मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
जीवन में नया जोश और नई दिशा मिलेगी. आप जिन समस्याओं से जूझ रहे थे, वह समाप्त होंगी.
Lucky day: Thu
Lucky Color: Saffron
सप्ताह का उपाय: धर्मस्थान पर माथा टेके
सावधानी: देर रात घर से बाहर न रहे
वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें, अन्यथा कानूनी समस्या से जूझना पड़ेगा. वैवाहिक जीवन आनदमय रहेगा
Lucky day: Sat
Lucky Color: Lemon
सप्ताह का उपाय: एक सिंदूर चुटकी पास रखे
सावधानी: भाग्य भरोसे न बैठे
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मित्रों के सहयोग से काम बनेंगे. विदेश से शुभ समाचार प्राप्त होंगे.
Lucky day: Mon
Lucky Color: Red
सप्ताह का उपाय: साबूत पक्षियों को मूंगी डाले.
सावधानी: गुरु की अवज्ञा नहीं करनी है.
कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
जीवन में स्थिरता आएगी. आमदनी बढ़ेगी, मगर खर्चे भी बराबर ही होंगे.
Lucky day: Fri
Lucky Color: Green
सप्ताह का उपाय : 10 रुपये का सिक्का धर्मस्थान पर रखें.
सावधानी: अपना वाहन किसी को न दें और न ही किसी का लें.
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
मान-सम्मान एवं कारोबार में लाभ के योग बनेंगे. इस सप्ताह कुछ नया करने की चाहत पूर्ण होगी.
Lucky day: Wed
Lucky Color: Mahroon
सप्ताह का उपाय : 2 लड्डू लें, एक धर्मस्थान पर दें, दूसरा परिवार के सभी सदस्य खा लें.
सावधानी: किसी का निरादर न करें.
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
सप्ताह की शुरुआत शुभ होगी. मानसिक तनाव से राहत मिलेगी.
Lucky day: Tue
Lucky Color: Blue
सप्ताह का उपाय : सुपारी/लौंग पास रखें
सावधानी : कानून का उल्लंघन न करें.
तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
शत्रुता मित्रता में तब्दील होगी. यश और कीर्ति प्राप्त करने के लिए प्रयास करें.
Lucky day: Thu
Lucky Color: Grey
सप्ताह का उपाय: इलायची की चाय परिवार के सभी सदस्य ग्रहण करे
सावधानी: दूसरों पर निर्भर न रहें.
वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
विद्यार्थी खाली समय में ज्ञान वृद्धि का प्रयास करें. इस सप्ताह सुखद भविष्य की नीव रखेंगे.
Lucky day: Fri
Lucky Color: Black
सप्ताह का उपाय : आकाश की ओर मुँह करके 'ॐ' का उच्चारण करें.
सावधानी : भगवान पर भरोसा रखें
धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले परेशान करेंगे.
Lucky day: Thu
Lucky Color: Grey
सप्ताह का उपाय : मीठा पान किसी जरूरतमंद को दें.
सावधानी : घर से बाहर सतर्क रहें.
मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मानसिक एवं शारीरिक रूप से आप मजबूत रहेंगे. पारिवारिक जीवन में सुख-शान्ति बनी रहेगी.
Lucky day: Thu
Lucky Color: Copper
सप्ताह का उपाय: शहद शिवलिंग पर अर्पित करें.
सावधानी: बच्चों को मोबाइल और इंटरनेट से दूर रखें.
कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपके साहस, पराक्रम और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. अचानक ही कोई इच्छा पूर्ण होगी.
Lucky day: Mon
Lucky Color: Pink
सप्ताह का उपाय : बताशे धर्मस्थान पर दें.
सावधानी : अपने कार्यक्रम में बदलाव न करें.
मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
आपको प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. शादी के लिए प्रस्ताव आएगा.
Lucky day: Fri
Lucky Color: White
सप्ताह का उपाय : एक मुठ्ठी चावल दक्षिणा सहित जरूरतमंद को दे
सावधानी: खरीदारी के वक्त अपने धन का खास ध्यान रखें.
यह था आपकी राशि अनुसार आपका साप्ताहिक राशिफल, अब बात TOW की
1: क्या है कारण कि व्यक्ति हमेशा जवान नजर आता है
हथेली में दो पर्वत होते हैं, जो व्यक्ति को हमेशा जवान रखते हैं. शुक्र पर्वत जो ठीक अंगूठे के नीचे होता है वह व्यक्ति को सौंदर्य और भौतिक सुख प्रदान करता है. वहीं, बुध पर्वत कनिष्ठिका पर्वत के नीचे होता है. वह व्यक्ति को बुद्धि, शारीरिक बल और उसकी मांसपेशियों को मजबूत रखता है. हथेली में दोनों पर्वत मजबूत होने से व्यक्ति बढ़ती उम्र के बावजूद भी जवान रहता है. चेहरे पर नूर और चमक बरकरार रहती है. वहीं, अगर दोनों पर्वत कमजोर हों तो व्यक्ति छोटी उम्र में ही बूढ़ा दिखाई देने लगता है.
उपाय: शुक्र पर्वत के लिए दाहिने हाथ के अंगूठे में चांदी का छल्ला धारण करें. चांदी में शुक्र यंत्र बना कर गले में धारण करें. वहीं, बुध पर्वत के लिए प्रत्येक बुधवार गाय को हरा चारा खिलायें. बुधवार के दिन हरे वस्त्र धारण करें. चेहरे पर नूर बरकरार रहेगा.
2: शरीर पर खास जगह तिल बताएगा कि विदेश यात्रा के योग हैं या नहीं!
आज के युग में विदेश यात्रा का सपना हर व्यक्ति देखता है, लेकिन कई व्यक्ति सफल हो जाते है और कई असफल रहते हैं. दाहिने पैर के तलवे या अंगूठे नीचे तिल होना संकेत शुभ होता है. ऐसा व्यक्ति विदेश यात्रा अवश्य करता है. नाक सीधी एवं सुंदर हो ऐसा व्यक्ति भी देश-विदेश में भ्रमण करता है. व्यक्ति के माथे पर तिल समाज में मान-सम्मान प्राप्त करवाता है. माथे के दाहिनी तरफ तिल होने पर व्यक्ति धनवान होता है. वहीं,
माथे के बाईं तरफ तिल होने पर व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर रहता है. ऐसा व्यक्ति विदेश जरूर जाता है, लेकिन स्थिर नहीं रहता, धन बर्बाद करता है. दोनों भौहों के बीच तिल होने पर व्यक्ति विदेश जाने के मौके बार-बार प्राप्त करता है. हथेली में चंद्र पर्वत (अंगूठे का सामने वाला भाग) पर रेखा निकल कर सीधी गुरु पर्वत पर मिलती हो तो ऐसा व्यक्ति छोटी उम्र में विदेश यात्रा करता है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे व्यक्ति विदेश से जुड़ी हर प्रकार की सुख-सुविधाओं को प्राप्त करता है.