ETV Bharat / bharat

भाई बहन के प्रेम से संबंधित है भाई दूज की ये कथाएं, यमुना ने यमराज से मांगा था वरदान - भाई दूज की ये कथाएं

भाई दूज को लेकर हिन्दू धर्म में कई सारी पौराणिक तथा ऐतिहासिक कहानियां प्रचलित हैं, लेकिन भाई दूज के पर्व को लेकर जो कहानी सर्वाधिक प्रचलित है, उसमें मृत्युलोक के स्वामी यमराज और उनकी बहन यमुना से संबंधित हैं.ये दोनों कथाएं भाई बहन के प्रेम को प्रदर्शित करती हैं.

Bhai Dooj Related Historical Stories  Sister Yamuna and Brother Yamraj
भाई दूज (कांसेप्ट फोटो)
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 4:10 PM IST

वर्तमान समय में रक्षा बंधन की ही तरह भाई दूज के पर्व भी लोकप्रिय होता जा रहा है. दोनों ही पर्व भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित हैं. इसलिए आज के समय में भाई दूज के पर्व की लोकप्रियता कम नहीं है. दौड़भाग वाली जिंदगी और बदलते परिवेश में समय के अभाव में हर एक त्योहार मनाने के लिए लोग अपने घर परिवार व रिश्तेदारों के पास नहीं जा पाते हैं, फिर भी लोग रिश्ते निभाने की भरपूर कोशिश करते रहते हैं. आज भी कई जगहों पर लोग इस दिन अपने बहनों के घर जाकर टीका करवाया करते हैं. इसीलिए यह परंपरा आज भी जीवित है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मथुरा में लोग यमुना में स्नान के लिए आज भी आते हैं और इस दिन काफी भीड़ उमड़ती है.

इस पर्व को लेकर हमारे हिन्दू धर्म में कई सारी पौराणिक तथा ऐतिहासिक कहानियां प्रचलित हैं, लेकिन भाई दूज के पर्व को लेकर जो कहानी सर्वाधिक प्रचलित है, उसमें मृत्युलोक के स्वामी यमराज और उनकी बहन यमुना से संबंधित हैं. ये दोनों कथाएं भाई बहन के प्रेम को प्रदर्शित करती हैं.

यमराज और यमुना की कहानी (Story of Yamuna and Yamraj)
पहली धार्मिक कथा के अनुसार कहा जाता है कि सूर्य की पत्नी संज्ञा की दो संतानें थीं. पुत्र का नाम यमराज था और पुत्री का नाम यमुना था. यम ने जब अपनी नगरी यमपुरी का निर्माण किया तो उनकी बहन यमुना भी उनके साथ रहने लगीं. यमुना अपने भाई यम को यमपुरी में पापियों को दंड देते देख काफी दुखी हो जाया करती थीं. इसलिए वह यमपुरी का त्याग कर गोलोक को चली गयीं. यमुना जी अपने भाई यमराज से बहुत अधिक स्नेह करतीं थीं. वह अक्सर अपने घर पर यमराज को आने का निवेदन करती रहती थीं, लेकिन अपने कार्यों में अधिक व्यस्त होने के कारण यमराज कभी अपने बहन के घर नहीं जा पाते थे. ऐसा कहा जाता है कि एक बार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को यमुना ने अपने भाई यमराज को घर आने के लिए निमंत्रित कर वचनबद्ध कर लिया. अपनी बहन को दिए गए वचन को निभाने के लिए राजी हो गये और यमुना के घर जाने से पहले उन्होंने नर्क में आने वाले सभी जीवों को मुक्त कर दिया.

कहा जाता है कि जैसे ही वह अपने बहन के घर पहुंचे तो उस दिन उनकी बहन यमुना ने अपने भाई यमराज को टीका व चंदन लगाकर सबसे पहले उनकी आरती उतारी. उसके बाद उनको अपने घर में बैठाकर कई प्रकार के पकवानों को अपने भाई के सामने परोस दिया. यमराज ने अपनी बहन के द्वारा परोसी गयी हर एक सामग्री को बहुच चाव से खाया. बहन की आवभगत से खुश होकर यमराज ने अपनी बहन से कोई वरदान मांगने को कहा. इस पर बहन यमुना ने कहा कि हे भद्र आप हर वर्ष इसी दिन मेरे घर आया करें और मुझे ऐसे ही आपके आदर सत्कार का मौका मिलता रहे. साथ ही ऐसा वरदान दीजिए जिससे कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को जो भी बहन अपने भाई का आदर सत्कार करे और जो भाई अपनी बहन का आतिथ्य स्वीकार करे, उसे कभी भी आपका भय ना दिखे. उनकी इस बात को यमराज ने स्वीकार करते हुए तथास्तु कहकर यमलोक की ओर चले गए. तब से हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. कुछ लोग इसे यम द्वितीया भी कहते हैं.

इसे भी पढ़िए.. देशभर में मनाया जाता है भाई बहन के प्रेम का प्रतीक भाई दूज का त्योहार, जानिए इसका महत्व

Bhai Dooj Related Historical Stories  Sister Yamuna and Brother Yamraj
भाई दूज (कांसेप्ट फोटो)

भाई दूज के महात्म की कथा (Bhai Dooj Importance)
एक राजा अपने साले के साथ चौपड़ खेला करते थे. कहा जाता है कि इस खेल में उनका साला हमेशा जीत जाया करता था. इस पर राजा ने सोचा कि इसका कारण जाना जाय. कहीं ऐसा तो नहीं है कि यह भाई दूज पर अपनी बहन से टीका कराने आया करता है और उसी के प्रताप से जीत जाता है. इसीलिए राजा ने भाई दूज के दिन घर आने पर साले को मना कर दिया. साथ ही अपने घर में आने से रोकने के लिए चारो तरफ कड़ा पहरा लगवा दिया, ताकि उसका साला छुपकर भी अपनी बहन से मिलने व टीका करवाने न आ सके. लेकिन बहन के पास जाने के लिए भाई बेचैन थे. तब यमराज के कृपा से वह कुत्ते का रुप धारण करके अपने बहन के पास टीका कराने जा पहुंचा. कुत्ते को देखकर राजा की पत्नी ने अपना टीके से लगा हाथ उसके माथे पर फेरा और कुत्ता वापस चला गया.

इसे भी पढ़िए..ऐसे मनाया जाएगा दीपावली 2022 का महापर्व, जानिए धनतेरस से लेकर भाई दूज तक की अपडेट्स

इसके बाद वह वापस लौटकर राजा से बोला कि हे राजन मैं भाई दूज का टीका लगवाकर आ गया हूं, अब आओ अब चौपड़ खेलें. उसकी यह बात सुनकर राजा बहुत चकित हुआ. तब उसके साले ने उसे इस घटना की पूरी कहानी बतायी. उसकी बातों को सुनकर राजा ने टीके के महत्व को मान लिया और अपनी बहन से टीका कराने चला गया. यह प्रसंग सुनकर यमराज चिंतित हो उठे और सोचने लगे कि इस प्रकार से तो यमपुरी का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा. अपने भाई को चिंतित देख उनकी बहन यमुना ने उनसे कहा कि भैया आप चिंता ना करें. आप मुझे यह वरदान दें कि जो लोग कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया के दिन बहन के यहां भोजन करें तथा मथुरा नगरी स्थित विश्रामघाट पर स्नान करें, उन्हें यमपुरी में ना जाना पड़े. वह जीवन मरण के इस बंधन से मुक्त होकर मोक्ष प्राप्त करें. यमराज ने उनके इस प्रार्थना को स्वीकार कर लिया और तभी से भाई-बहन के मिलन के इस पर्व को भाई दूज के रुप में मनाया जाने लगा और इस दिन मथुरा के विश्रामघाट पर भाई बहन के स्थान स्नान की परंपरा चल पड़ी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वर्तमान समय में रक्षा बंधन की ही तरह भाई दूज के पर्व भी लोकप्रिय होता जा रहा है. दोनों ही पर्व भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित हैं. इसलिए आज के समय में भाई दूज के पर्व की लोकप्रियता कम नहीं है. दौड़भाग वाली जिंदगी और बदलते परिवेश में समय के अभाव में हर एक त्योहार मनाने के लिए लोग अपने घर परिवार व रिश्तेदारों के पास नहीं जा पाते हैं, फिर भी लोग रिश्ते निभाने की भरपूर कोशिश करते रहते हैं. आज भी कई जगहों पर लोग इस दिन अपने बहनों के घर जाकर टीका करवाया करते हैं. इसीलिए यह परंपरा आज भी जीवित है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मथुरा में लोग यमुना में स्नान के लिए आज भी आते हैं और इस दिन काफी भीड़ उमड़ती है.

इस पर्व को लेकर हमारे हिन्दू धर्म में कई सारी पौराणिक तथा ऐतिहासिक कहानियां प्रचलित हैं, लेकिन भाई दूज के पर्व को लेकर जो कहानी सर्वाधिक प्रचलित है, उसमें मृत्युलोक के स्वामी यमराज और उनकी बहन यमुना से संबंधित हैं. ये दोनों कथाएं भाई बहन के प्रेम को प्रदर्शित करती हैं.

यमराज और यमुना की कहानी (Story of Yamuna and Yamraj)
पहली धार्मिक कथा के अनुसार कहा जाता है कि सूर्य की पत्नी संज्ञा की दो संतानें थीं. पुत्र का नाम यमराज था और पुत्री का नाम यमुना था. यम ने जब अपनी नगरी यमपुरी का निर्माण किया तो उनकी बहन यमुना भी उनके साथ रहने लगीं. यमुना अपने भाई यम को यमपुरी में पापियों को दंड देते देख काफी दुखी हो जाया करती थीं. इसलिए वह यमपुरी का त्याग कर गोलोक को चली गयीं. यमुना जी अपने भाई यमराज से बहुत अधिक स्नेह करतीं थीं. वह अक्सर अपने घर पर यमराज को आने का निवेदन करती रहती थीं, लेकिन अपने कार्यों में अधिक व्यस्त होने के कारण यमराज कभी अपने बहन के घर नहीं जा पाते थे. ऐसा कहा जाता है कि एक बार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को यमुना ने अपने भाई यमराज को घर आने के लिए निमंत्रित कर वचनबद्ध कर लिया. अपनी बहन को दिए गए वचन को निभाने के लिए राजी हो गये और यमुना के घर जाने से पहले उन्होंने नर्क में आने वाले सभी जीवों को मुक्त कर दिया.

कहा जाता है कि जैसे ही वह अपने बहन के घर पहुंचे तो उस दिन उनकी बहन यमुना ने अपने भाई यमराज को टीका व चंदन लगाकर सबसे पहले उनकी आरती उतारी. उसके बाद उनको अपने घर में बैठाकर कई प्रकार के पकवानों को अपने भाई के सामने परोस दिया. यमराज ने अपनी बहन के द्वारा परोसी गयी हर एक सामग्री को बहुच चाव से खाया. बहन की आवभगत से खुश होकर यमराज ने अपनी बहन से कोई वरदान मांगने को कहा. इस पर बहन यमुना ने कहा कि हे भद्र आप हर वर्ष इसी दिन मेरे घर आया करें और मुझे ऐसे ही आपके आदर सत्कार का मौका मिलता रहे. साथ ही ऐसा वरदान दीजिए जिससे कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को जो भी बहन अपने भाई का आदर सत्कार करे और जो भाई अपनी बहन का आतिथ्य स्वीकार करे, उसे कभी भी आपका भय ना दिखे. उनकी इस बात को यमराज ने स्वीकार करते हुए तथास्तु कहकर यमलोक की ओर चले गए. तब से हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. कुछ लोग इसे यम द्वितीया भी कहते हैं.

इसे भी पढ़िए.. देशभर में मनाया जाता है भाई बहन के प्रेम का प्रतीक भाई दूज का त्योहार, जानिए इसका महत्व

Bhai Dooj Related Historical Stories  Sister Yamuna and Brother Yamraj
भाई दूज (कांसेप्ट फोटो)

भाई दूज के महात्म की कथा (Bhai Dooj Importance)
एक राजा अपने साले के साथ चौपड़ खेला करते थे. कहा जाता है कि इस खेल में उनका साला हमेशा जीत जाया करता था. इस पर राजा ने सोचा कि इसका कारण जाना जाय. कहीं ऐसा तो नहीं है कि यह भाई दूज पर अपनी बहन से टीका कराने आया करता है और उसी के प्रताप से जीत जाता है. इसीलिए राजा ने भाई दूज के दिन घर आने पर साले को मना कर दिया. साथ ही अपने घर में आने से रोकने के लिए चारो तरफ कड़ा पहरा लगवा दिया, ताकि उसका साला छुपकर भी अपनी बहन से मिलने व टीका करवाने न आ सके. लेकिन बहन के पास जाने के लिए भाई बेचैन थे. तब यमराज के कृपा से वह कुत्ते का रुप धारण करके अपने बहन के पास टीका कराने जा पहुंचा. कुत्ते को देखकर राजा की पत्नी ने अपना टीके से लगा हाथ उसके माथे पर फेरा और कुत्ता वापस चला गया.

इसे भी पढ़िए..ऐसे मनाया जाएगा दीपावली 2022 का महापर्व, जानिए धनतेरस से लेकर भाई दूज तक की अपडेट्स

इसके बाद वह वापस लौटकर राजा से बोला कि हे राजन मैं भाई दूज का टीका लगवाकर आ गया हूं, अब आओ अब चौपड़ खेलें. उसकी यह बात सुनकर राजा बहुत चकित हुआ. तब उसके साले ने उसे इस घटना की पूरी कहानी बतायी. उसकी बातों को सुनकर राजा ने टीके के महत्व को मान लिया और अपनी बहन से टीका कराने चला गया. यह प्रसंग सुनकर यमराज चिंतित हो उठे और सोचने लगे कि इस प्रकार से तो यमपुरी का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा. अपने भाई को चिंतित देख उनकी बहन यमुना ने उनसे कहा कि भैया आप चिंता ना करें. आप मुझे यह वरदान दें कि जो लोग कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया के दिन बहन के यहां भोजन करें तथा मथुरा नगरी स्थित विश्रामघाट पर स्नान करें, उन्हें यमपुरी में ना जाना पड़े. वह जीवन मरण के इस बंधन से मुक्त होकर मोक्ष प्राप्त करें. यमराज ने उनके इस प्रार्थना को स्वीकार कर लिया और तभी से भाई-बहन के मिलन के इस पर्व को भाई दूज के रुप में मनाया जाने लगा और इस दिन मथुरा के विश्रामघाट पर भाई बहन के स्थान स्नान की परंपरा चल पड़ी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.