ETV Bharat / bharat

MP News: बेटे के प्यार ने मां को किया सजीव, बनवाई हूबहू सिलिकान की मूर्ति, करते हैं रोज पूजा - मां की सिलिकान से बनी प्रतिमा

मां के गुजर जाने के बाद बेटे ने मां की सिलिकान की प्रतिमा बनवाई है. बेटे ने मां की इस मूर्ति को पूजा घर में विराजित किया है. मूर्ति इतनी सजीव लगती है कि मानों वो अभी जीवित हों.

मां की मूर्ति का श्रृगार करते हुए
मां की मूर्ति का श्रृगार करते हुए
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 8:44 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 8:51 PM IST

बेटे ने बनवाई मां की मूर्ति

कटनी। मां ईश्वर का दिया हुआ सबसे बड़ा उपहार है, प्यार की शुरुआत ही मां से होती है मां के आंचल में ही संपूर्ण संसार बसा है. कहते हैं दुनिया में मां के रिश्ते से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता. मां की ममता, लाड़ दुलार और प्यार के आगे सब कुछ फीका होता है. मां का साथ जब छूट जाता है तो वह बेहद पीड़ादायक होता है. मध्य प्रदेश के कटनी में मां और बेटे के प्रेम की अनूठी दास्तान सामने आई है. एक बेटे ने अपनी मां के दुनिया छोड़ जाने पर अनूठी मिसाल पेश की है. घर के मंदिर में जहां भगवान विराजे हैं उनके बगल में बेटे ने मां की सिलिकॉन की मूर्ति बनवा कर रखी है. पूरा परिवार पूजा आराधना के साथ ही ऐसा एहसास बनाए रखता हैं मानो उनकी मां दुनिया छोड़कर नहीं गई बल्कि घर पर उनके साथ हैं. अपनी मां को खोने के बाद आज भी जीवंत रखे हुए हैं.

कोरोना ने छीना मां: कटनी के आचार्य विनोवा भावे वार्ड राहुल बाग में रहने वाले सोनी परिवार में 2 मई 2021 का दिन उनके यहां काल बनकर आया. कोविड के कारण सावित्री सोनी पति सुरेश कुमार सोनी की अचानक तबियत बिगड़ी और उनके प्राण पखेरू उड़ गए. घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मां के निधन के बाद तीनों बेटे डॉ. गगन सोनी, आशीष सोनी, अभिषेक सोनी व बेटी रश्मि सोनी का हाल बेहाल हो गया. कई दिनों तक सभी गहरे सदमे में रहे. कुछ लोग तो दुख से उबर गए, लेकिन छोटा बेटा अभिषेक सोनी अपनी मां को खोने के बाद सुध-बुध खो बैठा और बिना मां के वह डिप्रेशन में चला गया. यह सबको मालूम था कि होनी को कोई नहीं टाल सकता, लेकिन मां उनकी आंखों से ओझल न हों, इसके लिए छोटे बेटे ने अनूठी पहल की.

silicon idol of mother
मां के साथ परिवार की सेल्फी

बैंगलोर से बनवाया मां की प्रतिमा: अभिषेक सोनी ने बताया कि मैं हमेशा मां की ही याद में खोया रहता था, क्योंकि मां के प्रति मेरा अटूट प्रेम था लगता था शायद मां कहीं से अवाज दे रही हैं, कहीं न कहीं दिख जाएगीं. ऐसा सोच-सोचकर डिप्रेशन में जाने लगा, फिर सोशल मीडिया में देखा तो पाया कि बैंगलोर में एक कलाकार श्रीधर मूर्ति हू-ब-हू लोगों के स्टैच्यू बना देते हैं. उनसे संपर्क किया तो उन्होंने मां की स्टैच्यु बनाने से मना कर दिया लेकिन मैं कई बार आग्रह करता रहा. फिर उन्होंने एक साल का समय लिया. 6 माह पहले मां की सिलिकॉन का स्टैच्यु बनाकर दिया.

silicon idol of mother
मां की मूर्ति का श्रृगार करते हुए

Also Read

हूबहू जीवंत प्रतिमा: अभिषेक सोनी ने बताया कि जब सिलिकॉन से बना मां का स्टैच्यु घर पहुंचा तो पिता सुरेश कुमार सोनी सहित सभी भाई व परिवार के अन्य सदस्य भौचक रह गए. पिता की आंखों में आंसू आ गए थे. सिलीकॉन का स्टैच्यु भी ऐसा बना है मानो मां जीवंत हो. अभिषेक बताते हैं कि मां की मूर्ति को हम लोगों ने घर के मंदिर के बगल में ही स्थापित किया. उनकी पोषाक और गहने भी बदलते हैं. इसमें पत्नी मोनिका सोनी, भाभी रेखा सोनी आदि मदद करती हैं. त्योहारों में हम लोग मां के साथ ही सेल्फी लेते हैं. जीवंत मां तो अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी प्रतिमा होने से मन को काफी तसल्ली मिलती है.

बेटे ने बनवाई मां की मूर्ति

कटनी। मां ईश्वर का दिया हुआ सबसे बड़ा उपहार है, प्यार की शुरुआत ही मां से होती है मां के आंचल में ही संपूर्ण संसार बसा है. कहते हैं दुनिया में मां के रिश्ते से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता. मां की ममता, लाड़ दुलार और प्यार के आगे सब कुछ फीका होता है. मां का साथ जब छूट जाता है तो वह बेहद पीड़ादायक होता है. मध्य प्रदेश के कटनी में मां और बेटे के प्रेम की अनूठी दास्तान सामने आई है. एक बेटे ने अपनी मां के दुनिया छोड़ जाने पर अनूठी मिसाल पेश की है. घर के मंदिर में जहां भगवान विराजे हैं उनके बगल में बेटे ने मां की सिलिकॉन की मूर्ति बनवा कर रखी है. पूरा परिवार पूजा आराधना के साथ ही ऐसा एहसास बनाए रखता हैं मानो उनकी मां दुनिया छोड़कर नहीं गई बल्कि घर पर उनके साथ हैं. अपनी मां को खोने के बाद आज भी जीवंत रखे हुए हैं.

कोरोना ने छीना मां: कटनी के आचार्य विनोवा भावे वार्ड राहुल बाग में रहने वाले सोनी परिवार में 2 मई 2021 का दिन उनके यहां काल बनकर आया. कोविड के कारण सावित्री सोनी पति सुरेश कुमार सोनी की अचानक तबियत बिगड़ी और उनके प्राण पखेरू उड़ गए. घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मां के निधन के बाद तीनों बेटे डॉ. गगन सोनी, आशीष सोनी, अभिषेक सोनी व बेटी रश्मि सोनी का हाल बेहाल हो गया. कई दिनों तक सभी गहरे सदमे में रहे. कुछ लोग तो दुख से उबर गए, लेकिन छोटा बेटा अभिषेक सोनी अपनी मां को खोने के बाद सुध-बुध खो बैठा और बिना मां के वह डिप्रेशन में चला गया. यह सबको मालूम था कि होनी को कोई नहीं टाल सकता, लेकिन मां उनकी आंखों से ओझल न हों, इसके लिए छोटे बेटे ने अनूठी पहल की.

silicon idol of mother
मां के साथ परिवार की सेल्फी

बैंगलोर से बनवाया मां की प्रतिमा: अभिषेक सोनी ने बताया कि मैं हमेशा मां की ही याद में खोया रहता था, क्योंकि मां के प्रति मेरा अटूट प्रेम था लगता था शायद मां कहीं से अवाज दे रही हैं, कहीं न कहीं दिख जाएगीं. ऐसा सोच-सोचकर डिप्रेशन में जाने लगा, फिर सोशल मीडिया में देखा तो पाया कि बैंगलोर में एक कलाकार श्रीधर मूर्ति हू-ब-हू लोगों के स्टैच्यू बना देते हैं. उनसे संपर्क किया तो उन्होंने मां की स्टैच्यु बनाने से मना कर दिया लेकिन मैं कई बार आग्रह करता रहा. फिर उन्होंने एक साल का समय लिया. 6 माह पहले मां की सिलिकॉन का स्टैच्यु बनाकर दिया.

silicon idol of mother
मां की मूर्ति का श्रृगार करते हुए

Also Read

हूबहू जीवंत प्रतिमा: अभिषेक सोनी ने बताया कि जब सिलिकॉन से बना मां का स्टैच्यु घर पहुंचा तो पिता सुरेश कुमार सोनी सहित सभी भाई व परिवार के अन्य सदस्य भौचक रह गए. पिता की आंखों में आंसू आ गए थे. सिलीकॉन का स्टैच्यु भी ऐसा बना है मानो मां जीवंत हो. अभिषेक बताते हैं कि मां की मूर्ति को हम लोगों ने घर के मंदिर के बगल में ही स्थापित किया. उनकी पोषाक और गहने भी बदलते हैं. इसमें पत्नी मोनिका सोनी, भाभी रेखा सोनी आदि मदद करती हैं. त्योहारों में हम लोग मां के साथ ही सेल्फी लेते हैं. जीवंत मां तो अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी प्रतिमा होने से मन को काफी तसल्ली मिलती है.

Last Updated : Jun 23, 2023, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.