श्रीनगर : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अब रफ्तार पकड़ चुकी है. योजना के तहत में जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के मंगैनी गांव में पुल बन कर तैयार हो गया है. पुल का अभी औपचारिक उद्घाटन होना बाकी है. पुल के बन जाने से छह गांव के लगभग छह हजार लोगों को लाभ मिलेगा.
मंगैनी गांव के लोग आजादी के बाद से ही सड़क बनने के इंतजार में थे. उनका सपना अब जाकर पीएमजीएसवाई के जरिए पूरा हो गया है.
इससे पहले जब यहां पुल नहीं था तो ग्रामीणों को उधमपुर जाने के लिए चार आर्मी गेटों को क्रास करके जाना पड़ता था. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियां होती थी. लेकिन अब पीएमजीएसवाई के तहत नवनिर्मित पुल ने ग्रामीणों का जीवन आसान बना दिया है.
ईटीवी भारत ने मंगैनी के सरपंच से बात की. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को शहर जाने में पहले काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि पुल इस गांव के लोगों के लिए जीवनदान है.
ये भी पढ़ें-तीन महीने के लिए और बढ़ाई गई फारूक अब्दुल्ला की हिरासत
मुख्य योजना अधिकारी राजीव भूषण ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुल के बन जाने से तकरीबन छह हजार लोगों को लाभ मिलेगा और इस पुल का काम 2018 में शुरू हुआ था.
उन्होंने बताया कि पुल की लम्बाई 30 मीटर है और पुल को बनाने में 88 लाख रुपये लगे हैं.