सागर/दमोह। पंचायतीराज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार ने एक तरफ 50 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए हैं और महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम चला रही है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण अंचलों में सरकार की इन कोशिशों पर पानी फेरा जा रहा है. ताजा मामला सागर और दमोह से सामने आया, जहां ग्राम पंचायत चुनाव में चुनी गई महिला पंचों की जगह पर उनके पति, देवर और पिता ने शपथ ली है. मामले पर जब पंचायत सचिवों से इस बारे में सवाल किया गया, तो वह गोलमोल जवाब देते नजर आए. (MP Panchayat Election 2022)
महिला पंच की शपथ लेने पहुंचे पति और देवर: दरअसल सागर की ग्राम पंचायत जैसीनगर में गुरुवार को नवनिर्वाचित सरपंच, उप सरपंच और पंच का शपथ ग्रहण समारोह पंचायत कार्यालय मे आयोजित किया गया था. बता दें कि जैसीनगर ग्राम पंचायत मे पंच, सरपंच मिलाकर कुल 21 सदस्य निर्वाचित हुए हैं, जिनमें से 10 महिलाएं पंच निर्वाचित हुई हैं. लेकिन आज हुए शपथ ग्रहण में 10 में से सिर्फ 3 महिलाएं उपस्थित रहीं, महिला पंचों की गैर उपस्थिती में एक महिला के देवर ने शपथ ली. तो वहीं अन्य महिला पंचों के पिता और पति ने शपथ ली. खास बात ये है कि महिला पंचो की अनुपस्थित की जानकारी होने के बावजूद ग्राम पंचायत सचिव आसाराम साहू ने बाकायदा महिलाओं की जगह देवर, पिता और पतियों को शपथ भी दिलाई.
इसलिए दिलाई परिजनों को शपथ: जब इस बारे में ग्राम सचिव आशाराम साहू से सवाल किया गया, तो वो गोलमाल जवाब देते नजर आए. पंचायत सचिव से जब पूछा गया कि पंचायती राज अधिनियम में ऐसा कोई प्रावधान है क्या कि निर्वाचित प्रतिनिधि अगर शपथ ग्रहण में उपस्थित नहीं होता है तो उसके रिश्तेदार उसकी जगह पर शपथ ले सकते हैं. इस पर पंचायत सचिव अपनी गलती मानते नजर आए, लेकिन उनका कहना था कि "बार-बार सूचना के बाद भी पंच महिलाएं उपस्थित नहीं हुई, तो उनके परिजनों को शपथ दिला दी गई."
बीजेपी 40, कांग्रेस 10 और अन्य के खाते आई 1 सीट, शिवराज बोले-डबल इंजन की सरकार पर जनता को भरोसा
दमोह ग्राम पंचायत में शपथ का वीडियो वायरल: दमोह के हटा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गैसाबाद की निर्वाचित महिला सरपंच ललिता अहिरवार के पति शपथ लेते दिखे, जिसके बाद लोग सरपंच पति का स्वागत करते नजर आए. बता दें कि ललिता सरपंच पद पर निर्वाचित हुई हैं, लेकिन यहां पर ग्राम पंचायत सचिव धुन सिंह राजपूत ने महिला सरपंच के पति विनोद अहिरवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिला दी. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, फिलहाल इस संबंध में अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.