ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में कल हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार

महाराष्ट्र कैबिनेट (Maharashtra cabinet) का विस्तार कल हो सकता है. सूत्रों के अनुसार कल सुबह 11 बजे राजभवन में कैबिनेट का विस्तार होगा. दिल्ली में आलाकमान से विभागों को लेकर हरी झंडी मिलने के बाद ऐसा किया जाएगा.

Maharashtra cabinet
एकनाथ शिंदे
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 4:52 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि कल सुबह 11 बजे राजभवन में कैबिनेट विस्तार हो सकता है. सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के इस सप्ताह कम से कम 15 मंत्रियों को शामिल करके अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने की उम्मीद. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास महत्वपूर्ण गृह विभाग रह सकता है.

रविवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ली में थे. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल गठन को लेकर उनकी मुलाकात भाजपा के बड़े नेताओं से हुई. महाराष्ट्र में 35 दिन से ज्यादा का समय हो गया है, जब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने शपथ ली, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है.

माना जा रहा है कि मंत्रियों की लिस्ट तैयार हो चुकी है, दिल्ली में बस विभागों को लेकर आलाकमान की मुहर लगना बाकी थी, जो लग चुकी है. गौरतलब है कि 30 जून को शिवसेना के बागी विधायकों के नेतृत्व में एकनाथ शिंदे ने भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी. मगर अब तक मंत्रिमंडल का गठन ना होने से वो विपक्षी पार्टियों के लगातार निशाने पर हैं. वहीं बागी विधायकों की सदस्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी मामला लंबित है.

पढ़ें- महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार 15 अगस्त से पहले, फडणवीस को मिलेगा गृह विभाग !

मुंबई : महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि कल सुबह 11 बजे राजभवन में कैबिनेट विस्तार हो सकता है. सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के इस सप्ताह कम से कम 15 मंत्रियों को शामिल करके अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने की उम्मीद. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास महत्वपूर्ण गृह विभाग रह सकता है.

रविवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ली में थे. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल गठन को लेकर उनकी मुलाकात भाजपा के बड़े नेताओं से हुई. महाराष्ट्र में 35 दिन से ज्यादा का समय हो गया है, जब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने शपथ ली, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है.

माना जा रहा है कि मंत्रियों की लिस्ट तैयार हो चुकी है, दिल्ली में बस विभागों को लेकर आलाकमान की मुहर लगना बाकी थी, जो लग चुकी है. गौरतलब है कि 30 जून को शिवसेना के बागी विधायकों के नेतृत्व में एकनाथ शिंदे ने भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी. मगर अब तक मंत्रिमंडल का गठन ना होने से वो विपक्षी पार्टियों के लगातार निशाने पर हैं. वहीं बागी विधायकों की सदस्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी मामला लंबित है.

पढ़ें- महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार 15 अगस्त से पहले, फडणवीस को मिलेगा गृह विभाग !

Last Updated : Aug 8, 2022, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.