ETV Bharat / bharat

चुटकियों में मिलेगा पीएफ में जमा पैसा, जानिए एडवांस लेने के तरीके - एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड से एडवांस

आमतौर पर पीएफ से पैसा निकालने में तीन से चार दिन का समय लग जाता है. इससे मुश्किलें बढ़ जातीं हैं. नए नियमों के अनुसार अब कोई भी व्यक्ति एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड से एक लाख रुपये तक एडवांस निकाल सकता है. किसी मेडिकल इमरजेंसी में ये पैसा कम से कम समय में ऑनलाइन निकाला जा सकता है.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 8:15 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 10:05 PM IST

लखनऊ : आम लोगों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि ईपीएफओ से अपने पीएफ के पैसे निकालना किसी बड़ी परेशानी से कम नहीं है. उन्हें पता ही नहीं होता कि आखिर वह इसके लिए कहां जाएं या किस तरह से और कितना पैसा निकालें. पर अब सरकार ने इस दिशा में कई रियायतें दीं हैं. इसके तहत अब आप ईपीएफओ की ऑनलाइन साइट या उमंग (UMANG APP) के जरिए अपनी जरूरी सूचनाएं देकर कुछ ही घंटों में पैसे निकाल सकते हैं. EPF से पैसा निकालने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) का आधार से लिंक होना अनिवार्य है. आमतौर पर पीएफ से पैसा निकालने में तीन से चार दिन का समय लग जाता है. इससे मुश्किलें बढ़ जातीं हैं. नए नियमों के अनुसार अब कोई भी व्यक्ति एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड से एक लाख रुपये तक एडवांस निकाल सकता है. किसी मेडिकल इमरजेंसी में ये पैसा कम से कम समय में ऑनलाइन निकाला जा सकता है.

वहीं, जब कोई कर्मचारी रिटायर होता है या 2 माह से ज्यादा समय के लिए बेरोजगार होता है तो वह EPF बैलेंस को फुल निकाल सकता है. इसके अलावा कई अन्य स्थितियों जैसे मेडिकल रीजन, होम लोन, होम लोन रीपेमेंट आदि में ईपीएफ की आंशिक निकासी की जा सकती है.

How to apply with Umang App
EPFO: अब आपके पीएफ का पैसा सीधे आएगा आपके बैंक खाते में, जानें क्या है प्रोसेस

पीएफ का पैसा कैसे निकाले : सबसे पहले आप epfindia.gov.in पर लॉगिन करें. फिर वेबसाइट के होम पेज पर दाहिनी ओर कोने में ऑनलाइन एडवांस क्लेम का ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को क्लिक करें. फिर ऑनलाइन सर्विस पर जाएं. इसके बाद क्लेम फॉर्म -31, 19, 10C और 10D भरें. फॉर्म भरने के बाद अपने बैंक खाते के अंतिम 4 अंकों को भरें और वेरिफाई करें. वेरिफाई करने के बाद प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करें. उसके बाद पीएफ एडवांस को चुनें. आपसे पैसे निकलने का कारण पूछा जाएगा. कारण भरकर ऑप्शन पर क्लिक कर दें. फिर आपको जितने रुपये चाहिए, उसे भरें और चेक की स्कैन कॉपी को अपलोड कर दें. इसके बाद आवेदक अपना पूरा पता भरे. गेट आधार ओटीपी पर क्लिक करें. इसके बाद आधार पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा. ओटीपी को दर्ज करें और क्लिक करें. अब आपका क्लेम फाइल हो जाएगा और एक घंटे में आपके पीएफ का पैसा आपके खाते में आ जाएगा.

How to apply with Umang App
ऑनलाइन कर सकते हैं पीएफ से पैसे निकालने के लिए एप्लाई.

Umang App से ऐसे करें अप्लाई : Umang ऐप के जरिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के मेंबर अपने PF अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. अपनी डिवाइस के आधार पर Umang ऐप को डाउनलोड कीजिए. ऐप में न्यू यूजर चयन कीजिए. 'रजिस्ट्रेशन' स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए और 'प्रोसीड' का चयन कीजिए. उसके बाद मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन पेज नजर आएगा. OTP दर्ज कीजिए और फिर MPIN सेट करने के लिए आगे बढ़िए. MPIN टाइप करने के बाद 'कन्फर्म MPIN' पर क्लिक कीजिए. 'प्रोसीड' का चयन कीजिए, सिक्योरिटी प्रश्न का उत्तर देकर आगे बढ़िए. अगर आप लिंक करना चाहते हैं तो अपना आधार नंबर दर्ज कीजिए या 'प्रोफाइल इंफॉर्मेशन स्क्रीन' पर जाने के लिए 'स्किप' पर क्लिक कीजिए. य़हां प्रोफाइल इंफॉर्मेशन दर्ज करने के बाद 'सेव एंड प्रोसिड' पर क्लिक कीजिए. इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा. आप होम स्क्रीन पर रिडायरेक्ट कर दिए जाएंगे. उसके बाद आप अपने आधार नंबर का इस्तेमाल करके ऐप में लॉगिन कर पाएंगे. इंफॉर्मेशन का इस्तेमाल ई-केवाईसी के लिए होगा. प्रोफाइल क्रिएट करने के बाद आधार इंफॉर्मेशन ऑटोमैटिकली Umang प्रोफाइल में कॉपी हो जाएगी.

Umang से ऐसे निकालें पैसा: सबसे पहले उमंग ऐप को डाउनलोड करें. अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें और MPin क्रिएट करें. इसके बाद अपने आधार कार्ड को उमंग ऐप से लिंक करें. ऐप में लॉग इन करने के बाद ऑल सर्विसेज सेक्शन में जाएं. यहां ईपीएफओ पर क्लिक करें. रेज क्लेम ऑप्शन चुनें. अब आपसे यूएएन नंबर मांगा जाएगा. यूएएन नंबर डालने के बाद वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल पर एक ओटीपी (OTP) आएगा. ओटीपी वेरिफाइ करते ही आपका क्लेम रजिस्टर हो जाएगा. अंत में आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाएगा जिससे आप क्लेम का स्टेटस ट्रैक कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें : इन उपायों से आप बचा सकते हैं Income Tax, अभी से शुरू कर दें तैयारी

यह भी पढ़ें : क्या आपका Car Insurance समाप्त हो गया है ? नया इंश्योरेंस या इसे रिन्यू कराने जाएं तो बरतें ये सावधानियां

लखनऊ : आम लोगों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि ईपीएफओ से अपने पीएफ के पैसे निकालना किसी बड़ी परेशानी से कम नहीं है. उन्हें पता ही नहीं होता कि आखिर वह इसके लिए कहां जाएं या किस तरह से और कितना पैसा निकालें. पर अब सरकार ने इस दिशा में कई रियायतें दीं हैं. इसके तहत अब आप ईपीएफओ की ऑनलाइन साइट या उमंग (UMANG APP) के जरिए अपनी जरूरी सूचनाएं देकर कुछ ही घंटों में पैसे निकाल सकते हैं. EPF से पैसा निकालने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) का आधार से लिंक होना अनिवार्य है. आमतौर पर पीएफ से पैसा निकालने में तीन से चार दिन का समय लग जाता है. इससे मुश्किलें बढ़ जातीं हैं. नए नियमों के अनुसार अब कोई भी व्यक्ति एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड से एक लाख रुपये तक एडवांस निकाल सकता है. किसी मेडिकल इमरजेंसी में ये पैसा कम से कम समय में ऑनलाइन निकाला जा सकता है.

वहीं, जब कोई कर्मचारी रिटायर होता है या 2 माह से ज्यादा समय के लिए बेरोजगार होता है तो वह EPF बैलेंस को फुल निकाल सकता है. इसके अलावा कई अन्य स्थितियों जैसे मेडिकल रीजन, होम लोन, होम लोन रीपेमेंट आदि में ईपीएफ की आंशिक निकासी की जा सकती है.

How to apply with Umang App
EPFO: अब आपके पीएफ का पैसा सीधे आएगा आपके बैंक खाते में, जानें क्या है प्रोसेस

पीएफ का पैसा कैसे निकाले : सबसे पहले आप epfindia.gov.in पर लॉगिन करें. फिर वेबसाइट के होम पेज पर दाहिनी ओर कोने में ऑनलाइन एडवांस क्लेम का ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को क्लिक करें. फिर ऑनलाइन सर्विस पर जाएं. इसके बाद क्लेम फॉर्म -31, 19, 10C और 10D भरें. फॉर्म भरने के बाद अपने बैंक खाते के अंतिम 4 अंकों को भरें और वेरिफाई करें. वेरिफाई करने के बाद प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करें. उसके बाद पीएफ एडवांस को चुनें. आपसे पैसे निकलने का कारण पूछा जाएगा. कारण भरकर ऑप्शन पर क्लिक कर दें. फिर आपको जितने रुपये चाहिए, उसे भरें और चेक की स्कैन कॉपी को अपलोड कर दें. इसके बाद आवेदक अपना पूरा पता भरे. गेट आधार ओटीपी पर क्लिक करें. इसके बाद आधार पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा. ओटीपी को दर्ज करें और क्लिक करें. अब आपका क्लेम फाइल हो जाएगा और एक घंटे में आपके पीएफ का पैसा आपके खाते में आ जाएगा.

How to apply with Umang App
ऑनलाइन कर सकते हैं पीएफ से पैसे निकालने के लिए एप्लाई.

Umang App से ऐसे करें अप्लाई : Umang ऐप के जरिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के मेंबर अपने PF अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. अपनी डिवाइस के आधार पर Umang ऐप को डाउनलोड कीजिए. ऐप में न्यू यूजर चयन कीजिए. 'रजिस्ट्रेशन' स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए और 'प्रोसीड' का चयन कीजिए. उसके बाद मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन पेज नजर आएगा. OTP दर्ज कीजिए और फिर MPIN सेट करने के लिए आगे बढ़िए. MPIN टाइप करने के बाद 'कन्फर्म MPIN' पर क्लिक कीजिए. 'प्रोसीड' का चयन कीजिए, सिक्योरिटी प्रश्न का उत्तर देकर आगे बढ़िए. अगर आप लिंक करना चाहते हैं तो अपना आधार नंबर दर्ज कीजिए या 'प्रोफाइल इंफॉर्मेशन स्क्रीन' पर जाने के लिए 'स्किप' पर क्लिक कीजिए. य़हां प्रोफाइल इंफॉर्मेशन दर्ज करने के बाद 'सेव एंड प्रोसिड' पर क्लिक कीजिए. इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा. आप होम स्क्रीन पर रिडायरेक्ट कर दिए जाएंगे. उसके बाद आप अपने आधार नंबर का इस्तेमाल करके ऐप में लॉगिन कर पाएंगे. इंफॉर्मेशन का इस्तेमाल ई-केवाईसी के लिए होगा. प्रोफाइल क्रिएट करने के बाद आधार इंफॉर्मेशन ऑटोमैटिकली Umang प्रोफाइल में कॉपी हो जाएगी.

Umang से ऐसे निकालें पैसा: सबसे पहले उमंग ऐप को डाउनलोड करें. अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें और MPin क्रिएट करें. इसके बाद अपने आधार कार्ड को उमंग ऐप से लिंक करें. ऐप में लॉग इन करने के बाद ऑल सर्विसेज सेक्शन में जाएं. यहां ईपीएफओ पर क्लिक करें. रेज क्लेम ऑप्शन चुनें. अब आपसे यूएएन नंबर मांगा जाएगा. यूएएन नंबर डालने के बाद वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल पर एक ओटीपी (OTP) आएगा. ओटीपी वेरिफाइ करते ही आपका क्लेम रजिस्टर हो जाएगा. अंत में आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाएगा जिससे आप क्लेम का स्टेटस ट्रैक कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें : इन उपायों से आप बचा सकते हैं Income Tax, अभी से शुरू कर दें तैयारी

यह भी पढ़ें : क्या आपका Car Insurance समाप्त हो गया है ? नया इंश्योरेंस या इसे रिन्यू कराने जाएं तो बरतें ये सावधानियां

Last Updated : Apr 13, 2022, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.