ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : संत ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म - रीवा में सामने आई बाबा की दरिंदगी

मध्य प्रदेश से रीवा के शासकीय भवन राज निवास में किशोरी के साथ दुष्कर्म का संगीन मामला उजागर हुआ है. इस वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि एक कथावाचक संत ने दिया है. घटना में संत सहित चार लोग शामिल हैं, जिनमें से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Narrator saint raped teenager in Rewa)

Narrator saint raped a teenager in Rewa
रीवा में कथावाचक संत ने किया रेप
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 12:03 PM IST

रीवा: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कथावाचक संत ने शासकीय भवन सर्किट हाउस में बुलाकर एक किशोरी को अपनी हवस का शिकार(Narrator saint raped a teenager in Rewa) बनाया. संत ने उसे परीक्षा में पास कराने का झांसा दिया था. बताया जा रहा है कि घटना में चार आरोपी शामिल हैं, जिनके द्वारा पहले पीड़िता को शराब पिलाई गई. उसके बाद पीड़िता को जबरदस्ती करते हुए कथावाचक संत सीताराम के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

परीक्षा में पास कराने का दिया झांसा: सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि विनोद पांडे नाम के बदमाश ने किशोरी को परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर सैनिक स्कूल के पास बुलाया. उसकी बातों में आकर किशोरी वहां पहुंच गई. इसके बाद आरोपी विनोद पांडे ने अपने साथी को भेजकर किशोरी को राजनिवास बुलवाया. सर्किट हाउस में विनोद पांडे, संत सीताराम समेत दो अन्य लोग मौजूद थे. आरोपियों ने पहले खुद शराब पी और फिर जबरन किशोरी को भी शराब पिलाई. इसके बाद तीनों आरोपी कमरे से बाहर चले गए और संत सीताराम ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया.

रीवा में सामने आई बाबा की दरिंदगी

संत और दो अन्य आरोपी फरार: इसके बाद पीड़िता किसी तरह बाबा की चंगुल से छूट कर थाने पहुंची और शिकायत की. बहुत ज्यादा दबाव के चलते पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि घटना का मुख्य आरोपी कथावाचक संत सीताराम सहित अन्य 2 आरोपी फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. संत सीताराम पर पूर्व से ही कई अपराध पंजीबद्ध है. पुलिस ने जिस आरोपी विनोद पांडे को हिरासत में लिया है, वह भी के गंभीर अपराधों में संलिप्त रह चुका है.

यह भी पढ़ें-विरुधुनगर सामूहिक दुष्कर्म मामला: DMK नेता समेत चार आरोपी को 6 दिन की पुलिस रिमांड

1 अप्रैल को देना था उपदेशः रीवा में आगामी 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक संकट मोचन हनुमान कथा का आयोजन समदड़िया गोल्ड मॉल में होना है. इसमें वेदांती महाराज के पौत्र संत सीताराम को भी कथावाचन करना था. कार्यक्रम की सफलता को लेकर संत ने रीवा में कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात भी की थी, जिसमें मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, कमिश्नर अनिल सुचारी तथा एसपी नवनीत भसीन भी शामिल हैं. दुष्कर्म की वारदात के बाद सीताराम के साथ बड़ी हस्तियों के फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

कांग्रेस ने की सीआईडी जांच और आरोपियों को फांसी देने की मांग: इस मामले पर महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडे की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज खुद को सबका मामा कहते हैं और उन्हीं के राज में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने नाबालिग पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग की है. साथ ही कहा यह भी कहा है कि मामले में सीआईडी जांच कराई जाए और आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए.

रीवा: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कथावाचक संत ने शासकीय भवन सर्किट हाउस में बुलाकर एक किशोरी को अपनी हवस का शिकार(Narrator saint raped a teenager in Rewa) बनाया. संत ने उसे परीक्षा में पास कराने का झांसा दिया था. बताया जा रहा है कि घटना में चार आरोपी शामिल हैं, जिनके द्वारा पहले पीड़िता को शराब पिलाई गई. उसके बाद पीड़िता को जबरदस्ती करते हुए कथावाचक संत सीताराम के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

परीक्षा में पास कराने का दिया झांसा: सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि विनोद पांडे नाम के बदमाश ने किशोरी को परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर सैनिक स्कूल के पास बुलाया. उसकी बातों में आकर किशोरी वहां पहुंच गई. इसके बाद आरोपी विनोद पांडे ने अपने साथी को भेजकर किशोरी को राजनिवास बुलवाया. सर्किट हाउस में विनोद पांडे, संत सीताराम समेत दो अन्य लोग मौजूद थे. आरोपियों ने पहले खुद शराब पी और फिर जबरन किशोरी को भी शराब पिलाई. इसके बाद तीनों आरोपी कमरे से बाहर चले गए और संत सीताराम ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया.

रीवा में सामने आई बाबा की दरिंदगी

संत और दो अन्य आरोपी फरार: इसके बाद पीड़िता किसी तरह बाबा की चंगुल से छूट कर थाने पहुंची और शिकायत की. बहुत ज्यादा दबाव के चलते पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि घटना का मुख्य आरोपी कथावाचक संत सीताराम सहित अन्य 2 आरोपी फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. संत सीताराम पर पूर्व से ही कई अपराध पंजीबद्ध है. पुलिस ने जिस आरोपी विनोद पांडे को हिरासत में लिया है, वह भी के गंभीर अपराधों में संलिप्त रह चुका है.

यह भी पढ़ें-विरुधुनगर सामूहिक दुष्कर्म मामला: DMK नेता समेत चार आरोपी को 6 दिन की पुलिस रिमांड

1 अप्रैल को देना था उपदेशः रीवा में आगामी 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक संकट मोचन हनुमान कथा का आयोजन समदड़िया गोल्ड मॉल में होना है. इसमें वेदांती महाराज के पौत्र संत सीताराम को भी कथावाचन करना था. कार्यक्रम की सफलता को लेकर संत ने रीवा में कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात भी की थी, जिसमें मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, कमिश्नर अनिल सुचारी तथा एसपी नवनीत भसीन भी शामिल हैं. दुष्कर्म की वारदात के बाद सीताराम के साथ बड़ी हस्तियों के फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

कांग्रेस ने की सीआईडी जांच और आरोपियों को फांसी देने की मांग: इस मामले पर महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडे की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज खुद को सबका मामा कहते हैं और उन्हीं के राज में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने नाबालिग पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग की है. साथ ही कहा यह भी कहा है कि मामले में सीआईडी जांच कराई जाए और आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.