नई दिल्ली : बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने नई दिल्ली में आज ऑड ईवन नियम का उल्लंघन किया. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनका चालान काट दिया.
गोयल ने केजरीवाल सरकार के ऑड ईवन नियम को राजनीतिक बताया है.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया कह रहे है कि ट्रांसपोर्ट से एक से दो प्रतिशत प्रदूषण मुश्किल से कम होगा.
साथ ही जितनी भी पर्यावरण से संबंधित संस्थाएं है, वो सभी ऑड ईवन के पक्ष में नहीं है.
उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस दिशा में दिल्ली सरकार द्वारा पिछले पांच सालों में कोई कोशिश नहीं कहा है.