ETV Bharat / bharat

MP Oath Ceremony: मध्य प्रदेश में होगा विक्रमादित्य का शासन, शपथ से पहले बोले मोहन यादव - mp oath ceremony december 13

MP New CM Oath Ceremony: भोपाल में आज 13 दिसंबर बुधवार सुबह 11.30 बजे मोतीलाल स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह होगा. मोहन यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी शपथ ग्रहण करेंगे. शपथ ग्रहण से पहले मोहन यादव ने प्रदेश को लेकर बड़ी बात कही है.

MP Oath Ceremony
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे मोहन यादव
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 7:08 AM IST

Updated : Dec 13, 2023, 11:28 AM IST

मोहन यादव का बयान

भोपाल। नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव आज बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी शपथ ग्रहण करेंगे. राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण कार्यक्रम मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में दोपहर 11.30 बजे होगा. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा करीब एक दर्जन नेताओं को मंत्री पद की शपथ भी दिलाई जा सकती है. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित सीनीयर नेता शामिल होंगे. वहीं स्टेडियम में 10 हजार लोग मौजूद रहेंगे.

भाजपा नेता पहुंचे भोपाल

सबको साथ लेकर चलेंगे: भोपाल में शपथ ग्रहण समारोह से पहले, मध्य प्रदेश के मनोनीत सीएम मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ''पीएम मोदी भोपाल पहुंचने वाले हैं. मैं उनका स्वागत करने के लिए तैयार हूं. पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सभी मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री आ रहे हैं...यह एक ऐतिहासिक दिन है. हम सबको साथ लेकर चलेंगे. मध्य प्रदेश में विक्रमादित्या का शासन होगा.''

भोपाल पहुंचे पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यानाथ: आज मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव और मनोनीत उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री, यूपी के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम नेता भोपाल पहुंचे.

  • #WATCH | Union Home Minister Amit Shah and BJP president JP Nadda arrive at Bhopal airport to attend the swearing-in ceremony.

    They were received by Union Minister Jyotiraditya Scindia, former Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan and CM-designate Mohan Yadav. pic.twitter.com/du7lIjHX9f

    — ANI (@ANI) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह भोपाल के मोतीलाल स्टेडियम में होने जा रहा है. शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे. पीएम मोदी, शाह और नड्डा की मौजूदगी देखते हुए मोतीलाल स्टेडियम में सुरक्षा की तमाम तैयारियां की गई हैं. एसपीजी के अधिकारियों ने भोपाल पहुंच कर तैयारियों का निरीक्षण किया.

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में तैयारियां हुई मुकम्मल

मोती लाल स्टेडियम में 3 हैलीपेड बनाए: मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के बाहर लाल परेड ग्राउंड पर तीन अलग-अलग हेलीपैड बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खास विमान से भोपाल के एयरपोर्ट पहुंचेंगे और उसके बाद एयरपोर्ट से लाल परेड ग्राउंड तक उन्हें हेलीकॉप्टर के द्वारा लाया जाएगा. यहां वीवीआइपी वाहन भी तैयार किए गए हैं. इसके अलावा निगमकर्मियों ने 24 घंटे मेहनत कर स्टेडियम को दुल्हन की सजाया है. इसके साथ ही कुछ अतिरिक्त बल भी अन्य जिलों से बुलवाया गया है. भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय द्वारा एक अन्य आदेश भी जारी किया गया है, जिसमें कार्यक्रम स्थल व उसके 5 किलोमीटर के दायरे में किसी भी तरह का फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

Also Read:

  • भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री @shivprakashbjp जी, प्रदेश के निवृतमान मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री @vdsharmabjp जी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री @HitanandSharma जी के साथ लाल परेड मैदान पहुंचकर, बुधवार 13 दिसंबर को हो… pic.twitter.com/yjRHYffCCV

    — Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था: शपथ ग्रहण समारोह में करीब 10000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है, इसके लिए मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बड़ा डोम बनाया जा रहा है. इसमें करीब 10 हजार लोग बैठ सकेंगे. कार्यक्रम में पीएम मोदी और योगी के शामिल होने की वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम यहां किया जा रहे हैं. इसके अलावा नगर निगम के अमले द्वारा मोती लाल मैदान और आसपास के रास्तों की साफ-सफाई की गई है. श्यामला हिल्स से लेकर लाल परेड तक के मार्ग पर डामरीकरण भी किया गया है.

शिवराज ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित, कलेक्टर, निगमायुक्त व अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि "मैं अभी कार्यवाहक मुख्यमंत्री हूं. इसलिए, सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें, यह सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है. समारोह भव्य होगा, इसमें किसी तरह की कोई कमी नहीं रहेगी.

मोहन यादव का बयान

भोपाल। नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव आज बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी शपथ ग्रहण करेंगे. राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण कार्यक्रम मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में दोपहर 11.30 बजे होगा. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा करीब एक दर्जन नेताओं को मंत्री पद की शपथ भी दिलाई जा सकती है. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित सीनीयर नेता शामिल होंगे. वहीं स्टेडियम में 10 हजार लोग मौजूद रहेंगे.

भाजपा नेता पहुंचे भोपाल

सबको साथ लेकर चलेंगे: भोपाल में शपथ ग्रहण समारोह से पहले, मध्य प्रदेश के मनोनीत सीएम मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ''पीएम मोदी भोपाल पहुंचने वाले हैं. मैं उनका स्वागत करने के लिए तैयार हूं. पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सभी मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री आ रहे हैं...यह एक ऐतिहासिक दिन है. हम सबको साथ लेकर चलेंगे. मध्य प्रदेश में विक्रमादित्या का शासन होगा.''

भोपाल पहुंचे पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यानाथ: आज मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव और मनोनीत उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री, यूपी के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम नेता भोपाल पहुंचे.

  • #WATCH | Union Home Minister Amit Shah and BJP president JP Nadda arrive at Bhopal airport to attend the swearing-in ceremony.

    They were received by Union Minister Jyotiraditya Scindia, former Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan and CM-designate Mohan Yadav. pic.twitter.com/du7lIjHX9f

    — ANI (@ANI) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह भोपाल के मोतीलाल स्टेडियम में होने जा रहा है. शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे. पीएम मोदी, शाह और नड्डा की मौजूदगी देखते हुए मोतीलाल स्टेडियम में सुरक्षा की तमाम तैयारियां की गई हैं. एसपीजी के अधिकारियों ने भोपाल पहुंच कर तैयारियों का निरीक्षण किया.

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में तैयारियां हुई मुकम्मल

मोती लाल स्टेडियम में 3 हैलीपेड बनाए: मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के बाहर लाल परेड ग्राउंड पर तीन अलग-अलग हेलीपैड बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खास विमान से भोपाल के एयरपोर्ट पहुंचेंगे और उसके बाद एयरपोर्ट से लाल परेड ग्राउंड तक उन्हें हेलीकॉप्टर के द्वारा लाया जाएगा. यहां वीवीआइपी वाहन भी तैयार किए गए हैं. इसके अलावा निगमकर्मियों ने 24 घंटे मेहनत कर स्टेडियम को दुल्हन की सजाया है. इसके साथ ही कुछ अतिरिक्त बल भी अन्य जिलों से बुलवाया गया है. भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय द्वारा एक अन्य आदेश भी जारी किया गया है, जिसमें कार्यक्रम स्थल व उसके 5 किलोमीटर के दायरे में किसी भी तरह का फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

Also Read:

  • भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री @shivprakashbjp जी, प्रदेश के निवृतमान मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री @vdsharmabjp जी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री @HitanandSharma जी के साथ लाल परेड मैदान पहुंचकर, बुधवार 13 दिसंबर को हो… pic.twitter.com/yjRHYffCCV

    — Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था: शपथ ग्रहण समारोह में करीब 10000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है, इसके लिए मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बड़ा डोम बनाया जा रहा है. इसमें करीब 10 हजार लोग बैठ सकेंगे. कार्यक्रम में पीएम मोदी और योगी के शामिल होने की वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम यहां किया जा रहे हैं. इसके अलावा नगर निगम के अमले द्वारा मोती लाल मैदान और आसपास के रास्तों की साफ-सफाई की गई है. श्यामला हिल्स से लेकर लाल परेड तक के मार्ग पर डामरीकरण भी किया गया है.

शिवराज ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित, कलेक्टर, निगमायुक्त व अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि "मैं अभी कार्यवाहक मुख्यमंत्री हूं. इसलिए, सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें, यह सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है. समारोह भव्य होगा, इसमें किसी तरह की कोई कमी नहीं रहेगी.

Last Updated : Dec 13, 2023, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.