भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही अभी मतदान और नतीजे न आए हों, लेकिन सीएम पद को लेकर कई दावेदार दिखाई देने लगे हैं. कांग्रेस में दावेदार के रूप में एक अकेला कमलनाथ का नाम है, लेकिन केन्द्रीय मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारे जाने के बाद उनके नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय, नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल... किसकी कितनी दावेदारी मजबूत है. यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन संपत्ति के मामले में कमलनाथ सभी दावेदारों पर भारी हैं.
कमलनाथ ने जितनी संपत्ति घोषित की है, उतनी मुख्यमंत्री शिवराज सहित केन्द्रीय मंत्रियों की कुल संपत्ति भी नहीं है. हालांकि सभी नेता करोड़पति हैं, लेकिन सभी कर्जदार भी हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान 2 लाख 14 हजार रुपए के सहकारी बैंक के देनदार हैं. वहीं एक केन्द्रीय मंत्री की पत्नी के हाथ में न एक पैसा है और न जमीन का एक टुकड़ा.
शिवराज सहकारी बैंक के कर्जदार, कर्ज सिर्फ 2 लाख: मध्य प्रदेश के करीब 15 सालों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कुल संपत्ति 8.62 करोड़ रुपए है. हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से ज्यादा संपत्ति उनकी पत्नी साधना सिंह के पास है. हालांकि दोनों पर ही बैंक का कर्ज भी है. शिवराज सिंह चौहान पर विदिशा के सहकारी बैंक का 2 लाख 14 हजार रुपए और पत्नी साधना सिंह पर होम लोन सहित 34 लाख का कर्ज है. शिवराज के पास 1 लाख 10 हजार रुपए, जबकि पत्नी के पास 1 लाख 15 हजार रुपए की नगदी है.
कुल चल संपत्ति - 2 करोड़ 20 लाख:
सीएम शिवराज सिंह चौहान: तीन अलग-अलग खातों में 92 लाख रुपए से ज्यादा नगद जमा है. उनके पास 6 लाख रुपए कीमत की 96 ग्राम सोने की ज्वेलरी, रिवाल्वर है. कुल चल संपत्ति 1 करोड़ 11 लाख रुपए की है.
पत्नी साधना सिंह: करीबन 71 लाख रुपए से ज्यादा की नगदी बैंकों में जमा है. 535 ग्राम सोने की ज्वेलरी इसकी कीमत 34 लाख रुपए सहित कुल चल संपत्ति 1 करोड़ रुपए है.
कुल अचल संपत्ति: 6.42 करोड़ रुपए
शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा पत्र में जैत, बैस, ढोलखेडी में खेती की जमीन कीमत 1 करोड़ 59 लाख रुपए, विदिशा, जैत में मकान बताया गया है. वहीं पत्नी साधना सिंह ने 4 करोड़ 32 लाख रुपए कीमत की अचल संपत्ति बताई है. इसमें भोपाल के अरेरा कॉलोनी में मकान, दो वेयरहाउस, तीन ग्रीन हाउस, पॉलीहाउस, 12 एकड] खेती की सिंचित जमीन शामिल है.
पूर्व मुख्यमंत्री की करोड़ों की संपत्ति, फिर भी बैंक के कर्जदार: मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री पद के दावेदार कमलनाथ संपत्ति के मामले में सभी पर भारी हैं. अपने घोषणापत्र में कमलनाथ और उनकी पत्नी अलकानाथ 154.88 करोड़ की संपत्ति की मालिक हैं. कमलनाथ के पास कुल 53.22 करोड़ की चल संपत्ति. 3.30 लाख रुपए कैश, पत्नी अलका नाथ के पास 30 हजार 245 रुपए कैश हैं. पिछले 5 साल में कमलनाथ की संपत्ति में 30 करोड़ का इजाफा हुआ है. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपनी संपत्ति 206.90 करोड़ बताई थी, वहीं 209 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी संपत्ति 124.85 करोड़ रुपए की बताई, जबकि इस चुनाव में उनकी संपत्ति 154.83 करोड़ बताई गई है. हालांकि कमलनाथ बैंक के कर्जदार भी हैं. उन पर कुल 12 लाख रुपए का कर्ज है.
कमलनाथ की संपत्ति
कुल संपत्ति: 154.88 करोड़
कुल चल संपत्ति: 53.22 करोड़, कमलनाथ - 7.13 करोड, पत्नी अलकानाथ - 45.95 करोड़.
कमलनाथ के पास 300 ग्राम सोने की ज्वेलरी, कीमत 16.60 लाख रुपए.
पत्नी अलकानाथ के पास 1039 ग्राम सोने की ज्योरी, 2248 कैरेट डायमंड एंड स्टोन ज्वेलरी, कीमत 3.33 करोड़ रुपए.
अचल संपत्ति: परिवार की कंपनी के नाम छिंदवाड़ा में 28 हेक्टेयर भूमि, जिसकी मौजूदा कीमत 29.41 करोड़. दिल्ली में मकान, जमीन कुल कीमत 64.45 करोड़ रुपए. पत्नी के नाम 16.56 करोड़ की अचल संपत्ति.
प्रहलाद पटेल से ज्यादा उनकी पत्नी की संपत्ति:नरसिंहपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से ज्यादा उनकी पत्नी पुपलता पटेल धनी हैं. प्रहलाद पटेल के पास कुल चल संपत्ति 86 लाख रुपए है, जबकि उनके पत्नी की कुल चल संपत्ति 1.36 करोड़ की है. अचल संपत्ति के मामले में भी पत्नी प्रहलाद पटेल पर भारी हैं. प्रहलाद पटेल ने चुनावी घोषणा पत्र में अपनी कुल संपत्ति 8.92 करोड़ रुपए बताई है. हालांकि केन्द्रीय मंत्री बैंक के कर्जदार हैं. उन पर केन्द्रीय बैंक का 1.41 करोड़ रुपए का कर्जा है.
कुल संपत्ति: 8.92 करोड़
कुल चल संपत्ति: 2.22 करोड़.
प्रहलाद पटेल: नगदी एक लाख रुपए. खाते में 6.03 लाख, उनके पास 120 ग्रामी की चैन, अंगूठी, मेड इन जर्मनी रिवाल्वर, 12 बोर गन है. उनकी कुल चल संपत्ति 86 लाख रुपए है, जबकि पत्नी पुपलता पटेल के पास 50 हजार नगदी, खाते में 6.42 लाख रुपए, 15 तोले सोने की ज्वेलरी कीमत 63 लाख रुपए सहित कुल 1.36 करोड़ की चल संपत्ति.
कुल अचल संपत्ति: 6.70 करोड़
प्रहलाद पटेल के पास छिंदवाड़ा में जमीन सहित कुल 2.70 करोड़ की अचल संपत्ति, जबकि पत्नी के नाम 4 करोड़ की अचल संपत्ति.
कर्जा: पति-पत्नी पर 1.41 करोड़ का बैंक का कर्जा
केन्द्रीय मंत्री की पत्नी के हाथ में रुपए भी नहीं: केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को बीजेपी ने मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. नरेन्द्र सिंह तोमर ने शपथ पत्र में अपनी कुल संपत्ति 2.74 करोड़ की दर्शाई है. नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया है कि "उनकी पत्नी के पास न तो एक रुपए की नगदी है और न ही जमीन का एक टुकड़ा उनके नाम है. केन्द्रीय मंत्री का आय का जरिया मंत्री के तौर पर मिलने वाला मानदेय और बैंक से प्राप्त होने वाला ब्याज है. 2022-23 में आयकर विवरण में उन्होंने अपनी आय 19 लाख 95 हजार रुपए बताई है. तोमर पर 24.97 लाख रुपए का बैंक का बकाया है.
कुल चल संपत्ति: 1.34 करोड़
नरेन्द्र सिंह तोमर के पास कुल नगदी 1 लाख 25 हजार. 35 ग्राम वजन की ज्वेलरी कीमत 1.75 लाख, राईफल, एक रिवॉल्वर और बैंक खातों में जमा सहित 99 लाख 97 हजार की चल संपत्ति. पत्नी किरन तोमर के पास नगदी नहीं. 150 ग्राम सोने की ज्वेलरी कीमत 7 लाख 50 हजार और बैंक में नगदी सहित कुल 34 लाख 44 हजार रुपए की चल संपत्ति.
कुल अचल संपत्ति: 1.40 करोड़
नरेन्द्र सिंह तोमर की पत्नी किरन तोमर के नाम जमीन नहीं है. जबकि नरेन्द्र सिंह तोमर के पास ग्राम बहरावली, राजौधा में खेती की जमीन, ग्वालियर में मकान, भोपाल में मकान कुल कीमत 1.40 करोड रुपए.
केन्द्रीय मंत्री का बैंक का 24.97 लाख का लोन बकाया है.
कैलाश विजयवर्गीय ज्वेलरी के शौकीन, उनके पास है 13 लाख की ज्वेलरी: इंदौर की विधानसभा एक से चुनाव मैदान में उतरे बीजेपी के राश्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की संपत्ति साढ़े 14 करोड़ की है. हालांकि उनके पास नगदी के रूप में सिर्फ 94 हजार रुपए ही है. कैलाश विजयवर्गीय 42 लाख रुपए के कर्जदार भी हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने अपने शपथ पत्र में अपनी आय का जरिया पेंशन, ब्याज और किराए को बताया है. उन्होंने साल 2022-23 में आयकर विवरण में 8 लाख 25 हजार रुपए बताई है.
कुल चल संपत्ति: 1.62 करोड़ रुपए
कैलाश विजयवर्गीय: हाथ में नगदी 94 हजार, बैंक खातों में 22.67 लाख, 13 लाख कीमत की ज्वेलरी. पत्नी के पास 39 लाख रुपए कीमत की ज्वेलरी, बैंक खातों में 10 लाख 63 हजार, कंपनियों में शेयर, बंधपत्र के रूप में 35.78 लाख रुपए.
कुल अचल संपत्ति: 12.96 करोड़ रुपए
कैलाश विजयवर्गीय के पास अचल संपत्ति के रूप में इंदौर में 2 मकान हैं. इसका बाजार मूल्य 2 करोड़ 76 लाख रुपए है. वहीं पत्नी के पास इंदौर में 17 हजार स्क्वायर फीट का प्लॉट है. इसकी कीमत 10 करोड़ रुपए है.
कैलाश विजयवर्गीय पर बैंकों का 42 लाख रुपए का कर्ज है.