इंदौर। बेटी के जन्म के बाद पति ने तीन तलाक बोल दिया. इसके बाद महिला ने अपने शौहर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. खजराना थाना के पुलिस अधिकारी ने आरोपों के हवाले से बताया कि, बीवी द्वारा बेटी को जन्म दिए जाने के बाद उसका शौहर न केवल उस पर तंज कसता था, बल्कि उसके साथ गाली-गलौज कर उससे मारपीट भी करता था. बेटे की चाहत में हफ्ते भर पहले चोरी-छिपे दूसरा निकाह कर लिया था. (Triple Talaq Case)
महिला से जबरन तलाक लिखवाने का वीडियो वायरल, ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप
महिला ने एक बेटी को जन्म दिया था. इस वजह से उसका शौहर उस पर न केवल बार-बार तंज कसता, बल्कि गाली-गलौज और मारपीट भी करता था. आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम महिला ने (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 और भारतीय दंड विधान के संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोपी को हिरासत में लिया गया है.मामले की जांच की जा रही है. -सम्पत उपाध्याय, डीसीपी, इंदौर
बीजेपी को वोट देना मुस्लिम महिला को पड़ा भारी, ससुराल वालों ने की ये गंदी हरकत..
बेटे की चाहत में दिया तलाक: दूसरे विवाह की जानकारी जब पहली पत्नी को लगी तो वह अपने ससुराल पहुंची. यहां पति बेटी के पैदा होने से पिता इतना नाराज था कि, वैवाहिक रिश्ते को तुरंत खत्म करने की नीयत से उसे ‘तलाक, तलाक, तलाक' बोल दिया. मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है. राजीव नगर में रहने वाली पीड़िता ने अपने पति अल्ताफ पटेल के खिलाफ दहेज याचना और तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों उसने बेटी को जन्म दिया. इस बात पर आरोपी पति बार-बार ताने मारता था. गाली गलौज कर विवाद करता था. मारपीट का विरोध करने पर घर से निकाल देता था. इस बार बेटे की चाहत में चोरी से शादी रचा लिया और तलाक देकर फिर घर से भगा दिया. पीड़िता ने पति के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.