ETV Bharat / bharat

हौसले को सलाम! दोनों हाथ नहीं फिर भी चौके-छक्के लगाता है बृजेश, MPPSC एग्जाम भी किया क्वालिफाई

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक दिव्यांग ने अपने हौसले और जुनून से जीवन की पूरी कहानी को पलट कर रख दिया है. युवक ने एक हादसे में अपने दोनों हाथ और एक आंख गवां दी. लेकिन इसके बाद भी अपने जीवन में हार नहीं मानी. अक्सर ऐसे हादसे के बाद लोग पूरी तरह हताश और निराश हो जाते हैं. लेकिन इस दिव्यांग युवक ने वो सारे काम किए जो एक सामान्य व्यक्ति कर सकता है.

Gwalior divyang Brijesh Atal lost hands
दिव्यांग बृजेश अटल
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 4:24 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 5:54 PM IST

दिव्यांग बृजेश अटल के हौसले की कहानी

ग्वालियर। शहर से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर डबरा तहसील के गांव माधोपुर के रहने वाले एक दिव्यांग युवक बृजेश अटल ने एक हादसे में दोनों हाथ और एक आंख खो दिया था. हादसे के बाद उसके परिवारजनों ने यह सोच लिया था कि अब बच्चे की जीवन पूरी तरह थम गई है. वो न कुछ कर पाएगा और ना ही जिंदगी में आगे बढ़ सकेगा. लेकिन दिव्यांग बृजेश अटल ने अपनी सोच, जुनून और हौसले से पूरी जिंदगी की बाजी को ही पलट दिया. अपनी जिद और जुनून के आगे दिव्यांग बृजेश अटल वह सब काम करता है जो एक सामान्य व्यक्ति कर सकता है. बृजेश छोटे-छोटे बच्चों को कोचिंग पढ़ाता है और अपने परिवार का भरण पोषण करता है. खास बात यह है कि दिव्यांग अटल MPPSC Pre-Exam भी क्वालीफाई कर चुका है. भले ही एक हादसे में इस लड़के ने अपने दोनों हाथ गंवा दिए, लेकिन वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट की पिच पर चौके-छक्के लगाता है. गांव की पगडंडियों पर फर्राटे से साइकिल और मोटरसाइकिल दौड़ाता है. इसके साथ ही बृजेश लैपटॉप और मोबाइल को इस तरीके से चलता है जैसे कोई सामान्य व्यक्ति चला रहा हो. खास बात यह है कि वह अपनी मां के साथ खेत में भी उनका हाथ बंटाता है.

कमजोरी को बनाई ताकत: दिव्यांग बृजेश अटल के परिवार में उसकी मां और 1 भाई और 1 बहन हैं. बीमारी के चलते कुछ साल पहले पिता का निधन हो चुका है, इसलिए मां की देखरेख और परिवार की जिम्मेदारी भी दिव्यांग बृजेश की हाथों में है. बृजेश ने बताया कि ''साल 2005 में गांव में आई एक बारात में चल रहे पटाखों को जब पत्थर से फोड़ना चाहा तो धमाके में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बाद इलाज के दौरान डॉक्टरों को उसके दोनों हाथ काटने पड़े और उसने अपनी एक आंख भी गंवा दी.'' बृजेश ने बताया कि इस हादसे के बाद वह पूरी तरह टूट गया. लेकिन अपनी जिद और जुनून के आगे बृजेश ने इस विकलांगता को अपनी कमजोरी नहीं बल्कि ताकत बनाया और फिर उसने अपने आपको आम युवाओं की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया. नतीजा यह रहा कि जब बृजेश ने दसवीं की परीक्षा पास की तो उसमें 63% और हायर सेकेंडरी में 77% से उत्तीर्ण हुआ. उसने यह साबित कर दिया कि इंसान सिर्फ अपने जुनून और जज्बे से कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है. बृजेश यहीं नहीं रुका बल्कि उसने BSC फिर MA और BEd भी अच्छे अंकों से पास किया.

कोचिंग पढ़ाकर उठाता है घर का खर्च: बृजेश अपने बल और बुद्धि के कारण पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहा. यही कारण है कि बृजेश ने अभी हाल में ही एमपी पीएससी के एग्जाम को क्वालीफाई किया है. दोनों हाथ गंवाने के बावजूद उसने अपने हौसले में कोई कमी नहीं आने दी. बृजेश का कहना है कि ''उसका सपना है कि वह सिविल सेवा के जरिए एक अच्छा अधिकारी बने और इसके लिए लगातार प्रयासरत है. वह अपनी विकलांगता को अपने परिवार पर बोझ नहीं बनाना चाहता.'' यही कारण है कि वह अपने सारे दैनिक कार्य खुद करता है. छोटे बच्चों को कोचिंग पढ़ा कर अपनी पढ़ाई का खर्चा उठाता है. बृजेश कटे हाथों से पेंसिल पकड़कर लिखता है तो ऐसा लगता है कि जैसे कोई सामान्य व्यक्ति लिख रहा है.

Also Read: इस खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

क्रिकेट खेलने में विराट कोहली से कम नहीं: बृजेश गांव के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलता है. पिच पर बल्ला पकड़े वह इस तरीके से शॉट मारता है कि लोग देखते ही रह जाते हैं. क्रिकेट की पिच पर चौके छक्के लगाने के साथ ही हाल ही में सतना में हुए मध्य प्रदेश की टीम के चयन के लिए भी वह गया था. दिव्यांग बृजेश को जब आप मोटरसाइकिल या साइकिल चलाते हुए देखेंगे तो आश्चर्यचकित रह जाएंगे. जिस युवक के दोनों हाथ और एक आंख नहीं है वह मोटरसाइकिल और साइकिल चलाता है.

मां को उम्मीद-एक दिन बनेगा बड़ा अधिकारी: दिव्यांग बृजेश की मां गिरजा बाई का कहना है कि ''जब बृजेश के साथ यह हादसा हुआ तो पूरा परिवार टूट गया था. हमने उम्मीदें छोड़ दी थीं कि यह कुछ कर पाएगा. लेकिन बृजेश कि जिद और जुनून के आगे सारी मुश्किलें हार गईं और वो जीत गया. बृजेश अब अपनी पढ़ाई में पूरी तरह से मन लगाए हुए हैं और उम्मीद है कि एक दिन अधिकारी बनने के ख्वाब को भी जरुर पूरा करेगा. देश की सेवा के साथ-साथ पूरे परिवार की अच्छी तरीके से देखभाल करेगा.'' बृजेश के हौसले को देखकर यह कम से कम उन लोगों को सबक जरुर लेना चाहिए जो राह की छोटी-छोटी मुश्किलों में हौसला हार जाते हैं.

दिव्यांग बृजेश अटल के हौसले की कहानी

ग्वालियर। शहर से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर डबरा तहसील के गांव माधोपुर के रहने वाले एक दिव्यांग युवक बृजेश अटल ने एक हादसे में दोनों हाथ और एक आंख खो दिया था. हादसे के बाद उसके परिवारजनों ने यह सोच लिया था कि अब बच्चे की जीवन पूरी तरह थम गई है. वो न कुछ कर पाएगा और ना ही जिंदगी में आगे बढ़ सकेगा. लेकिन दिव्यांग बृजेश अटल ने अपनी सोच, जुनून और हौसले से पूरी जिंदगी की बाजी को ही पलट दिया. अपनी जिद और जुनून के आगे दिव्यांग बृजेश अटल वह सब काम करता है जो एक सामान्य व्यक्ति कर सकता है. बृजेश छोटे-छोटे बच्चों को कोचिंग पढ़ाता है और अपने परिवार का भरण पोषण करता है. खास बात यह है कि दिव्यांग अटल MPPSC Pre-Exam भी क्वालीफाई कर चुका है. भले ही एक हादसे में इस लड़के ने अपने दोनों हाथ गंवा दिए, लेकिन वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट की पिच पर चौके-छक्के लगाता है. गांव की पगडंडियों पर फर्राटे से साइकिल और मोटरसाइकिल दौड़ाता है. इसके साथ ही बृजेश लैपटॉप और मोबाइल को इस तरीके से चलता है जैसे कोई सामान्य व्यक्ति चला रहा हो. खास बात यह है कि वह अपनी मां के साथ खेत में भी उनका हाथ बंटाता है.

कमजोरी को बनाई ताकत: दिव्यांग बृजेश अटल के परिवार में उसकी मां और 1 भाई और 1 बहन हैं. बीमारी के चलते कुछ साल पहले पिता का निधन हो चुका है, इसलिए मां की देखरेख और परिवार की जिम्मेदारी भी दिव्यांग बृजेश की हाथों में है. बृजेश ने बताया कि ''साल 2005 में गांव में आई एक बारात में चल रहे पटाखों को जब पत्थर से फोड़ना चाहा तो धमाके में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बाद इलाज के दौरान डॉक्टरों को उसके दोनों हाथ काटने पड़े और उसने अपनी एक आंख भी गंवा दी.'' बृजेश ने बताया कि इस हादसे के बाद वह पूरी तरह टूट गया. लेकिन अपनी जिद और जुनून के आगे बृजेश ने इस विकलांगता को अपनी कमजोरी नहीं बल्कि ताकत बनाया और फिर उसने अपने आपको आम युवाओं की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया. नतीजा यह रहा कि जब बृजेश ने दसवीं की परीक्षा पास की तो उसमें 63% और हायर सेकेंडरी में 77% से उत्तीर्ण हुआ. उसने यह साबित कर दिया कि इंसान सिर्फ अपने जुनून और जज्बे से कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है. बृजेश यहीं नहीं रुका बल्कि उसने BSC फिर MA और BEd भी अच्छे अंकों से पास किया.

कोचिंग पढ़ाकर उठाता है घर का खर्च: बृजेश अपने बल और बुद्धि के कारण पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहा. यही कारण है कि बृजेश ने अभी हाल में ही एमपी पीएससी के एग्जाम को क्वालीफाई किया है. दोनों हाथ गंवाने के बावजूद उसने अपने हौसले में कोई कमी नहीं आने दी. बृजेश का कहना है कि ''उसका सपना है कि वह सिविल सेवा के जरिए एक अच्छा अधिकारी बने और इसके लिए लगातार प्रयासरत है. वह अपनी विकलांगता को अपने परिवार पर बोझ नहीं बनाना चाहता.'' यही कारण है कि वह अपने सारे दैनिक कार्य खुद करता है. छोटे बच्चों को कोचिंग पढ़ा कर अपनी पढ़ाई का खर्चा उठाता है. बृजेश कटे हाथों से पेंसिल पकड़कर लिखता है तो ऐसा लगता है कि जैसे कोई सामान्य व्यक्ति लिख रहा है.

Also Read: इस खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

क्रिकेट खेलने में विराट कोहली से कम नहीं: बृजेश गांव के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलता है. पिच पर बल्ला पकड़े वह इस तरीके से शॉट मारता है कि लोग देखते ही रह जाते हैं. क्रिकेट की पिच पर चौके छक्के लगाने के साथ ही हाल ही में सतना में हुए मध्य प्रदेश की टीम के चयन के लिए भी वह गया था. दिव्यांग बृजेश को जब आप मोटरसाइकिल या साइकिल चलाते हुए देखेंगे तो आश्चर्यचकित रह जाएंगे. जिस युवक के दोनों हाथ और एक आंख नहीं है वह मोटरसाइकिल और साइकिल चलाता है.

मां को उम्मीद-एक दिन बनेगा बड़ा अधिकारी: दिव्यांग बृजेश की मां गिरजा बाई का कहना है कि ''जब बृजेश के साथ यह हादसा हुआ तो पूरा परिवार टूट गया था. हमने उम्मीदें छोड़ दी थीं कि यह कुछ कर पाएगा. लेकिन बृजेश कि जिद और जुनून के आगे सारी मुश्किलें हार गईं और वो जीत गया. बृजेश अब अपनी पढ़ाई में पूरी तरह से मन लगाए हुए हैं और उम्मीद है कि एक दिन अधिकारी बनने के ख्वाब को भी जरुर पूरा करेगा. देश की सेवा के साथ-साथ पूरे परिवार की अच्छी तरीके से देखभाल करेगा.'' बृजेश के हौसले को देखकर यह कम से कम उन लोगों को सबक जरुर लेना चाहिए जो राह की छोटी-छोटी मुश्किलों में हौसला हार जाते हैं.

Last Updated : Apr 8, 2023, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.