ETV Bharat / bharat

MP News: मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने बदले कई रूप, क्यों और कैसे, जानकर आप रह जाएंगे दंग - प्रद्युमन सिंह तोमर के कारनामें

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने अनोखे अंदाज को लेकर आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंच पर सबके सामने दंडवत करते नजर आए. क्या वे इस तरीके से अपने गॉडफादर का सम्मान करते हैं या ये सियासी स्टंट है, ये तो तोमर खुद जानें. आइए आज आपको सिंधिया के कट्टर समर्थक तोमर के अगल-अलग रूपों से रूबरू कराते हैं.

pradyuman singh viral video
प्रद्युम्न सिंह तोमर
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 6:43 PM IST

प्रद्युम्न सिंह तोमर

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी और शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. ताजा मामले में शुक्रवार को ग्वालियर में आयोजित राष्ट्रीय मैराथन के दौरान उन्होंने मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों में अपना सर रख कर दंडवत प्रणाम किया. इसके बाद सिंधिया ने तोमर को गले लगा लिया. यह पहली बार नहीं है कि जब तोमर का महाराज प्रेम मंच पर दिखा हो, इससे पहले भी कई बार सिंधिया और तोमर के बीच जुगलबंदी सार्वजनिक मंचों पर देखी गई है. इसके अलावा भी तोमर के कई रूप सामने आते रहे हैं, जिसे विपक्ष पॉलिटिकल स्टंट करार देता है.

  • ऊर्जा मंत्री को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने हाथों से पहनाई चप्पल, प्रद्युमन सिंह तोमर ने पैर छू कर लिया आशीर्वाद @JM_Scindia @PradhumanGwl pic.twitter.com/d4EsnumCWa

    — ETVBharat MP (@ETVBharatMP) December 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जब सिंधिया ने पहनाई चप्पल: बीते साल अक्टूबर के महीने में ग्वालियर की खराब सड़कों को लेकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने चप्पल पहनना छोड़ दिया था. तोमर 66 दिन बिना चप्पल के रहे और शहरों में घूमे. इसके बाद एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद प्रद्युम्न सिंह को चप्पल पहनाई थी. इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. इससे पहले 2020 में भी भरे मंच पर सीएम शिवराज के सामने सिंधिया ने तोमर को चप्पल पहनाई थी.

मां के चरणों में हुए दंडवत: मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपनी एक अलग अंदाज वाली पहचान राजनीतिक गलियारे में बना रखी है, जिसकी चर्चा समय-समय पर होती रहती है. इसी साल गणतंत्र दिवस पर एसएएफ ग्राउंड में राष्ट्रध्वज फहराने के बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भावुक हो गए और समारोह में मौजूद अपनी मां सुधा तोमर के पास घुटनों के बल बैठकर उनके पैरों में अपना माथा रख दिया था. इस वाकये के बाद भी तोमर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. कोरोना काल के दौरान मंत्री ऑक्सीजन मिलने पर आक्सीजन प्लांट संचालक के सामने ही नतमस्तक हो गए थे.

  • Madhya Pradesh Min Pradhuman Singh washed the feet of a person as the minister apologised for the bad condition of road in Gwalior

    I apologised to people for the bad condition of the road & promised to repair the road which was dug for a sewer line work, said the minister (16.1) pic.twitter.com/nK8MzZBBto

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Read More: प्रद्युमन सिंह तोमर से जुड़ी अन्य खबरें

बीच सड़क पर धोने लगे पैर: जनवरी 2023 में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक युवक के कीचड़ से सने पैर अपने हाथों से धोते हुए नजर आए थे. लोगों की शिकायत थी कि इलाके में सड़कें खुदी पड़ी हैं और कीचड़ से भरी रहती हैं. ऊर्जा मंत्री तोमर सड़क के निरीक्षण के लिए निकले थे. इसी दौरान एक व्यक्ति को कीचड़ से सना देखा तो उन्होंने तत्काल पानी मंगवाया और उसके पैर धोने लगे. इस दौरान कीचड़ से भरी सड़क पर एक गाड़ी भी फंस गई थी, जिसको तोमर ने धक्का लगाया. इसका वीडियो भी सामने आया था.

pradyuman singh
सड़क के किनारे ठेले पर पकौड़ा तलते प्रद्युम्न तोमर

मंत्री के अलग-अलग रूप: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने क्षेत्र में विकास कराया हो या न कराया हो लेकिन इनके कारनामे खूब वायरल होते है. तोमर कभी मैदान में फुटबॉल खेलते तो कभी बॉक्सिंग रिंग में दो-दो हाथ करते नजर आ चुके हैं. इसके अलावा तोमर कभी सड़क के किनारे ठेले पर पकौड़ा तलते, तो कभी स्कूल में जाकर टॉयलेट साफ करते नजर आते हैं. वे फावड़ा लेकर झाड़ियां साफ करने लगते हैं तो बिजली खराब होने पर खंभे पर भी चढ़ जाते हैं. कुल मिलाकर मंत्री जी वो सबकुछ करते हैं, जिससे लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं.

प्रद्युम्न सिंह तोमर

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी और शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. ताजा मामले में शुक्रवार को ग्वालियर में आयोजित राष्ट्रीय मैराथन के दौरान उन्होंने मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों में अपना सर रख कर दंडवत प्रणाम किया. इसके बाद सिंधिया ने तोमर को गले लगा लिया. यह पहली बार नहीं है कि जब तोमर का महाराज प्रेम मंच पर दिखा हो, इससे पहले भी कई बार सिंधिया और तोमर के बीच जुगलबंदी सार्वजनिक मंचों पर देखी गई है. इसके अलावा भी तोमर के कई रूप सामने आते रहे हैं, जिसे विपक्ष पॉलिटिकल स्टंट करार देता है.

  • ऊर्जा मंत्री को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने हाथों से पहनाई चप्पल, प्रद्युमन सिंह तोमर ने पैर छू कर लिया आशीर्वाद @JM_Scindia @PradhumanGwl pic.twitter.com/d4EsnumCWa

    — ETVBharat MP (@ETVBharatMP) December 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जब सिंधिया ने पहनाई चप्पल: बीते साल अक्टूबर के महीने में ग्वालियर की खराब सड़कों को लेकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने चप्पल पहनना छोड़ दिया था. तोमर 66 दिन बिना चप्पल के रहे और शहरों में घूमे. इसके बाद एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद प्रद्युम्न सिंह को चप्पल पहनाई थी. इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. इससे पहले 2020 में भी भरे मंच पर सीएम शिवराज के सामने सिंधिया ने तोमर को चप्पल पहनाई थी.

मां के चरणों में हुए दंडवत: मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपनी एक अलग अंदाज वाली पहचान राजनीतिक गलियारे में बना रखी है, जिसकी चर्चा समय-समय पर होती रहती है. इसी साल गणतंत्र दिवस पर एसएएफ ग्राउंड में राष्ट्रध्वज फहराने के बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भावुक हो गए और समारोह में मौजूद अपनी मां सुधा तोमर के पास घुटनों के बल बैठकर उनके पैरों में अपना माथा रख दिया था. इस वाकये के बाद भी तोमर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. कोरोना काल के दौरान मंत्री ऑक्सीजन मिलने पर आक्सीजन प्लांट संचालक के सामने ही नतमस्तक हो गए थे.

  • Madhya Pradesh Min Pradhuman Singh washed the feet of a person as the minister apologised for the bad condition of road in Gwalior

    I apologised to people for the bad condition of the road & promised to repair the road which was dug for a sewer line work, said the minister (16.1) pic.twitter.com/nK8MzZBBto

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Read More: प्रद्युमन सिंह तोमर से जुड़ी अन्य खबरें

बीच सड़क पर धोने लगे पैर: जनवरी 2023 में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक युवक के कीचड़ से सने पैर अपने हाथों से धोते हुए नजर आए थे. लोगों की शिकायत थी कि इलाके में सड़कें खुदी पड़ी हैं और कीचड़ से भरी रहती हैं. ऊर्जा मंत्री तोमर सड़क के निरीक्षण के लिए निकले थे. इसी दौरान एक व्यक्ति को कीचड़ से सना देखा तो उन्होंने तत्काल पानी मंगवाया और उसके पैर धोने लगे. इस दौरान कीचड़ से भरी सड़क पर एक गाड़ी भी फंस गई थी, जिसको तोमर ने धक्का लगाया. इसका वीडियो भी सामने आया था.

pradyuman singh
सड़क के किनारे ठेले पर पकौड़ा तलते प्रद्युम्न तोमर

मंत्री के अलग-अलग रूप: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने क्षेत्र में विकास कराया हो या न कराया हो लेकिन इनके कारनामे खूब वायरल होते है. तोमर कभी मैदान में फुटबॉल खेलते तो कभी बॉक्सिंग रिंग में दो-दो हाथ करते नजर आ चुके हैं. इसके अलावा तोमर कभी सड़क के किनारे ठेले पर पकौड़ा तलते, तो कभी स्कूल में जाकर टॉयलेट साफ करते नजर आते हैं. वे फावड़ा लेकर झाड़ियां साफ करने लगते हैं तो बिजली खराब होने पर खंभे पर भी चढ़ जाते हैं. कुल मिलाकर मंत्री जी वो सबकुछ करते हैं, जिससे लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.