हरिद्वार (उत्तराखंड): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को हरिद्वार दौरे पर रहे. यहां उन्होंने सबसे पहले पतंजलि योग ग्राम में योग गुरू बाबा रामदेव के साथ मुलाकात की. इसके बाद सीएम शिवराज गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचे. जहां उन्होंने शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने धर्मनगरी हरिद्वार के संतों से मुलाकात और उनका आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार का बिगुल फूंका.
-
माँ गंगा भारतीय संस्कृति का पुण्य प्रवाह; यही संस्कृति भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन करायेगी। pic.twitter.com/m9UQy883zB
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माँ गंगा भारतीय संस्कृति का पुण्य प्रवाह; यही संस्कृति भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन करायेगी। pic.twitter.com/m9UQy883zB
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 10, 2023माँ गंगा भारतीय संस्कृति का पुण्य प्रवाह; यही संस्कृति भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन करायेगी। pic.twitter.com/m9UQy883zB
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 10, 2023
बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान सबसे पहले उन्होंने पतंजलि योग ग्राम पहुंचकर योग गुरू बाबा रामदेव से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद सीएम शिवराज गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचे, जहां उन्होंने गायत्री तीर्थ के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या से मुलाकात कर अखंड ज्योति पर माथा टेका. मुलाकातों के बाद उन्होंने कहा कि आज उन्होंने धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचकर अपने आध्यात्मिक गुरु और गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के संस्थापक श्रीराम आचार्य की समाधि पर पहुंचकर माथा टेका है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में गंगा किनारे अध्यात्म में रमे CM शिवराज, कल धर्मनगरी में लेंगे संतों का आशीर्वाद!
सीएम चौहान ने बताया कि अपने गुरू के आशीर्वाद से मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में अपने चुनाव प्रचार-प्रसार की शुरुआत कर दी है. उन्होंने कहा कि गायत्री तीर्थ पहुंचकर उनमें एक नई ऊर्जा भर जाती है. इससे वह राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान अधिक से अधिक दे पाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो काम हो रहे हैं, वे एक सुखद स्वप्न के समान लगते हैं. उन्होंने कहा कि देश के निर्माण के लिए भाजपा ही सबसे अच्छी पार्टी है.
मंगलवार को गंगा किनारे दिखे थे शिवराज: मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऋषिकेश में नजर आए थे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर साझा की थी. जिसमें सीएम शिवराज गंगा के तट पर बैठे नजर आ रहे थे.