रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा नेताओं का कहना है कि बाबा के साथ अन्याय हुआ है उन्हें चुनाव से पहले झुनझुना पकड़ाया गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली बार डिप्टी सीएम का पद बनाया गया है.
अरुण साव ने क्या कहा: छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने पर सवाल खड़े कर दिया है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल-सीएम के अधिकार को दरकिनार कर कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री स्वयं कैसे नियुक्त कर दिया ?. साव ने आगे कहा कि कांग्रेस ने साढ़े 4 साल में भूपेश कारनामों का ओपिनियन और एक्जिट पोल खुद ही दे दिया है. बाबाजी को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ का चरणजीत चन्नी बनाया है, ये किसी रूप में बाबा के साथ न्याय नहीं है. ढाई ढाई साल के किए गए वादे अनुसार 4 महीने पहले उपमुख्यमंत्री बनाकर उनके साथ अन्याय किया गया है. ये कांग्रेस के अंदर चल रहे झगड़े से निपटने का प्रयास है.
कांग्रेस की छवि सुधारने बाबा को बनाया डिप्टी सीएम: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की स्वेक्षाचारित, हिटलर शाही और एकला चलो की नीति से जनता त्रस्त है. कांग्रेस के अंदर इसको लेकर अंतर्कलह मचा हुआ था. उस दागदार चेहरे को साफ करने के लिए अपमानजनक ढंग से 3 माह के लिए टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.
उप मुख्यमंत्री के पद से खुश नहीं बाबा: टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर बृजमोहन ने कहा कि बाबा को एक बार फिर से झुनझुना पकड़ा दिया गया है. टी एस सिहदेव मन मसोसकर उप मुख्यमंत्री का पद तो स्वीकार कर लिया है लेकिन वे भूपेश बघेल को स्वीकार नहीं कर पाएंगे.
भूपेश बघेल ने जमकर किया भ्रष्टाचार: बृजमोहन ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी ने यह मान लिया है कि ईडी ने जो जांच की थी उसमें भूपेश बघेल शामिल हैं. अभी तो खेत घोटाला, जंगल घोटाला, जमीन घोटाला, धान घोटाला, डीएमएफ घोटाला सामने आना बाकी है जनता जानना चाहती है कि टीएस सिंहदेव इसका विरोध करेंगे या वह भी इसमें शामिल हो जाएंगे.