चंडीगढ़ : भड़काऊ टिप्पणी मामले में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार और पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा (FIR against Navjot Sidhus advisor Mohammad Mustafa) फंसते जा रहे हैं. हेट स्पीच (hate speech case) से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व डीजीपी मुस्तफा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. हालांकि, उन्होंने आरोपों को आधारहीन बताया है. पंजाब के पूर्व डीजीपी मुस्तफा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रजिया सुल्ताना के पति हैं.
वहीं, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भड़काऊ टिप्पणी मामले में पूर्व डीजीपी को गिरफ्तार करने की मांग की है. पंजाब लोक कांग्रेस के नेता सिंह ने कहा कि इस व्यक्ति (मुस्तफा) को जेल में होना चाहिए. मैंने वीडियो सुना है.. वह पंजाब की शांति को भंग करना चाहते हैं.
बता दें, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के प्रधान रणनीतिक सलाहकार एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा पर मालेरकोटला में एक जनसभा में कथित रूप से एक समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का आरोप लगा है. हालांकि, मुस्तफा ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है.
राजनीतिक दलों ने की निंदा
मुस्तफा का एक कथित वीडियो भाजपा नेताओं, संबित पात्रा एवं शाजिया इल्मी ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया. भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता इल्मी ने आरोप लगाया कि मुस्तफा ने अपने बयान में हिंदू शब्द का इस्तेमाल किया. प्रदेश भाजपा महासचिव सुभाष शर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी मुस्तफा के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग करते हुए चुनाव आयोग के पास उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने भी मुस्तफा की कथित टिप्पणी को लेकर उनकी निंदा की और आरोप लगाया कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव के करीब राज्य का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें- सीएम चन्नी समेत कांग्रेस कई बड़े नेता अवैध रेत खनन में शामिल : अमरिंदर सिंह
मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना, मालेरकोटला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी हैं. मालेरकोटला, पंजाब में एक मुस्लिम बहुल जिला है. भाजपा ने संवाददाता सम्मेलन में कथित वीडियो क्लिप दिखाया, जिसमें मुस्तफा 20 जनवरी को मालेरकोटला में एक जनसभा में यह कहते हुए सुने जा सकते हैं, 'मैं अल्लाह की कसम खाता हूं कि मैं उन्हें कोई कार्यक्रम नहीं करने दूंगा. मैं कौमी फौजी हूं...मैं आरएसएस का एजेंट नहीं हूं जो डर के मारे घर में छिप जाएगा.' उन्होंने कथित रूप से वीडियो में कहा, यदि वे फिर से ऐसा करने का प्रयास करेंगे तो मैं अल्लाह की कसम खाता हूं कि मैं उन्हें उनके घर में पीटूंगा.
हालांकि, मुस्तफा ने हिंदू शब्द का इस्तेमाल करने से इनकार किया है और कहा कि उन्होंने बस आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया था क्योंकि उनमें से कुछ ने उनका पीछा किया था और उनके साथ दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया था.