तिरुवनंतपुरम : केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर को आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. श्रद्धालु 17-21 जुलाई तक भगवान अयप्पा के दर्शन कर सकेंगे. श्रद्धालुओं को कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या कोविड निगेटिव रिपोर्ट (48 घंटे के भीतर जारी की गई रिपोर्ट) के साथ मंदिर में आने की अनुमति है.
सबरीमाला मंदिर में प्रतिदिन अधिकतम 5,000 भक्तों को ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली के माध्यम से प्रवेश करने की अनुमति होगी. मंदिर खुलने के बाद श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं.
-
#WATCH केरल: सबरीमाला मंदिर आज से 21 जुलाई तक श्रद्धालुओं के लिए खुल गया है। मंदिर खुलने के बाद श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। pic.twitter.com/DfDwurqdYQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH केरल: सबरीमाला मंदिर आज से 21 जुलाई तक श्रद्धालुओं के लिए खुल गया है। मंदिर खुलने के बाद श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। pic.twitter.com/DfDwurqdYQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2021#WATCH केरल: सबरीमाला मंदिर आज से 21 जुलाई तक श्रद्धालुओं के लिए खुल गया है। मंदिर खुलने के बाद श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। pic.twitter.com/DfDwurqdYQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2021
गौरतलब है कि केरल में कोरोना संक्रमण की उच्च दर बनी हुई है. जिसको लेकर केंद्र सरकार ने भी चिंता जाहिर की है. हालांकि, केरल सरकार का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन कोविड से जुड़े नियमों का पालन नहीं करने पर बिगड़ सकती है.
केरल में कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए वीकेंड लॉकडाउन भी लागू है.
केंद्र सरकार के मुताबिक, 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 47 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने की दर 10 प्रतिशत से अधिक है. इनमें मणिपुर, केरल, राजस्थान, मेघालय, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, असम, महाराष्ट्र और पुडुचेरी शामिल हैं.