लातेहार: झारखंड के लातेहार में मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरहट गांव में दो बच्चों की हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है.
अंदेशा लगाया जा रहा है कि दोनों बच्चों की बली दी गई है. एक बच्चे का शव भी बरामद हो गया है. हलांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच आरंभ कर दी है.
पढ़ें: झारखंड के IAS ने किया देश का नाम रोशन, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में हासिल किये 100 में से 107 अंक
जानकारी के अनुसार सेमरहाट गांव निवासी सुनील उरांव ओझा गुनी का काम करता है. मंगलवार को उसने गांव के ही वीरेंद्र ग्राम के पुत्र निर्मल उरांव 8 वर्ष की बलि दे दी थी और शव को अपने आंगन में दफना दिया था.
आपको बता दें कि इसी गांव की एक अन्य बच्ची भी मंगलवार से गायब है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सुनील ने उसकी भी बलि दे दी है. मृतक बच्चे के पिता विरेंद्र उरांव ने बताया कि सुनील ने ही उसके बच्चे की हत्या की है. वहीं पंचायत के मुखिया राजेन्द्र उरांव ने कहा कि सुनील उरांव ने भूत पिचास के चक्कर में बच्चे की बलि दी है.
पढ़ें: झारखंड में सरकार ने शुरू की 100 करोड़ की मीठी क्रांति योजना
घटना की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. मृतक बच्चे के शव को निकालने और सुनील उरांव के बंद घर के ताले को तोड़ने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जा रहे हैं.