ETV Bharat / bharat

पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर प्रधानमंत्री के सलाहकार नियुक्त किए गए - former petroleum secretary tarun kapoor

आदेश के मुताबिक कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में कपूर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. उनकी नियुक्त दो साल की अवधि के लिए हुई है.

पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर
पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर
author img

By

Published : May 2, 2022, 3:14 PM IST

Updated : May 2, 2022, 4:20 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरूण कपूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है. पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से सोमवार को इस संबंध में जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई. कपूर, भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1987 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं. वह 30 नवंबर 2021 को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे.

आदेश के मुताबिक कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में कपूर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. उनकी नियुक्त दो साल की अवधि के लिए हुई है. वरिष्ठ नौकरशाह हरि रंजन राव और आतिश चंद्र को प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.

राव मध्य प्रदेश कैडर के 1994 बैच के आईएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह दूरसंचार विभाग में यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड में प्रशासक के पद पर हैं. आतिश चंद्र राव बिहार कैडर के अधिकारी हैं. वह भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात हैं.

पढ़ें: यूरोपीय देशों की यात्रा पर पीएम मोदी : जर्मनी में शानदार स्वागत, नन्हीं अनन्या बोली-आप पर गर्व

1994 बैच के आईएएस अधिकारी चंद्र कृषि, सहयोग और किसान कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं.

पीटीआई-भाषा

नई दिल्ली: पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरूण कपूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है. पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से सोमवार को इस संबंध में जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई. कपूर, भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1987 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं. वह 30 नवंबर 2021 को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे.

आदेश के मुताबिक कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में कपूर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. उनकी नियुक्त दो साल की अवधि के लिए हुई है. वरिष्ठ नौकरशाह हरि रंजन राव और आतिश चंद्र को प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.

राव मध्य प्रदेश कैडर के 1994 बैच के आईएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह दूरसंचार विभाग में यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड में प्रशासक के पद पर हैं. आतिश चंद्र राव बिहार कैडर के अधिकारी हैं. वह भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात हैं.

पढ़ें: यूरोपीय देशों की यात्रा पर पीएम मोदी : जर्मनी में शानदार स्वागत, नन्हीं अनन्या बोली-आप पर गर्व

1994 बैच के आईएएस अधिकारी चंद्र कृषि, सहयोग और किसान कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : May 2, 2022, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.