ETV Bharat / briefs

जुड़वा बच्चों के अपहरण और हत्या का मामला, जेल में बंद एक आरोपी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

सतना जिले के चित्रकूट में जुड़वा बच्चों के अपहरण और हत्या के मामले में जेल में बंद एक आरोपी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मृतक के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में 6 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें से मृतक भी एक था.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी
author img

By

Published : May 7, 2019, 11:34 PM IST

सतना: जुड़वा बच्चों के अपहरण और हत्या के मामले में जेल में बंद एक आरोपी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में 6 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें से मृतक भी एक था.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

मामले की सूचना कोलगवां थाना पुलिस को दी गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम और पंचनामा कार्रवाई के लिए जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है. सतना सेंटर जेल में आज चित्रकूट मासूम अपहरण एवं हत्याकांड के आरोपी रामकेश यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. चित्रकूट मासूम कांड में रामकेश सहित 6 आरोपी जेल में बंद हैं, जिसमें मासूमों को ट्यूशन पढ़ाने वाला आरोपी था, जिसने मास्टरमाइंड पदम शुक्ला के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था.

सतना सीएमपी विजय सिंह ने बताया कि घटना सुबह 11 बजे की बताई जा रही है, जेल प्रशासन ने इसकी सूचना दी है. शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी में शिफ्ट करा दिया गया है, मृतक के परिजनों को सूचना नहीं दी गई. फिलहाल मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया है. गौरतलब है कि बीते12 फरवरी को सतना जिले के चित्रकूट में एक स्कूल बस से दो बच्चों को अगवा कर लिया गया था. 20 लाख रुपये फिरौती लेकर आरोपियों ने बच्चों की निर्मम हत्या कर दी थी.

सतना: जुड़वा बच्चों के अपहरण और हत्या के मामले में जेल में बंद एक आरोपी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में 6 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें से मृतक भी एक था.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

मामले की सूचना कोलगवां थाना पुलिस को दी गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम और पंचनामा कार्रवाई के लिए जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है. सतना सेंटर जेल में आज चित्रकूट मासूम अपहरण एवं हत्याकांड के आरोपी रामकेश यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. चित्रकूट मासूम कांड में रामकेश सहित 6 आरोपी जेल में बंद हैं, जिसमें मासूमों को ट्यूशन पढ़ाने वाला आरोपी था, जिसने मास्टरमाइंड पदम शुक्ला के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था.

सतना सीएमपी विजय सिंह ने बताया कि घटना सुबह 11 बजे की बताई जा रही है, जेल प्रशासन ने इसकी सूचना दी है. शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी में शिफ्ट करा दिया गया है, मृतक के परिजनों को सूचना नहीं दी गई. फिलहाल मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया है. गौरतलब है कि बीते12 फरवरी को सतना जिले के चित्रकूट में एक स्कूल बस से दो बच्चों को अगवा कर लिया गया था. 20 लाख रुपये फिरौती लेकर आरोपियों ने बच्चों की निर्मम हत्या कर दी थी.

Intro:एंकर इंट्रो ---
सतना जिले के चित्रकूट में मासूम हत्या कांड के 6 आरोपियों को सतना सेंट्रल जेल में रखा गया था जहां आज एक सनसनीखेज मामला सामने आया जेल के अंदर इन छह आरोपियों में से एक आरोपी ने जेल के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । मामले की सूचना कोलगवां पुलिस को पत्र के माध्यम से दी गई इसके बाद मृतक का शव को पीएम पंचनामा कार्रवाई के लिए सतना जिला अस्पताल के मसूरी में रखा गया ।


Body:VO 1--
सतना सेंटर जेल में फिर एक बार बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चित्रकूट मासूम अपहरण एवं हत्याकांड के आरोपी रामकेश यादव द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की बात सामने आई । गुपचुप तरीके से जेल कर्मियों ने मारुति वैन से मृतक के शव को जिला अस्पताल मार्चुरी में रख कर कहां से नदारद हो गए। चित्रकूट मासूम कांड में रामकेश सहित 6 आरोपी सतना सेंट्रल जेल में बंद थे । चित्रकूट कांड में मृतक राकेश यादव मासूम बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था ।और कांड का मास्टरमाइंड पदम शुक्ला से मिलकर घटना को अंजाम दिया था। जिस तरिके से जेल में संदिग्ध हालात में रामकेश की मौत हो गई। बड़े षडयंत्र का हिस्सा लग रहा है। घटना सुबह 11:00 बजे रामकेश यादव द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या के बाद जेल प्रशासन द्वारा मामले को दबा कर रखा गया । गुपचुप तरीके से शव को जिला अस्पताल की पीएम ग्रह में शिफ्ट कराना और जेल द्वारा परिजनों को सूचना न देना । 2:30 बजे जिला पुलिस को तहरीर देना जेल कर्मियों के नदारद होने से मामला शक के दायरे में आ रहा है ।कांड के 1 महीने बाद चित्रकूट में दहशत का माहौल था पूरे कस्बे वासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त था। कर्फ्यू से हालात हो गए थे। बड़े-बड़े नेताओं जनप्रतिनिधियों सीएम मंत्री पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे थे । यह कांड तो प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का सुर्खियां बना था। ऐसे कांड के जेल में बंद एक आरोपी द्वारा खुलेआम फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के बाद किसी से हजम नहीं हो रही है। सतना सेंटर जेल पहले से ही कई बड़े और रसूखदार बंदियों की कब्रगाह बन चुका है। जेल में कैदियों की मौत के बाद खूब हल्ला होता है ।जाँच ऐलान होती है और मामला सिर्फ कागजों में ही रह जाता है। आज तक एक भी जेल करने पर ना तो कोई कार्रवाई हुई ना ही कोई जांच की गई। आज रामकेश की मौत पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जिला पुलिस के अवसर अपना पल्ला झाड़ कर वापस चले गए। जेल प्रशासन जिला अस्पताल के पीएम ग्रह में मृतक के शव को रख कर वहां से नदारद हो चुका है। संवेदनशील मामले में भी कोई जवाब देह अफसर मौके पर मौजूद नहीं है । जिला पुलिस को तहरीर के बाद परिजनों को सूचना दी गई। आने के बाद ही मामला साफ हो सकेगा । तहरीर के आधार पर पुलिस अफसर मामले की पुष्टि कर रहे हैं ।


Conclusion:byte ---
विजय सिंह -- CSP सतना ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.