नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास व्यक्त किया है कि वैश्विक पुनरुत्थान की कहानी में भारत की अग्रणी भूमिका होगी. 'इंडिया ग्लोबल वीक 2020' के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'भारत वैश्विक महामारी के बीच लोगों के स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था पर बढ़ते फोकस के साथ एक मजबूत लड़ाई लड़ रहा है. जब भारत पुनरुद्धार की बात करता है, देखभाल के साथ इसका पुनरुद्धार, करुणा के साथ पुनरुद्धार, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था दोनों के लिए स्थायी पुनरुद्धार की बात करता है.'
पीएम मोदी ने कहा, 'पिछले छह वर्षों में भारत ने कुल वित्तीय समावेशन, रिकॉर्ड हाउसिंग और संरचनात्मक विकास, व्यापार करने में आसानी, जीएसटी सहित साहसिक कर सुधार, दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा पहल- 'आयुष्मान भारत' जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन लाभ अर्जित किया है.
संबोधन के पहले खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था, 'इंडिया इंक कॉर्प की ओर से आयोजित इंडिया ग्लोबल वीक को मैं कल दोपहर डेढ़ बजे संबोधित करूंगा. यह मंच वैश्विक सोच वाले नेताओं को और उद्योग जगत के कर्णधारों को एक साथ लाता है, जो कोविड-19 महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और भारत की चुनौतियों के विभिन्न आयामों पर चर्चा करेंगे.'
इससे पहले जारी एक बयान में कहा गया कि इंडिया ग्लोबल वीक 2020 में 'आत्मनिर्भर भारत' पर एक ऐसी प्रस्तुति दी जाएगी, जिसे 'पहले कभी नहीं' देखा गया है.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन का विषय है 'बी द रिवाइवल : इंडिया एंड अ बैटर न्यू वर्ल्ड'. इसमें 30 देशों के 5000 वैश्विक प्रतिभागियों को, 75 सत्रों में 250 वैश्विक वक्ता संबोधित करेंगे.
बयान में कहा गया कि इस आयोजन में भाग लेने वाले अन्य वक्ताओं में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, रेल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल जी.सी. मुर्मू , ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु और आध्यात्मिक नेता श्री श्री रविशंकर शामिल हैं.
पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : वसीम बारी की हत्या मामले में पीएम ने ली जानकारी, नड्डा ने जताया शोक
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब और गृह सचिव प्रीति पटेल, भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर भी इस कार्यक्रम में शामिल होगे.
इस कार्यक्रम में मधु नटराज की 'आत्मनिर्भर भारत' पर एक शानदार प्रस्तुति होगी और सुप्रसिद्ध सितार वादक पंडित रविशंकर की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके तीन प्रतिष्ठित छात्र संगीत का एक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
लंदन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, आयोजकों का अनुमान है कि इस कार्यक्रम में उद्योग और सामरिक विषयों के करीब 250 वक्ता भाग लेंगे और विश्व के कोने-कोने के 5000 से अधिक दर्शकों के समक्ष अपनी बात रखेंगे.