श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सैन्य चौकी पर हिमस्खलन की चपेट में आकर सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार रात 8 बजे के आस-पास इस सेक्टर में हिमस्खलन नियंत्रण रेखा पर रोशन चौकी पर हुआ.
अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार इलाके में मंगलवार की रात करीब आठ बजे नियंत्रण रेखा के पास रोशन पोस्ट में सेना की एक चौकी हिमस्खलन की चपेट में आ गई. चौकी पर तैनात तीन जवान भी इसकी चपेट में आ गए, उन्हें तुरंत बचाया गया और एक अस्पताल में भर्ती करया गया, जिसमें से एक जवान शहीद हो गया.
शहीद जवान की पहचान सेना की 7 राष्ट्रीय राइफल्स के राइफलमैन निखिल शर्मा (25) के रूप में हुई है. दो अन्य सैनिक रमेश चंद और सिपाही गुरविंदर सिंह को भर्ती किया गया है.
हिमस्खलन आमतौर पर भारी बर्फबारी के बाद कश्मीर के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में होता है, जिससे जानमाल का नुकसान होता है.