ETV Bharat / bharat

Principal Beats Student: प्रिंसिपल बना हैवान! मामूली बात पर छात्रा के बाल खींचे, डंडों से की पिटाई, शरीर पर आई चोटें, वजह कर देगी हैरान - एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल दतिया

Principal Beats Student in datia: मध्य प्रदेश के दतिया जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने मामूली बात पर पांचवी क्लास की छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी. दरअसल स्कूल में प्रिंसिपल की चचेरी बहन भी पढ़ती है. चचेरी बहन से छात्रा का झगड़ा हो गया था. जिससे नाराज होकर प्रिंसिपल ने छात्रा पर क्रूरता से पीटा. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Principal Beats Student in datia
दतिया में प्रिंसिपल ने छात्रा की पिटाई की
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 5:46 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 6:07 PM IST

दतिया में प्रिंसिपल ने छात्रा की पिटाई की

दतिया। इंदरगढ़ कस्बे के एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल (Excellence Public School Datia) में पढ़ने वाली कक्षा पांचवी की छात्रा के साथ स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश कुशवाहा ने मारपीट कर दी. छात्रा के परिजनों का आरोप है कि ''प्रिंसिपल मुकेश ने पहले तो बाल पकड़कर उसे खींचा फिर डंडे से पिटाई कर दी. छात्रा के शरीर पर चोटों के कई निशान हैं.'' परिजनों ने आरोपी प्रिंसिपल से बच्ची के साथ मारपीट करने का कारण पूछा तो वह उन्हें भी जान से मारने की धमकी देने लगा. बच्ची से मारपीट की यह घटना शुक्रवार की दोपहर की है. मामले में पुलिस ने छात्रा की मां विनीता कुशवाहा की शिकायत पर प्रिंसिपल के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी फिलहाल फरार है.

प्रिंसिपल की बहन से हुई थी बच्ची की लड़ाई: बच्ची का दोष सिर्फ इतना था कि किसी बात को लेकर उसकी प्रिंसिपल की चचेरी बहन से लड़ाई हो गई थी. यह बात प्रिंसिपल को नागवार गुजरी और उसने मासूम की धुनाई कर डाली. मासूम पीड़िता ने बताया कि ''प्रिंसिपल सर की चाचा की बेटी उससे झगड़ा कर रही थी तो वह भी लड़ गई. इसी बात को लेकर प्रिंसिपल मुकेश कुशवाहा ने उसके साथ मारपीट कर दी.''

Principal Beats Student in datia
पिटाई से छात्रा के शरीर पर आई चोटें

Also Read:

प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज: दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे में एक निजी स्कूल के शिक्षक ने कक्षा 5 वीं में पड़ने वाली छात्रा की बेरहमी से पिटाई की है. स्कूल के प्रिंसिपल ने मासूम छात्रा को इतना पीटा कि उसके बदन पर स्पष्ट रूप से पिटाई के निशान दिखाई दे रहे हैं. छात्रा के परिजनों ने इंदरगढ़ थाने में विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुशवाहा के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि ''पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.''

दतिया में प्रिंसिपल ने छात्रा की पिटाई की

दतिया। इंदरगढ़ कस्बे के एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल (Excellence Public School Datia) में पढ़ने वाली कक्षा पांचवी की छात्रा के साथ स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश कुशवाहा ने मारपीट कर दी. छात्रा के परिजनों का आरोप है कि ''प्रिंसिपल मुकेश ने पहले तो बाल पकड़कर उसे खींचा फिर डंडे से पिटाई कर दी. छात्रा के शरीर पर चोटों के कई निशान हैं.'' परिजनों ने आरोपी प्रिंसिपल से बच्ची के साथ मारपीट करने का कारण पूछा तो वह उन्हें भी जान से मारने की धमकी देने लगा. बच्ची से मारपीट की यह घटना शुक्रवार की दोपहर की है. मामले में पुलिस ने छात्रा की मां विनीता कुशवाहा की शिकायत पर प्रिंसिपल के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी फिलहाल फरार है.

प्रिंसिपल की बहन से हुई थी बच्ची की लड़ाई: बच्ची का दोष सिर्फ इतना था कि किसी बात को लेकर उसकी प्रिंसिपल की चचेरी बहन से लड़ाई हो गई थी. यह बात प्रिंसिपल को नागवार गुजरी और उसने मासूम की धुनाई कर डाली. मासूम पीड़िता ने बताया कि ''प्रिंसिपल सर की चाचा की बेटी उससे झगड़ा कर रही थी तो वह भी लड़ गई. इसी बात को लेकर प्रिंसिपल मुकेश कुशवाहा ने उसके साथ मारपीट कर दी.''

Principal Beats Student in datia
पिटाई से छात्रा के शरीर पर आई चोटें

Also Read:

प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज: दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे में एक निजी स्कूल के शिक्षक ने कक्षा 5 वीं में पड़ने वाली छात्रा की बेरहमी से पिटाई की है. स्कूल के प्रिंसिपल ने मासूम छात्रा को इतना पीटा कि उसके बदन पर स्पष्ट रूप से पिटाई के निशान दिखाई दे रहे हैं. छात्रा के परिजनों ने इंदरगढ़ थाने में विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुशवाहा के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि ''पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.''

Last Updated : Oct 7, 2023, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.