ETV Bharat / bharat

शादी में लिफाफे को कहिए बाय-बाय, वर-वधू को इस तरह दें शगुन - गोपालगंज बिहार में शादी में डिजिटल पेमेंट

अब तक आपने शादियों में वर-वधू को कई तरह के गिफ्ट मिलते देखे होंगे. कोई लिफाफे में पैसे देता है तो कोई कपड़े या फिर अन्य सामान, लेकिन बिहार के गोपालगंज में एक शादी में दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट देने का तरीका लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

digital payment in marriage Gopalganj
शादी में डिजिटल पेमेंट गोपालगंज शगुन
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 8:46 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करती दिखी. डिजिटल पेमेंट का बढ़ता क्रेज यहां जिले में भी देखने को मिला. दरअसल कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलव गांव से एक बारात नगर थाना क्षेत्र के इंदरवां गांव में आई थी. इस शादी में एक पोस्टर लगाया गया था जिसमें लिखा था 'नेवता PhonePe Accepted Here'

शादी में इस तरह से दिया गया शगुन: बिहार के गोपालगंज के इस शादी समारोह में, डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे से नेवता यानी शगुन का लेन-देन देखने को मिला. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से मेहमान गिफ्ट के तौर पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन को इस तरह से गिफ्ट देने के दौरान लोगों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखने को मिली.

शादी में डिजिटल पेमेंट से शगुन

फोनपे से नेवता देने की व्यवस्था: दूल्हे राजा अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलव गांव से नगर थाना क्षेत्र के इंदरवां गांव आए थे. शादी में मेहमानों की भीड़ और खुशी के माहौल के बीच एक पोस्टर ने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया. पोस्टर के जरिए लोगों को फोनपे के जरिए शगुन देने की व्यवस्था की जानकारी दी गई थी. पोस्टर देखते ही लोगों के चेहरे खिल उठे जिसके बाद कई लोगों ने इसका इस्तेमाल किया.

मेहमानों को सहूलियत: इस संदर्भ में नेवता ले रहे युवक से पूछा गया कि आखिर ऐसा प्रबंध क्यों किया गया है? इसपर युवक आदित्य कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री का डिजिटल इंडिया और कैशलेस की बात से प्रेरित होकर फोनपे से नेवता लिया जा रहा है. इससे कई फायदे हैं. हिसाब में भी गड़बड़ी नहीं होती है और जल्दी पेमेंट भी हो जाता है. नेवता के दौरान चेंज लेने देने का झंझट भी नहीं रहता है. इन सभी चीजों से हम बच जाते हैं और अन्य लोग भी आसानी से फोनपे से नेवता कर रहे हैं.

"यहां पर पीएम के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा किया जा रहा है. लोगों को चेंज पैसा नहीं देना पड़ रहा है. इससे सभी को भी आराम हो गया है. सभी बढ़-चढ़कर पेमेंट कर रहे हैं."- आदित्य कुमार

यह भी पढ़ें-फेसबुक पर दोस्ती के बाद दो लड़कों ने की शादी, मामला पहुंचा थाने

डिजिटल हो रहे गांव-कस्बे: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कैशलेस इंडिया को बढ़ावा देने में जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री की इस कैशलेस इंडिया को बनाने में काफी सफलता भी हासिल हुई है. अब कैशलेस इंडिया का संदेश गांव कस्बों तक भी पहुंच गया है. छोटे बड़े काम भी कैशलेस ही किए जाते हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री की कैशलेस योजना सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करती दिखी. डिजिटल पेमेंट का बढ़ता क्रेज यहां जिले में भी देखने को मिला. दरअसल कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलव गांव से एक बारात नगर थाना क्षेत्र के इंदरवां गांव में आई थी. इस शादी में एक पोस्टर लगाया गया था जिसमें लिखा था 'नेवता PhonePe Accepted Here'

शादी में इस तरह से दिया गया शगुन: बिहार के गोपालगंज के इस शादी समारोह में, डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे से नेवता यानी शगुन का लेन-देन देखने को मिला. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से मेहमान गिफ्ट के तौर पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन को इस तरह से गिफ्ट देने के दौरान लोगों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखने को मिली.

शादी में डिजिटल पेमेंट से शगुन

फोनपे से नेवता देने की व्यवस्था: दूल्हे राजा अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलव गांव से नगर थाना क्षेत्र के इंदरवां गांव आए थे. शादी में मेहमानों की भीड़ और खुशी के माहौल के बीच एक पोस्टर ने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया. पोस्टर के जरिए लोगों को फोनपे के जरिए शगुन देने की व्यवस्था की जानकारी दी गई थी. पोस्टर देखते ही लोगों के चेहरे खिल उठे जिसके बाद कई लोगों ने इसका इस्तेमाल किया.

मेहमानों को सहूलियत: इस संदर्भ में नेवता ले रहे युवक से पूछा गया कि आखिर ऐसा प्रबंध क्यों किया गया है? इसपर युवक आदित्य कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री का डिजिटल इंडिया और कैशलेस की बात से प्रेरित होकर फोनपे से नेवता लिया जा रहा है. इससे कई फायदे हैं. हिसाब में भी गड़बड़ी नहीं होती है और जल्दी पेमेंट भी हो जाता है. नेवता के दौरान चेंज लेने देने का झंझट भी नहीं रहता है. इन सभी चीजों से हम बच जाते हैं और अन्य लोग भी आसानी से फोनपे से नेवता कर रहे हैं.

"यहां पर पीएम के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा किया जा रहा है. लोगों को चेंज पैसा नहीं देना पड़ रहा है. इससे सभी को भी आराम हो गया है. सभी बढ़-चढ़कर पेमेंट कर रहे हैं."- आदित्य कुमार

यह भी पढ़ें-फेसबुक पर दोस्ती के बाद दो लड़कों ने की शादी, मामला पहुंचा थाने

डिजिटल हो रहे गांव-कस्बे: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कैशलेस इंडिया को बढ़ावा देने में जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री की इस कैशलेस इंडिया को बनाने में काफी सफलता भी हासिल हुई है. अब कैशलेस इंडिया का संदेश गांव कस्बों तक भी पहुंच गया है. छोटे बड़े काम भी कैशलेस ही किए जाते हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री की कैशलेस योजना सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.