ETV Bharat / bharat

अब व्हाट्सएप चैट इमोजी से करिए 'रिएक्ट', फाइल शेयरिंग की साइज भी बढ़ी - व्हाट्सएप के नए फीचर न्यूज़

व्हाट्सएप ने अपने चैट में इमोजी रिएक्शन्स को जोड़ने की घोषणा की है. वहीं कंपनी ने 2 गीगाबाइट तक की फाइलों को सपोर्ट करने के लिए फाइल शेयरिंग को भी बढ़ा दिया है जिससे लोग आसानी से विभिन्न प्रोजेक्ट पर कोलेबोरेट कर सकें.

WhatsApp emoji in chats
व्हाट्सएप चैट में इमोजी
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 5:05 PM IST

नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाले ऐप व्हाट्सएप ने अपने चैट में इमोजी रिएक्शन्स को जोड़ने की घोषणा की है. इसके साथ ही अब एक ग्रुप वॉयस कॉल में 32 लोगों तक हिस्सा ले सकेंगे और फाइल शेयरिंग के साइज को 100 एमबी से बढ़ाकर 2 जीबी कर दिया गया है. व्हाट्सएप, पहले यूजर्स को छह प्रमुख इमोजी के साथ रिएक्ट करने की अनुमति देगा, लेकिन आगे जाकर और नए इमोजी भी जुड़ेंगे, ताकि लोग नए संदेशों के साथ चैट में अपनी राय जल्दी और आकर्षक तरीके से साझा कर सकें.

व्हाट्सएप प्रमुख विल कैथकार्ट ने गुरुवार देर रात एक ट्वीट में कहा कि, 'हम यह घोषणा करते हुए उत्साहित हैं कि रिएक्शंस सभी स्किन-टोन और इमोजी के साथ व्हाट्सएप पर आ रही हैं.' कंपनी ने 2 गीगाबाइट तक की फाइलों को सपोर्ट करने के लिए फाइल शेयरिंग को भी बढ़ा दिया है जिससे लोग आसानी से विभिन्न प्रोजेक्ट पर कोलेबोरेट कर सकें. व्हाट्सएप ने कहा है कि, 'हम 32 लोगों तक के लिए वन टैप वॉयस कॉलिंग की शुरुआत करेंगे, जो सभी नए डिजाइन के साथ होगा.'

यह भी पढ़ें-ट्विटर अपने यूजर को ट्वीट में एडिट का ऑप्शन देगा जल्द

वर्तमान में, ग्रुप वॉयस कॉल पर आठ लोग तक बात कर सकते हैं. इसके साथ ग्रुप एडमिन हर किसी की चैट से गलत या परेशानी वाले मैसेज को भी हटा सकेंगे. कैथकार्ट ने कहा, 'हम एक बार में 2 जीबी तक बड़ी फाइल शेयरिंग और 32 व्यक्ति ग्रुप कॉन्फ्रेंस कॉल को भी सपोर्ट करेंगे, जिसे आप केवल एक टैप से शुरू कर सकते हैं.' व्हाट्सएप में ये नए फीचर, आने वाले हफ्तों में देखने को मिल सकती है.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाले ऐप व्हाट्सएप ने अपने चैट में इमोजी रिएक्शन्स को जोड़ने की घोषणा की है. इसके साथ ही अब एक ग्रुप वॉयस कॉल में 32 लोगों तक हिस्सा ले सकेंगे और फाइल शेयरिंग के साइज को 100 एमबी से बढ़ाकर 2 जीबी कर दिया गया है. व्हाट्सएप, पहले यूजर्स को छह प्रमुख इमोजी के साथ रिएक्ट करने की अनुमति देगा, लेकिन आगे जाकर और नए इमोजी भी जुड़ेंगे, ताकि लोग नए संदेशों के साथ चैट में अपनी राय जल्दी और आकर्षक तरीके से साझा कर सकें.

व्हाट्सएप प्रमुख विल कैथकार्ट ने गुरुवार देर रात एक ट्वीट में कहा कि, 'हम यह घोषणा करते हुए उत्साहित हैं कि रिएक्शंस सभी स्किन-टोन और इमोजी के साथ व्हाट्सएप पर आ रही हैं.' कंपनी ने 2 गीगाबाइट तक की फाइलों को सपोर्ट करने के लिए फाइल शेयरिंग को भी बढ़ा दिया है जिससे लोग आसानी से विभिन्न प्रोजेक्ट पर कोलेबोरेट कर सकें. व्हाट्सएप ने कहा है कि, 'हम 32 लोगों तक के लिए वन टैप वॉयस कॉलिंग की शुरुआत करेंगे, जो सभी नए डिजाइन के साथ होगा.'

यह भी पढ़ें-ट्विटर अपने यूजर को ट्वीट में एडिट का ऑप्शन देगा जल्द

वर्तमान में, ग्रुप वॉयस कॉल पर आठ लोग तक बात कर सकते हैं. इसके साथ ग्रुप एडमिन हर किसी की चैट से गलत या परेशानी वाले मैसेज को भी हटा सकेंगे. कैथकार्ट ने कहा, 'हम एक बार में 2 जीबी तक बड़ी फाइल शेयरिंग और 32 व्यक्ति ग्रुप कॉन्फ्रेंस कॉल को भी सपोर्ट करेंगे, जिसे आप केवल एक टैप से शुरू कर सकते हैं.' व्हाट्सएप में ये नए फीचर, आने वाले हफ्तों में देखने को मिल सकती है.

(आईएएनएस)

Last Updated : Apr 15, 2022, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.