ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर को शिवपुरी से आई एक मालगाड़ी की बोगी पटरी के साथ रखी दूसरी पटरी से टकरा गई. जिससे बोगी का पहिया पटरी से उतर गया. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर रेल यातायात शुरू हो पाया.
दरअसल शिवपुरी से एक मालगाड़ी ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंची. प्लेटफॉर्म नंबर 4 की पटरी के किनारे रखी दूसरी पटरी से टकराकर मालगाड़ी की बीच की बोगी का एक पेयर स्लीपर से टकराता हुआ 10 मीटर दूर जाकर डिरेल हो गया. इसकी वजह से रेल यातायात 2 घंटे तक बंद रहा. रेलवे ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.