ETV Bharat / bharat

MP: गाय ने एक साथ 3 बछड़ों को दिया जन्म, देखने वालों का लगा हुजूम - शिवपुरी की गाय व बछड़ा पूरी तरह स्वस्थ है

एमपी में एक गांव में एक गाय ने एक साथ तीन बछड़ो को जन्म दिया है. गाय व बछड़ो को देखने वालों का गांव में लगा हुजूम लगा हुआ है. गाय व बछड़े पूरी तरह स्वस्थ हैं.

Cow gave birth to three calves in shivpuri
गाय ने एक साथ 3 बछड़ों को दिया जन्म
author img

By

Published : May 13, 2023, 9:57 PM IST

गाय ने एक साथ 3 बछड़ों को दिया जन्म

शिवपुरी। एक गाय ने एक नहीं, दो नहीं बल्की एक साथ तीन बछड़ों को जन्म दिया है. गाय व तीनों बछड़े स्वस्थ हैं. मामला कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामगढ़ गांव का है. जैसे ही यह खबर गांव सहित आसपास के क्षेत्र में फैली तो लोग गाय और बछड़े को देखने आने लगे. किसान ने बताया कि गाय और उसके जन्में तीनों बछड़ो का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराया है. डॉक्टर ने गाय व बछड़ों को पूर्णता स्वस्थ बताया है. किसान ने कहा कि उसे खुशी है कि उसकी गाय ने एक साथ 3 बछड़ो को जन्म दिया है.

गाय ने पहले 2 फिर 3 बछड़ों को दिया जन्म: रामगढ़ निवासी शील कुमार यादव ने बताया कि मैं छोटा सा किसान हूं थोड़ी बहुत जमीन है और अपने घर पर जानवरों को पाल कर और दूध बेच कर उनसे अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं. मेरे घर पर भैंस गाय मिलाकर लगभग एक दर्जन जानवर हैं. जिन की सेवा में मेरी पत्नी व मेरे बच्चे मिलकर करते हैं. जिससे अपना परिवार का भरण पोषण कर पाता हूं. किसान ने बताया कि उसकी 6 साल की गाय ने शुक्रवार की शाम को पहले 2 बछड़ो को जन्म दिया, इसके लगभग 2 घंटे बाद फिर एक बछड़े को और जन्म दे दिया. तीनों बछड़ो के पैदा होने के बाद किसान और परिजन संशय में पड़ गए कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि यह गाय ने एक साथ 3 बछड़ो को जन्म दिया हो. किसान ने बताया कि अधिकतर सुनने में आता है कि एक या उससे अधिक दो गाय ने बछड़ो को जन्म दिया पर मेरी गाय ने एक साथ तीन बछड़ो को जन्म दिया है.

  1. 30 हजार की सैलरी वाली करोड़ों की अधिकारी सस्पेंड, फार्म हाउस में 125 कुत्ते और गिर गाय, हेमा मीड़ा की लग्जरी लाइफ
  2. ग्वालियर नगर निगम की नई पहल, कुत्ता-बिल्लियों का भी होगा रजिस्ट्रेशन

तीनों बछड़े हैं स्वस्थ: इस पूरे मामले में पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉक्टर एमसी तमोरी ने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं बहुत ही कम सामने आती है ऐसे केस बहुत ही रियर होते हैं. अमूमन गाय 2 बछड़ो को जन्म दे सकती है लेकिन तीन बच्चों को एक साथ जन्म देने वाली घटना है बहुत ही कम सामने आती है ऐसी स्थिति में अगर गाय तीन बच्चों को जन्म देती है तो उस स्थिति में तीसरे बछड़े के बचने की बहुत ही कम संभावना रहती है लेकिन रामगढ़ में जन्म देने वाली गाय व उसके तीनों बछड़े स्वस्थ है.

गाय ने एक साथ 3 बछड़ों को दिया जन्म

शिवपुरी। एक गाय ने एक नहीं, दो नहीं बल्की एक साथ तीन बछड़ों को जन्म दिया है. गाय व तीनों बछड़े स्वस्थ हैं. मामला कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामगढ़ गांव का है. जैसे ही यह खबर गांव सहित आसपास के क्षेत्र में फैली तो लोग गाय और बछड़े को देखने आने लगे. किसान ने बताया कि गाय और उसके जन्में तीनों बछड़ो का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराया है. डॉक्टर ने गाय व बछड़ों को पूर्णता स्वस्थ बताया है. किसान ने कहा कि उसे खुशी है कि उसकी गाय ने एक साथ 3 बछड़ो को जन्म दिया है.

गाय ने पहले 2 फिर 3 बछड़ों को दिया जन्म: रामगढ़ निवासी शील कुमार यादव ने बताया कि मैं छोटा सा किसान हूं थोड़ी बहुत जमीन है और अपने घर पर जानवरों को पाल कर और दूध बेच कर उनसे अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं. मेरे घर पर भैंस गाय मिलाकर लगभग एक दर्जन जानवर हैं. जिन की सेवा में मेरी पत्नी व मेरे बच्चे मिलकर करते हैं. जिससे अपना परिवार का भरण पोषण कर पाता हूं. किसान ने बताया कि उसकी 6 साल की गाय ने शुक्रवार की शाम को पहले 2 बछड़ो को जन्म दिया, इसके लगभग 2 घंटे बाद फिर एक बछड़े को और जन्म दे दिया. तीनों बछड़ो के पैदा होने के बाद किसान और परिजन संशय में पड़ गए कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि यह गाय ने एक साथ 3 बछड़ो को जन्म दिया हो. किसान ने बताया कि अधिकतर सुनने में आता है कि एक या उससे अधिक दो गाय ने बछड़ो को जन्म दिया पर मेरी गाय ने एक साथ तीन बछड़ो को जन्म दिया है.

  1. 30 हजार की सैलरी वाली करोड़ों की अधिकारी सस्पेंड, फार्म हाउस में 125 कुत्ते और गिर गाय, हेमा मीड़ा की लग्जरी लाइफ
  2. ग्वालियर नगर निगम की नई पहल, कुत्ता-बिल्लियों का भी होगा रजिस्ट्रेशन

तीनों बछड़े हैं स्वस्थ: इस पूरे मामले में पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉक्टर एमसी तमोरी ने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं बहुत ही कम सामने आती है ऐसे केस बहुत ही रियर होते हैं. अमूमन गाय 2 बछड़ो को जन्म दे सकती है लेकिन तीन बच्चों को एक साथ जन्म देने वाली घटना है बहुत ही कम सामने आती है ऐसी स्थिति में अगर गाय तीन बच्चों को जन्म देती है तो उस स्थिति में तीसरे बछड़े के बचने की बहुत ही कम संभावना रहती है लेकिन रामगढ़ में जन्म देने वाली गाय व उसके तीनों बछड़े स्वस्थ है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.