ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने इस गांव के सपने को पूरा किया

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अब रफ्तार पकड़ चुकी है. इस योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के मंगैनी गांव में पुल बन कर तैयार हो गया है.

etv bharat
पीएमजीएसवाई के जरिए निर्माण किया गया पुल
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 10:25 PM IST

श्रीनगर : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अब रफ्तार पकड़ चुकी है. योजना के तहत में जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के मंगैनी गांव में पुल बन कर तैयार हो गया है. पुल का अभी औपचारिक उद्घाटन होना बाकी है. पुल के बन जाने से छह गांव के लगभग छह हजार लोगों को लाभ मिलेगा.

मंगैनी गांव के लोग आजादी के बाद से ही सड़क बनने के इंतजार में थे. उनका सपना अब जाकर पीएमजीएसवाई के जरिए पूरा हो गया है.

इससे पहले जब यहां पुल नहीं था तो ग्रामीणों को उधमपुर जाने के लिए चार आर्मी गेटों को क्रास करके जाना पड़ता था. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियां होती थी. लेकिन अब पीएमजीएसवाई के तहत नवनिर्मित पुल ने ग्रामीणों का जीवन आसान बना दिया है.

वीडियो

ईटीवी भारत ने मंगैनी के सरपंच से बात की. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को शहर जाने में पहले काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि पुल इस गांव के लोगों के लिए जीवनदान है.

ये भी पढ़ें-तीन महीने के लिए और बढ़ाई गई फारूक अब्दुल्ला की हिरासत

मुख्य योजना अधिकारी राजीव भूषण ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुल के बन जाने से तकरीबन छह हजार लोगों को लाभ मिलेगा और इस पुल का काम 2018 में शुरू हुआ था.

उन्होंने बताया कि पुल की लम्बाई 30 मीटर है और पुल को बनाने में 88 लाख रुपये लगे हैं.

श्रीनगर : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अब रफ्तार पकड़ चुकी है. योजना के तहत में जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के मंगैनी गांव में पुल बन कर तैयार हो गया है. पुल का अभी औपचारिक उद्घाटन होना बाकी है. पुल के बन जाने से छह गांव के लगभग छह हजार लोगों को लाभ मिलेगा.

मंगैनी गांव के लोग आजादी के बाद से ही सड़क बनने के इंतजार में थे. उनका सपना अब जाकर पीएमजीएसवाई के जरिए पूरा हो गया है.

इससे पहले जब यहां पुल नहीं था तो ग्रामीणों को उधमपुर जाने के लिए चार आर्मी गेटों को क्रास करके जाना पड़ता था. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियां होती थी. लेकिन अब पीएमजीएसवाई के तहत नवनिर्मित पुल ने ग्रामीणों का जीवन आसान बना दिया है.

वीडियो

ईटीवी भारत ने मंगैनी के सरपंच से बात की. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को शहर जाने में पहले काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि पुल इस गांव के लोगों के लिए जीवनदान है.

ये भी पढ़ें-तीन महीने के लिए और बढ़ाई गई फारूक अब्दुल्ला की हिरासत

मुख्य योजना अधिकारी राजीव भूषण ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुल के बन जाने से तकरीबन छह हजार लोगों को लाभ मिलेगा और इस पुल का काम 2018 में शुरू हुआ था.

उन्होंने बताया कि पुल की लम्बाई 30 मीटर है और पुल को बनाने में 88 लाख रुपये लगे हैं.

Intro:भारत की आजादी के बाद देश के अभी तक ऐसे भी गाँव है जहा सड़क का संपर्क एक सपना ही है परंतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अब यह सपना गाँव को लोगों का पूरा होता दिख रहा है।


जम्मू कश्मीर राज्य के ज़िला ऊधमपुर मंगैनी गाँव का सड़क संपर्क का सपना पूरा होता हुआ दिख रहा है।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मंगैनी गाँव को सड़क का काम कुछ ही दिनों मैं पूरा हो गया है परंतु अभी औपचारिक रूप से इसका उद्घाटन होना बाकी है परंतु गाँव को लोगों ने इस नए सड़क से चलना शुरू कर दिया है।

मगैनी के ग्रामीणों को इस पुल का स्वतंत्रता के बाद से ही इंतजार था जो इनका सपना पूरा हुआ है। लगभग 6000 से अधिक आबादी को इस पुल से सड़क संपर्क मिलेगा।

  उधमपुर तक पहुँचने के लिए ईन ग्रामीणों को चार आर्मी गेटों को पार करके अपनी दूरी तय करनी पड़ रही थी, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पीएमजीएसवाई के तहत नवनिर्मित पुल ग्रामीणों के यात्रियों के लिए जीवन आसान बना देगा। पुल का निर्माण 88 लाख की राशि से किया गया है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भारत में एक राष्ट्रव्यापी योजना है जो असंबद्ध गाँवों को अच्छी ऑल वेदर रोड कनेक्टिविटी प्रदान करती है।

Byte - Sarpanch of the area
Byte - Rajiv Bhusan, Chief Planning OfficerBody:Bridge construction under PRADHAN MANTRI GRAM SADAK YOJNAConclusion:Bridge construction under PRADHAN MANTRI GRAM SADAK YOJNA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.