ETV Bharat / briefs

अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई, रेत परिवहन करती 11 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त - दतिया में रेत खनन

दतिया जिले की सरसई और भांडेर पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करने वाले 11 ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त किया है.

11-tractor-trolleys-carrying-illegal-sand-transport-from-pauhuj-river-seized
11-tractor-trolleys-carrying-illegal-sand-transport-from-pauhuj-river-seized
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 1:04 AM IST

दतिया। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के कड़े निर्देश के बाद सरसई और भांडेर पुलिस ने रेत तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर मुरिया, असटोट और पहूज नदी से अवैध रेत का परिवहन करने वाले 11 ट्रेक्टरों को जब्त किया है.

दरअसल, खनिज विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि माफियाओं द्वारा अवैध रेत का धड़ल्ले से खनन किया जा रहा है. जिसके चलते भांडेर एसडीओपी व सरसई थाना प्रभारी के मार्ग दर्शन में एसआई व हमराहियों की सशक्त टीम का गठन किया गया. जिसने तत्काल मुरिया असटोट के बीच पहुज नदी पर धड़पकड़ की. इस दौरान मौके से 11 ट्रेक्टर ट्रालियों को जब्त कर सरसई थाना लाया गया है.

आश्चर्य की बात ये है कि इनमें से कई ट्रैक्टर बिना नंबर के ही संचालित हो रहे थे और धड़ल्ले से अवैध रेत का परिवहन कर रहे थे. पुलिसने सभी के खिलाफ खनिज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहनों को जब्त कर लिया है.

दतिया। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के कड़े निर्देश के बाद सरसई और भांडेर पुलिस ने रेत तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर मुरिया, असटोट और पहूज नदी से अवैध रेत का परिवहन करने वाले 11 ट्रेक्टरों को जब्त किया है.

दरअसल, खनिज विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि माफियाओं द्वारा अवैध रेत का धड़ल्ले से खनन किया जा रहा है. जिसके चलते भांडेर एसडीओपी व सरसई थाना प्रभारी के मार्ग दर्शन में एसआई व हमराहियों की सशक्त टीम का गठन किया गया. जिसने तत्काल मुरिया असटोट के बीच पहुज नदी पर धड़पकड़ की. इस दौरान मौके से 11 ट्रेक्टर ट्रालियों को जब्त कर सरसई थाना लाया गया है.

आश्चर्य की बात ये है कि इनमें से कई ट्रैक्टर बिना नंबर के ही संचालित हो रहे थे और धड़ल्ले से अवैध रेत का परिवहन कर रहे थे. पुलिसने सभी के खिलाफ खनिज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहनों को जब्त कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.