ETV Bharat / bharat

MP Blind Faith: माता को खुश करने के लिए भक्तों ने जीभ काटी, ज्यादा खून बहने से हुए बेहोश.. पुलिस ने मुंह खुलवाया तो रह गए दंग - भक्तों ने जीभ काटकर माता को चढ़ाई

Devotees Cut Tongue Offered to Devi: नवरात्रि में मध्यप्रदेश से देवी भक्ति के दौरान चौंकाने वाले मामले सामने आए, जहां 2 जिलों में अंधविश्वास के चलते एक महिला और एक युवक ने अपनी जीभ काटकर माता की प्रतिमा के सामने चढ़ा दी. फिलहाल दोनों का इलाज जारी है, लेकिन ये सिर्फ अंधविश्वास है, जो जानलेवा भी साबित हो सकता है.

MP Blind Faith
माता को खुश करने के लिए भक्तों ने जीभ काटी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 17, 2023, 8:02 AM IST

Updated : Oct 17, 2023, 10:40 AM IST

माता को खुश करने के लिए काटी जीभ

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में मां की आराधना और उपासना के बीच दो ऐसे मामले सामने आए, जिससे सबके होश उड़ गए. दरअसल शारदीय नवरात्रि चल रहीं हैं, ऐसे में माता को मनाने और खुश करने के लिए लोग तरह-तरह के प्रसाद और भेंट चढ़ाते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के 2 जिलों (मुरैना और खरगोन) में भक्तों ने मातारानी को खुश करने के लिए ने तो हद ही पार कर दी. बता दें कि मुरैना में एक युवक ने और खरगोन में एक महिला ने धारदार हथियार से मंदिर परिसर में अपनी जीभ काटकर माता को चढ़ा दी. इसके बाद जब मुंह से खून के फव्वारे निकले तो मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल दोनों का इलाज जारी है.

खरगोन में महिला ने तलवार से काटी जीभ: जानकारी के अनुसार मामला खरगोन के सगुर भगुर गांव में स्थित मां बाघेश्वरी शक्तिधाम पर नवरात्रि के पहले दिन एक महिला मंदिर में मां की पूजा-अर्चना के लिए पहुंची थी, जहां वह पानी के कुंड में खड़ी होकर माता की आराधना कर रही थी. इस दौरान महिला के हाथ में तलवार भी थी, कुछ देर तक आराधना करने के बाद महिला ने तलवार से अपनी जीभ काट ली. फिर क्या था महिला के मुंह से खून के फव्वारे निकलने लगे और थोड़ी देर बाद महिला चक्कर खा कर गिर गई. इस दौरान आसपास मौजूद भीड़ देवी मां के जयकारे लगाते नजर आई, लेकिन किसी ने भी महिला को ऐसा करने से नहीं रोका. लोग मजे से अपना मोबाइल निकालकर वीडियो बना रहे थे.

मामले पर थाना प्रभारी मीना कर्णावत ने बताया कि "मां बाघेश्वरी शक्तिधाम मंदिर में जीभ काटने का वीडियो वायरल हुआ था, इस पर अधिकारियों के निर्देश पर जांच की गई. पता चला कि मंदिर में संतोषी (निवासी-सुरवा) ने तलवार से जीभ काटी थी, लेकिन जीभ पूरी जीभ अलग नहीं हुई है बल्कि कट लगने के कारण खून निकला है. फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है और वह पहले से ठीक भी है. महिला की जीभ में घाव है, लेकिन जीभ पूरी तरह सुरक्षित है."

युवक ने चाकू से जीभ काटकर माता को चढ़ाई: मुरैना के माता बसैया थाना क्षेत्र में काली माता मंदिर में नवरात्रि के दूसरे दिन यानी सोमवार की सुबह एक युवक अपने घर से माता के दर्शन के लिए गया था. इतना ही नहीं युवक अपने परिजनों से भी कहकर गया था कि वह माता के दरबार में अपनी जीभ की बली देगा, यानी कि जीभ काटकर चढ़ा कर आएगा, लेकिन परिजनों ने इस बात पर कोई खासा ध्यान नहीं. इसके बाद युवक ने बाजार से 1 किलो का घंटा और माता के लिए वस्त्र खरीदे और काली माता मंदिर पहुंचा, मंदिर परिसर में कुछ देर रुकने के बाद युवक ने माता को वस्त्र और घंटा चढ़ाया और तुरंत ही चाकू से अपनी जीभ काटकर माता को अर्पित कर दी. जीभ कटने से खून की धार लग गई, धीरे-धीरे युवक के पूरे कपड़ों का रंग बदलकर लाल हो गया और युवक बेहोश होकर गिर पड़ा.

इसके बाद आसपास मौजूदा लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. मामले पर एएसआई योगेंद्र ने बताया कि "एक युवक सुबह काली माता मंदिर पर बेहोशी की हालत में मिला था, जिसके मुंह से खून निकल रहा था, इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. युवक का नाम सतीश जाटव (निवासी-तिवारी का पुरा) पता चला है, लेकिन जीभ कटी हुई है इसलिए अभी वह बोलने की स्थिति में नहीं है. मामले में जांच चल रही है, पता किया जा रहा है कि किन कारणों के चलते उसने अपनी जीभ काटी. "

Read More:

हमेशा कहता था जीभ काटकर माता को चढ़ाऊंगा: मामले पर युवक के पिता का कहना है कि "हमारा बेटा हमेशा कहता रहता था कि मैं जीभ काटकर काली माता को चढ़ा दूंगा, उसने ऐसे ही आज भी कहा था इसलिए मेंने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया. हमें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वो सच में जीभ काट लेगा, वो भी ऐसे दिनों में जब वह नवरात्रि का उपवास रखा हुआ है 9 दिन का."

माता को खुश करने के लिए काटी जीभ

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में मां की आराधना और उपासना के बीच दो ऐसे मामले सामने आए, जिससे सबके होश उड़ गए. दरअसल शारदीय नवरात्रि चल रहीं हैं, ऐसे में माता को मनाने और खुश करने के लिए लोग तरह-तरह के प्रसाद और भेंट चढ़ाते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के 2 जिलों (मुरैना और खरगोन) में भक्तों ने मातारानी को खुश करने के लिए ने तो हद ही पार कर दी. बता दें कि मुरैना में एक युवक ने और खरगोन में एक महिला ने धारदार हथियार से मंदिर परिसर में अपनी जीभ काटकर माता को चढ़ा दी. इसके बाद जब मुंह से खून के फव्वारे निकले तो मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल दोनों का इलाज जारी है.

खरगोन में महिला ने तलवार से काटी जीभ: जानकारी के अनुसार मामला खरगोन के सगुर भगुर गांव में स्थित मां बाघेश्वरी शक्तिधाम पर नवरात्रि के पहले दिन एक महिला मंदिर में मां की पूजा-अर्चना के लिए पहुंची थी, जहां वह पानी के कुंड में खड़ी होकर माता की आराधना कर रही थी. इस दौरान महिला के हाथ में तलवार भी थी, कुछ देर तक आराधना करने के बाद महिला ने तलवार से अपनी जीभ काट ली. फिर क्या था महिला के मुंह से खून के फव्वारे निकलने लगे और थोड़ी देर बाद महिला चक्कर खा कर गिर गई. इस दौरान आसपास मौजूद भीड़ देवी मां के जयकारे लगाते नजर आई, लेकिन किसी ने भी महिला को ऐसा करने से नहीं रोका. लोग मजे से अपना मोबाइल निकालकर वीडियो बना रहे थे.

मामले पर थाना प्रभारी मीना कर्णावत ने बताया कि "मां बाघेश्वरी शक्तिधाम मंदिर में जीभ काटने का वीडियो वायरल हुआ था, इस पर अधिकारियों के निर्देश पर जांच की गई. पता चला कि मंदिर में संतोषी (निवासी-सुरवा) ने तलवार से जीभ काटी थी, लेकिन जीभ पूरी जीभ अलग नहीं हुई है बल्कि कट लगने के कारण खून निकला है. फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है और वह पहले से ठीक भी है. महिला की जीभ में घाव है, लेकिन जीभ पूरी तरह सुरक्षित है."

युवक ने चाकू से जीभ काटकर माता को चढ़ाई: मुरैना के माता बसैया थाना क्षेत्र में काली माता मंदिर में नवरात्रि के दूसरे दिन यानी सोमवार की सुबह एक युवक अपने घर से माता के दर्शन के लिए गया था. इतना ही नहीं युवक अपने परिजनों से भी कहकर गया था कि वह माता के दरबार में अपनी जीभ की बली देगा, यानी कि जीभ काटकर चढ़ा कर आएगा, लेकिन परिजनों ने इस बात पर कोई खासा ध्यान नहीं. इसके बाद युवक ने बाजार से 1 किलो का घंटा और माता के लिए वस्त्र खरीदे और काली माता मंदिर पहुंचा, मंदिर परिसर में कुछ देर रुकने के बाद युवक ने माता को वस्त्र और घंटा चढ़ाया और तुरंत ही चाकू से अपनी जीभ काटकर माता को अर्पित कर दी. जीभ कटने से खून की धार लग गई, धीरे-धीरे युवक के पूरे कपड़ों का रंग बदलकर लाल हो गया और युवक बेहोश होकर गिर पड़ा.

इसके बाद आसपास मौजूदा लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. मामले पर एएसआई योगेंद्र ने बताया कि "एक युवक सुबह काली माता मंदिर पर बेहोशी की हालत में मिला था, जिसके मुंह से खून निकल रहा था, इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. युवक का नाम सतीश जाटव (निवासी-तिवारी का पुरा) पता चला है, लेकिन जीभ कटी हुई है इसलिए अभी वह बोलने की स्थिति में नहीं है. मामले में जांच चल रही है, पता किया जा रहा है कि किन कारणों के चलते उसने अपनी जीभ काटी. "

Read More:

हमेशा कहता था जीभ काटकर माता को चढ़ाऊंगा: मामले पर युवक के पिता का कहना है कि "हमारा बेटा हमेशा कहता रहता था कि मैं जीभ काटकर काली माता को चढ़ा दूंगा, उसने ऐसे ही आज भी कहा था इसलिए मेंने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया. हमें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वो सच में जीभ काट लेगा, वो भी ऐसे दिनों में जब वह नवरात्रि का उपवास रखा हुआ है 9 दिन का."

Last Updated : Oct 17, 2023, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.