मंडला/जबलपुर। मंडला जिले के मोहगांव थाना अंतर्गत ग्राम पातादेई में अज्ञात व्यक्ति ने घर की छत पर सो रहे तीन लोगों की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. जानकारी लगते ही मोहगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. सभी मृतक ग्राम पातादेई थाना मोहगांव मण्डला के ही निवासी हैं. एक महिला का सर आरोपियों ने धड़ से अलग कर दिया है. वहीं एक पुरुष और एक लड़की की भी आरोपियों ने गला रेत कर हत्या की है. इसके बाद अब पुलिस जाच में जुटी है. जानकारी लगते ही आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप की स्थिति है. (triple murder in mandla)
पत्नी के साथ सो रहा था प्रेमी, बौखलाए पति ने कर दी हत्या, गिरफ्तार
एक छत पर तीन हत्या: जानकारी लगते ही स्थानीय विधायक अशोक मर्सकोले मौके पर पहुंचे. मृतकों के नाम नर्मद सिंह पिता मान सिंह वरकड़े उम्र 62 वर्ष, सुकरती बाई पति नर्मद सिंह वरकड़े उम्र 57, कुमारी महिमा पिता सुंदर लाल बरकड़े उम्र 12 वर्ष है. सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे है. एक ही परिवार के 3 लोगो की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में दहसत का माहौल बन गया है. ग्रामीण इलाके में गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग छत में या खुले आंगन में सोते हैं. फिलहाल पुलिस ने तीनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए मंडला भेज दिया है. अज्ञात हत्यारों की तलाश में जुट गई है. (mandla police investigation)
हमलावरों ने महिला का सिर काट दिया और घर से एक किलोमीटर दूर एक खेत में पेड़ से लटका दिया. हमें जैसे ही सूचना मिली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस घटना की जांच कर रही है और मृतक के परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. -एसएल मरकाम, मोहगांव थाना प्रभारी
तंत्र-मंत्र, हत्या के पीछे वजह: मंडला में जिस इलाके में यह हत्याकांड हुआ उस इलाके में लोगों को तांत्रिकों पर काफी भरोसा है. यही नहीं, पुलिस भी इस मामले में तंत्र-मंत्र के एंगल से इंकार नहीं कर रही. पुलिस का कहना है कि ग्रामीण और आदिवासी अंचल में यह बहुत आश्चर्यजनक नहीं है. मगर किसी ने भी तांत्रिक क्रिया के लिए ऐसा जघन्य अपराध किया है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
मंडला के एडिशनल एसपी गजेंद्र कंवर ने कहा कि "पुलिस सभी एंगल पर काम कर रही है. दो महिलाओं और नाबालिग बच्ची की गला रेत कर हत्या की गई है. इस मामले में हत्यारों को नहीं छोड़ा जाएगा और पकड़कर जेल में डाला जाएगा. महिला का सिर घर से 600 से 800 मीटर दूर खेत में लगे पेड़ पर लटका मिला है. इसके पीछे आखिर क्या वजह है जांच में खोजा जा रहा है. फिलहाल इस मामले में तंत्र-मंत्र के लिए बली देने जैसी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता. दूर दराज के इलाकों में ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं है. घटना के वक्त क्या कोई मोबाइल फोन आस पास एक्टिव था, इसे भी चेक कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द मामले का खुलासा हो सके."
-
मोहगाँव ब्लाक जिला मण्डला के ग्राम पातादेही बोडासिल्ली में कल रात आदिवासी परिवार के तीन लोगो की हत्या कर दी गई। जिसमें से एक महिला का सर तो हत्यारे काट कर ले गए। मेरे पास सारे फ़ोटो आ गईं हैं लेकिन इतनी विभत्स हैं कि उन्हें मैं सोशल मीडिया पर डालना उचित नहीं समझता।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1/n
">मोहगाँव ब्लाक जिला मण्डला के ग्राम पातादेही बोडासिल्ली में कल रात आदिवासी परिवार के तीन लोगो की हत्या कर दी गई। जिसमें से एक महिला का सर तो हत्यारे काट कर ले गए। मेरे पास सारे फ़ोटो आ गईं हैं लेकिन इतनी विभत्स हैं कि उन्हें मैं सोशल मीडिया पर डालना उचित नहीं समझता।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 17, 2022
1/nमोहगाँव ब्लाक जिला मण्डला के ग्राम पातादेही बोडासिल्ली में कल रात आदिवासी परिवार के तीन लोगो की हत्या कर दी गई। जिसमें से एक महिला का सर तो हत्यारे काट कर ले गए। मेरे पास सारे फ़ोटो आ गईं हैं लेकिन इतनी विभत्स हैं कि उन्हें मैं सोशल मीडिया पर डालना उचित नहीं समझता।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 17, 2022
1/n
कांग्रेस ने उठाए गंभीर सवाल: विधायक अशोक मर्शकोले ने मोहगाँव ब्लाक के इस तिहरे हत्याकांड़ को लेकर कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था का इससे खुलासा होता है. ये दुखद है और अपराधी बेखौफ हैं. कच्ची सीढ़ी से चढ़कर हत्या हुई है और महिला का सिर काटकर पेड़ पर लटकाया गया है. बीच गांव में ऐसा होना कई तरह के संदेह पैदा करता है. इस मामले को फसल जलाने से जोड़कर भी देखा जा सकता है. इस परिवार का फसल जलाया गया था जिसकी शिकायत मृतक महिला के परिवार ने पुलिस से की थी. मगर पुलिस ने आज तक कुछ भी नहीं किया और आज यह घटना हो गई.