ETV Bharat / bharat

बोलेरो खरीदने पहुंचा किसान, सेल्समैन ने पूछा पास में 10 रुपये भी हैं या नहीं, आनंद महिंद्रा हुए नाराज - आनंद महिंद्रा हुए नाराज शो रूम किसान

एक किसान महिंद्रा के शो रूम (farmer in Mahindra show room) में पिकअप ट्रक खरीदने पहुंचा. किसान का वेश-भूषा देखकर कर्मचारियों ने उस पर तंज कसा, और पूछा क्या आपकी जेब में 10 रुपये भी हैं या नहीं. उस किसान ने जब उसके सामने 10 लाख रुपये रख दिए, इसके बाद तो कर्मचारियों के होश उड़ गए. इस घटना पर आनंद महिंद्रा ने क्षोभ (anand mahindra displeased) व्यक्त किया है.

bolero
बोलेरो
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 9:19 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक में महिंद्रा के एक शो रूम (farmer in Mahindra show room) में एक किसान के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. किसान ट्रैक्टर खरीदने गया था. लेकिन उनके पहनावे पर सेल्समैन ने तंज कसा. इसका वीडियो अब वायरल हो चुका है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने खुद इस घटना पर टिप्पणी की. (anand Mahindra displeased)

यह मामला कर्नाटक के तुमकुरु का है. यहां पर महिंद्रा के एक शो रूम में एक किसान पिकअप ट्रक खरीदने पहुंचा था. वहां मौजूद सेल्समैन ने किसान के कपड़े और हावभाव को देखकर पूछा, क्या पास में पैसे हैं, 10 रुपये भी हैं या नहीं ? किसान कैंपे गौड़ा ने कहा कि सभी कर्मचारी उस पर हंस रहे थे, किसी ने भी उनका समर्थन नहीं किया. एक कर्मचारी ने कहा कि अगर आप 30 मि. में 10 लाख रुपये लाकर दे दिए तो गाड़ी मनचाही जगह पर पहुंचा दी जाएगी.

गौड़ा अपने साथियों के साथ आधे घंटे के अंदर ही 10 लाख रुपया लेकर पहुंच गए. उसके बाद शो-रूम के कर्मचारी भी हैरान हो गए. बाद में उन कर्मचारियों ने बताया कि इस गाड़ी को लेकर लंबी वेट लिस्ट है. किसान ने कहा कि हमने तो अपना वादा पूरा कर दिया, अब आप भी अपना वादा पूरा करो और यह आश्वासन दो कि आगे से कभी भी किसी किसानों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करेंगे.

tweet of anand mahindra
आनंद महिंद्रा का ट्वीट

पूरी घटना पर आनंद महिंद्रा ने क्षोभ व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य हमारे सभी समुदायों और सभी हितधारकों को ऊपर उठने में सक्षम बनाना है. एक प्रमुख उद्देश्य यह है कि व्यक्ति की गरिमा को बनाए रखा जाए. ऐसी किसी भी तरह की गड़बड़ी को बड़ी तत्परता से सुलझाया जाएगा.

कंपनी के सीईओ विजय नाकरा ने कहा कि हम अपने सभी ग्राहकों का सम्मान और गरिमा सुनिश्चित करते हैं. हम घटना की जांच कर रहे हैं और फ्रंटलाइन के कर्मचारियों के परामर्श और प्रशिक्षण सहित किसी भी उल्लंघन के मामले में उचित कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढे़ं : यह ऑटो ड्राइवर है कमाल, आनंद महिंद्रा बता चुके हैं मैनेजमेंट का प्रोफेसर

बेंगलुरु : कर्नाटक में महिंद्रा के एक शो रूम (farmer in Mahindra show room) में एक किसान के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. किसान ट्रैक्टर खरीदने गया था. लेकिन उनके पहनावे पर सेल्समैन ने तंज कसा. इसका वीडियो अब वायरल हो चुका है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने खुद इस घटना पर टिप्पणी की. (anand Mahindra displeased)

यह मामला कर्नाटक के तुमकुरु का है. यहां पर महिंद्रा के एक शो रूम में एक किसान पिकअप ट्रक खरीदने पहुंचा था. वहां मौजूद सेल्समैन ने किसान के कपड़े और हावभाव को देखकर पूछा, क्या पास में पैसे हैं, 10 रुपये भी हैं या नहीं ? किसान कैंपे गौड़ा ने कहा कि सभी कर्मचारी उस पर हंस रहे थे, किसी ने भी उनका समर्थन नहीं किया. एक कर्मचारी ने कहा कि अगर आप 30 मि. में 10 लाख रुपये लाकर दे दिए तो गाड़ी मनचाही जगह पर पहुंचा दी जाएगी.

गौड़ा अपने साथियों के साथ आधे घंटे के अंदर ही 10 लाख रुपया लेकर पहुंच गए. उसके बाद शो-रूम के कर्मचारी भी हैरान हो गए. बाद में उन कर्मचारियों ने बताया कि इस गाड़ी को लेकर लंबी वेट लिस्ट है. किसान ने कहा कि हमने तो अपना वादा पूरा कर दिया, अब आप भी अपना वादा पूरा करो और यह आश्वासन दो कि आगे से कभी भी किसी किसानों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करेंगे.

tweet of anand mahindra
आनंद महिंद्रा का ट्वीट

पूरी घटना पर आनंद महिंद्रा ने क्षोभ व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य हमारे सभी समुदायों और सभी हितधारकों को ऊपर उठने में सक्षम बनाना है. एक प्रमुख उद्देश्य यह है कि व्यक्ति की गरिमा को बनाए रखा जाए. ऐसी किसी भी तरह की गड़बड़ी को बड़ी तत्परता से सुलझाया जाएगा.

कंपनी के सीईओ विजय नाकरा ने कहा कि हम अपने सभी ग्राहकों का सम्मान और गरिमा सुनिश्चित करते हैं. हम घटना की जांच कर रहे हैं और फ्रंटलाइन के कर्मचारियों के परामर्श और प्रशिक्षण सहित किसी भी उल्लंघन के मामले में उचित कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढे़ं : यह ऑटो ड्राइवर है कमाल, आनंद महिंद्रा बता चुके हैं मैनेजमेंट का प्रोफेसर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.