ETV Bharat / bharat

असंख्य दीप जलाकर देश ने पेश की एकजुटता की मिसाल

author img

By

Published : Apr 5, 2020, 9:02 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 10:06 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देशवासियों ने कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाई. इस दौरान लोगों ने आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइटें बंद कर दीपक और मोमबत्तियां जलाकर इस महामारी के अंधकार को चुनौती दी.

दीप जलाया
दीप जलाया.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देशवासियों ने कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाई. देशभर के लोगों ने रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइटें बंद कर दीपक और मोमबत्तियां जलाकर इस महामारी के अंधकार को चुनौती दी.

देशवासियों समेत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर एकजुटता दिखाई.

दीप जलाकर एकजुटता का संदेश देते पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद और अन्य नेता.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने निवास की सभी लाइटें बंद कर दीं और मिट्टी के दीपक जलाए.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी नौ मिनट के लिए घरों की सभी लाइटें बंद करके पीएम मोदी के आह्वान को समर्थन देने के लिए एक मिट्टी का दीपक जलाया.

etvbharat
दीप जलाकर एकजुटता का संदेश देते पीएम मोदी और अन्य नेता.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने नौ मिनट पर घर की लाइटें बंद करके पीएम मोदी के आह्वान पर मोमबत्ती जलाई.

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'आज पूरे देश ने अपनी सामूहिक संकल्प शक्ति का परिचय देकर अंधकार से प्रकाश की तरफ़ जाने का संदेश दिया है. मैंने भी नौ बजे दिया जला कर भारत की संकल्प शक्ति के साथ अपने संकल्प को जोड़ दिया। कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ भारत के संकल्प की जीत अवश्य होगी.'

आपकों बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को वीडियो संदेश दिया था और देशवासियों से अपील की थी कि कोरोना के अंधकार को प्रकाश की ताकत से हराने की जरूरत है. इसके लिए प्रधानमंत्री ने लोगों से रविवार को रात नौ बजे, नौ मिनट तक दीया जलाने की अपील की थी.

दीपक जलाते लोग

प्रधानमंत्री ने अपील की थी कि रविवार को रात नौ बजे, नौ मिनट के लिए लोग अपने घरों की लाइटें बंद करें और दरवाजे-खिड़की पर खड़े होकर दीया, मोमबत्ती जलाएं या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट-टॉर्च से रोशनी करें.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देशवासियों ने कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाई. देशभर के लोगों ने रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइटें बंद कर दीपक और मोमबत्तियां जलाकर इस महामारी के अंधकार को चुनौती दी.

देशवासियों समेत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर एकजुटता दिखाई.

दीप जलाकर एकजुटता का संदेश देते पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद और अन्य नेता.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने निवास की सभी लाइटें बंद कर दीं और मिट्टी के दीपक जलाए.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी नौ मिनट के लिए घरों की सभी लाइटें बंद करके पीएम मोदी के आह्वान को समर्थन देने के लिए एक मिट्टी का दीपक जलाया.

etvbharat
दीप जलाकर एकजुटता का संदेश देते पीएम मोदी और अन्य नेता.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने नौ मिनट पर घर की लाइटें बंद करके पीएम मोदी के आह्वान पर मोमबत्ती जलाई.

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'आज पूरे देश ने अपनी सामूहिक संकल्प शक्ति का परिचय देकर अंधकार से प्रकाश की तरफ़ जाने का संदेश दिया है. मैंने भी नौ बजे दिया जला कर भारत की संकल्प शक्ति के साथ अपने संकल्प को जोड़ दिया। कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ भारत के संकल्प की जीत अवश्य होगी.'

आपकों बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को वीडियो संदेश दिया था और देशवासियों से अपील की थी कि कोरोना के अंधकार को प्रकाश की ताकत से हराने की जरूरत है. इसके लिए प्रधानमंत्री ने लोगों से रविवार को रात नौ बजे, नौ मिनट तक दीया जलाने की अपील की थी.

दीपक जलाते लोग

प्रधानमंत्री ने अपील की थी कि रविवार को रात नौ बजे, नौ मिनट के लिए लोग अपने घरों की लाइटें बंद करें और दरवाजे-खिड़की पर खड़े होकर दीया, मोमबत्ती जलाएं या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट-टॉर्च से रोशनी करें.

Last Updated : Apr 5, 2020, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.