नई दिल्ली: पहली बार एक मुस्लिम संगठन ने आगे आकर समुदाय से दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ईद मनाने की अपील की है. इंडियन मुस्लिम फॉर प्रोग्रेस एंड रिफॉर्म्स (IMPAR ) ने दिशानिर्देशों भी जारी किया है. जिसमें लोगों से सड़कों पर नमाज अदा करने से बचने के लिए कहा गया गया है. साथ ही लाउडस्पीकर की आवाज धीमा करने के लिए भी आग्रह किया गया है.
बयान में कहा गया कि सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा करने से हम यात्रियों के अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं और दूसरों को असुविधा पहुंचा रहे हैं. अगर लोगों की संख्या बड़ी है तो कई जमात रखना बेहतर विकल्प है. IMPAR के दिशानिर्देशों में कहा गया है कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर हालिया विवाद और मामले को देखते हुए संगठन ने जनता को असुविधा से बचने के लिए अजान और खुतबा के दौरान लाउडस्पीकर की आवाज धीमा करने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें- हनुमान चालीसा विवाद : राणा दंपति की जमानत पर फैसला सुरक्षित, 4 मई को आएगा फैसला
IMPAR द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से पता चलता है कि नमाज के समय को पिछले दिन की प्रार्थना या पत्रक की छपाई के माध्यम से अग्रिम रूप से सूचित किया जा सकता है. रामनवमी और हनुमान जयंती समारोहों पर धार्मिक पूर्वग्रहों के दौरान हाल ही में हुई सांप्रदायिक झड़पों को ध्यान में रखते हुए IMPAR ने स्वयंसेवकों को तैनात करने और भीड़ प्रबंधन की भी पहल की है. प्रार्थनाओं की लाइव रिकॉर्डिंग सुनिश्चित करने और किसी भी प्रकार की आवश्यकता के लिए रिकॉर्डिंग को संरक्षित रखने का भी सुझाव दिया गया है.