ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश के विधायक विजय मिश्रा मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश पुलिस ने आगर मालवा से गिरफ्तार कर लिया है. विजय मिश्रा को यूपी ले जाने के लिए भदोही पुलिस की टीम रवाना हो गई है.

author img

By

Published : Aug 14, 2020, 2:28 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 5:38 PM IST

vijay mishra
विजय मिश्रा

भोपाल : उत्तर प्रदेश में ज्ञानपुर से निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश पुलिस ने आगर मालवा से गिरफ्तार कर लिया है. भदोही पुलिस की सूचना पर एमपी पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है. मामले में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि विजय मिश्रा को यूपी ले जाने के लिए भदोही पुलिस की टीम रवाना हो गई है.

एक दिन पहले ही विजय मिश्रा ने अपने व अपने परिवार की जान का खतरा बताते हुए एक वीडियो जारी किया था. विधायक का आरोप है कि जिला पंचायत चुनाव को लेकर उनके खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने विधायक के बयान को असत्य और निराधार बताया है.

विधायक विजय मिश्रा आगर मालवा से गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि विजय मिश्रा, उनकी पत्नी और बेटे पर उनके एक रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया था. बता दें 2017 विधाानसभा चुनाव में निषाद पार्टी की टिकट पर विजय मिश्रा ने चुनाव जीता था.

पढ़ें :- यूपी के विधायक को लग रहा हत्या का डर, जारी किया वीडियो

ज्ञानपुर विधानसभा सीट से निषाद पार्टी के टिकट पर विजय मिश्रा चौथी बार विधायक बने हैं. इसके पहले तीन बार वो सपा से चुनाव जीत चुके हैं.

भोपाल : उत्तर प्रदेश में ज्ञानपुर से निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश पुलिस ने आगर मालवा से गिरफ्तार कर लिया है. भदोही पुलिस की सूचना पर एमपी पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है. मामले में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि विजय मिश्रा को यूपी ले जाने के लिए भदोही पुलिस की टीम रवाना हो गई है.

एक दिन पहले ही विजय मिश्रा ने अपने व अपने परिवार की जान का खतरा बताते हुए एक वीडियो जारी किया था. विधायक का आरोप है कि जिला पंचायत चुनाव को लेकर उनके खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने विधायक के बयान को असत्य और निराधार बताया है.

विधायक विजय मिश्रा आगर मालवा से गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि विजय मिश्रा, उनकी पत्नी और बेटे पर उनके एक रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया था. बता दें 2017 विधाानसभा चुनाव में निषाद पार्टी की टिकट पर विजय मिश्रा ने चुनाव जीता था.

पढ़ें :- यूपी के विधायक को लग रहा हत्या का डर, जारी किया वीडियो

ज्ञानपुर विधानसभा सीट से निषाद पार्टी के टिकट पर विजय मिश्रा चौथी बार विधायक बने हैं. इसके पहले तीन बार वो सपा से चुनाव जीत चुके हैं.

Last Updated : Aug 14, 2020, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.