ETV Bharat / bharat

चंद्रबाबू नायडू ने ममता से मुलाकात की, गठबंधन को लेकर हुई चर्चा - कोलकाता में चंद्रबाबू नायडू

एग्जिट पोल से मिले संकेतों ने विपक्षी खेमे में हलचल मचा दी है. सभी नेताओं के बीच आपसी मुलाकात जारी है. आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू इसमें बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. वह प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मिलने के लिए कोलकाता गए. जानें, विस्तार से पूरी खबर.

चंद्रबाबू नायडू ने ममता बनर्जी से मुलाकात की.
author img

By

Published : May 20, 2019, 1:29 PM IST

Updated : May 20, 2019, 8:46 PM IST

नई दिल्ली/कोलकाता: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात की. बैठक में विपक्षी पार्टियों के चुनाव बाद गठबंधन पर चर्चा की गई.

तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख नायडू ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से उनके कालीघाट स्थित आवास पर मुलाकात की. इससे पहले नायडू ने कहा कि वह 23 मई यानी मतगणना के दिन तक गैर-भाजपा गठबंधन के लिए अपना प्रयास जारी रखेंगे.

etvbharat mamata naidu
चंद्रबाबू नायडू ने ममता बनर्जी से मुलाकात की.

तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष 23 मई को लोकसभा परिणाम से पहले भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के अपने प्रयासों के तहत ममता से मुलाकात कर रहे हैं.

etvbharat mamata naidu
ममता बनर्जी और चंद्रबाबू नायडू.

पढ़ें - राहुल-शरद पवार से दोबारा मुलाकात के बाद सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे नायडू

बता दें कि रविवार को नायडू ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, नेशनल कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी से बातचीत की थी.

इससे पहले वो शनिवार को बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से भी मिले.

नई दिल्ली/कोलकाता: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात की. बैठक में विपक्षी पार्टियों के चुनाव बाद गठबंधन पर चर्चा की गई.

तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख नायडू ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से उनके कालीघाट स्थित आवास पर मुलाकात की. इससे पहले नायडू ने कहा कि वह 23 मई यानी मतगणना के दिन तक गैर-भाजपा गठबंधन के लिए अपना प्रयास जारी रखेंगे.

etvbharat mamata naidu
चंद्रबाबू नायडू ने ममता बनर्जी से मुलाकात की.

तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष 23 मई को लोकसभा परिणाम से पहले भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के अपने प्रयासों के तहत ममता से मुलाकात कर रहे हैं.

etvbharat mamata naidu
ममता बनर्जी और चंद्रबाबू नायडू.

पढ़ें - राहुल-शरद पवार से दोबारा मुलाकात के बाद सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे नायडू

बता दें कि रविवार को नायडू ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, नेशनल कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी से बातचीत की थी.

इससे पहले वो शनिवार को बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से भी मिले.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 12:15 HRS IST




             
  • चुनाव के बाद गठबंधन को लेकर वार्ता के लिए ममता से मुलाकात करेंगे नायडू



कोलकाता, 20 मई (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने के एक दिन बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू यहां सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे।



तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) अध्यक्ष 23 मई को लोकसभा परिणाम से पहले भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के अपने प्रयासों के तहत ममता से मुलाकात करेंगे।



एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया, ‘‘नायडू आज (सोमवार) दोपहर बाद पश्चिम बंगाल सचिवालय में ममता बनर्जी के साथ बैठक करेंगे। दोनों ‘महागठबंधन’ की रणनीतियों पर वार्ता करेंगे।’’ 



सूत्र ने बताया कि ऐसी संभावना है कि वह ममता के साथ वार्ता के दौरान सप्ताहांत में नयी दिल्ली में अन्य दलों के नेताओं के साथ हुई अपनी बैठकों के बारे में जानकारी देंगे।



नायडू ने रविवार को सोनिया गांधी, राहुल गांधी, नेशनल कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी से बातचीत की।



उन्होंने शनिवार को बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की।



ममता बनर्जी ने एक्जिट पोल को ‘‘अटकलबाजी’’ करार देते हुए कहा था कि उन्हें ऐसे सर्वेक्षणों पर भरोसा नहीं क्योंकि इस “रणनीति” का इस्तेमाल ईवीएम में “गड़बड़ी” करने के लिए किया जाता है।



अधिकतर एक्जिट पोल ने अनुमान जताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक और कार्यकाल के लिए देश की कमान संभालेंगे। कुछ एक्जिट पोल के अनुमान के अनुसार भाजपा नीत राजग 300 से अधिक सीट जीतेगा।


Conclusion:
Last Updated : May 20, 2019, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.