस वाहन को महज एक किलोमीटर तक जाने के लिए एक घंटे से भी अधिक का समय लगा और इलाज के अभाव में युवक की जान चली गई.
रायसेन जिले के बेगमगंज नगर से मात्र 1 किलोमीटर दूर सागर रोड पर ज्योति गार्डन के सामने बाइक और कार की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत 108 और पुलिस को दी. बाइक सवार वीर सिंह यादव निवासी करीब 1 घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन 1 घंटे बाद भी 108 एंबुलेंस और डायल हंड्रेड मौके पर नहीं पहुंची, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया. परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि यदि एम्बुलेंस समय से आ जाती तो घायल युवक की जान बच सकती थी.