ETV Bharat / bharat

लापता तोते को खोजने के लिए बांटे पम्पलेट, ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है, यहां एक युवक ने तोता लापता होने पर बाजार में पम्पलेट बांट दिये हैं. यही नहीं युवक ने तोते को खोजकर लाने वाले के लिए इनाम भी रखा है.

parrot
parrot
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 4:28 PM IST

जबलपुर : एक युवक का तोता उड़कर कही चला गया है. युवक गुम हुए तोते को बीते कई दिनों से तलाश रहा है, लेकिन तोता नहीं मिला. मजबूरन युवक ने तोते की तलाश (searching parrot) के लिए हजारों पम्पलेट आसपास के क्षेत्र में बांट दिए. साथ ही कहा कि जो भी उसे तलाश करके लाएगा उसे 15 हजार रुपये या उससे ज्यादा का इनाम दिया जाएगा. इसके बाद से लगातार अब उनके पास तोते के लिए फोन आ रहे हैं.

तोता खुद खोल लेता था अपना पिंजरा
रांझी मानेगांव में रहने वाले अमन चौहान ने बताया कि जब तोता (Missing Parrot) तीन माह का था तभी से वह उसे पाल रहे थे. घर के बाहर वह खुला घूमता था. कुछ दिनों से वह पिंजरा खोलना सीख गया था. दो नवंबर को तोते (बिट्टू) ने पिंजरा खोला और उड़ गया. इसके बाद उसे इधर-उधर खूब तलाशा, लेकिन वह नहीं मिला.

लापता तोते को खोजने के लिए बांटे पम्पलेट

बिट्टू को ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम
अमन ने अपने तोते को खूब तलाशा पर वह नहीं मिला. अब उसे ढूंढकर लाने वाले को इनाम देने का इश्तहार निकाला है. अमन ने अपने क्षेत्र में पम्पलेट बांटते हुए घोषणा की है कि जो भी उसके बिट्टू को लेकर लाएगा उसे 15 हजार रुपये का इनाम मिलेगा.

इनाम की खबर लगते ही आ रहे हैं लोगों के फोन
अमन ने बताया कि पम्पलेट और कई माध्यम से तोते का विज्ञापन दिया गया है. इसके बाद से ही लगातार अमन के पास कई लोगों के फोन आ रहे हैं, पर जब मौके पर जाकर देखा जाता है तो वह उनका बिट्टू नहीं होता है. अमन ने बताया कि उनका तोता बिट्टू-बिट्टू बोलता है. अभी तक जितने तोते देखे हैं, उनमें से कोई भी बिट्टू नहीं है. फिलहाल तोते की तलाश जारी है.

पढ़ेंः Rajasthan Cabinet Reshuffle : विधायक जौहरी बोले- सबसे भ्रष्ट विधायक को बनाया मंत्री, भुगतना पड़ेगा खामियाजा

जबलपुर : एक युवक का तोता उड़कर कही चला गया है. युवक गुम हुए तोते को बीते कई दिनों से तलाश रहा है, लेकिन तोता नहीं मिला. मजबूरन युवक ने तोते की तलाश (searching parrot) के लिए हजारों पम्पलेट आसपास के क्षेत्र में बांट दिए. साथ ही कहा कि जो भी उसे तलाश करके लाएगा उसे 15 हजार रुपये या उससे ज्यादा का इनाम दिया जाएगा. इसके बाद से लगातार अब उनके पास तोते के लिए फोन आ रहे हैं.

तोता खुद खोल लेता था अपना पिंजरा
रांझी मानेगांव में रहने वाले अमन चौहान ने बताया कि जब तोता (Missing Parrot) तीन माह का था तभी से वह उसे पाल रहे थे. घर के बाहर वह खुला घूमता था. कुछ दिनों से वह पिंजरा खोलना सीख गया था. दो नवंबर को तोते (बिट्टू) ने पिंजरा खोला और उड़ गया. इसके बाद उसे इधर-उधर खूब तलाशा, लेकिन वह नहीं मिला.

लापता तोते को खोजने के लिए बांटे पम्पलेट

बिट्टू को ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम
अमन ने अपने तोते को खूब तलाशा पर वह नहीं मिला. अब उसे ढूंढकर लाने वाले को इनाम देने का इश्तहार निकाला है. अमन ने अपने क्षेत्र में पम्पलेट बांटते हुए घोषणा की है कि जो भी उसके बिट्टू को लेकर लाएगा उसे 15 हजार रुपये का इनाम मिलेगा.

इनाम की खबर लगते ही आ रहे हैं लोगों के फोन
अमन ने बताया कि पम्पलेट और कई माध्यम से तोते का विज्ञापन दिया गया है. इसके बाद से ही लगातार अमन के पास कई लोगों के फोन आ रहे हैं, पर जब मौके पर जाकर देखा जाता है तो वह उनका बिट्टू नहीं होता है. अमन ने बताया कि उनका तोता बिट्टू-बिट्टू बोलता है. अभी तक जितने तोते देखे हैं, उनमें से कोई भी बिट्टू नहीं है. फिलहाल तोते की तलाश जारी है.

पढ़ेंः Rajasthan Cabinet Reshuffle : विधायक जौहरी बोले- सबसे भ्रष्ट विधायक को बनाया मंत्री, भुगतना पड़ेगा खामियाजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.