ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर दौरे पर शाह, श्रीनगर में शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी से की मुलाकात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वह यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके अलावा वह सुरक्षा एजेंसियों के साथ घाटी की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे.

गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे श्रीनगर
गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे श्रीनगर
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 6:45 AM IST

Updated : Oct 23, 2021, 12:44 PM IST

श्रीनगर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद शाह की कश्मीर घाटी की यह पहली यात्रा है. गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में स्निपर्स डॉग, ड्रोन और शार्पशूटर्स तैनात किए गए हैं.

श्रीनगर पहुंचने के बाद अमित शाह जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार के घर पहुंचे और उनकी पत्नी फातिमा अख्तर से मुलाकात की. इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी उनके साथ थे. गृह मंत्री शाह ने शहीद इंस्पेक्टर के परिवार के साथ बैठकर बातचीत की और परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की.

अमित शाह ने श्रीनगर में शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी से की मुलाकात

बता दें, शाह का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब कश्‍मीर में आतंकी आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. गृह मंत्री शाह के दौरे के मद्देनजर घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. बता दें, आज सुबह से यहां पर बर्फबारी और हल्की बारिश भी हो रही है.

कार्यक्रम के अनुसार, गृह मंत्री दौरे के पहले दिन श्रीनगर और शारजाह के बीच पहली इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरुआत करेंगे. नागरिक उड्डयन मंत्री ने इस फ्लाइट की घोषणा पिछले माह की थी और यह श्रीनगर से शारजाह के बीच डायरेक्‍ट फ्लाइट होगी.

जम्‍मू-कश्‍मीर में हालिया हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से भी शाह का मिलने का कार्यक्रम है. साथ ही वह यूनिफाइड कमांड की बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे, जिसमें जम्‍मू-कश्‍मीर की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. घुसपैठ की घटनाओं में हुए वृद्धि पर विशेष फोकस होगा.

बैठक में आईबी के निदेशक अरविंद कुमार, बीएसएफ महानिदेशक पंकज सिंह, सीआरपीएफ और एनएसजी के महानिदेशकों के अलावा जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के महानिदेशक भी सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर गृह मंत्री को फीडबैक देंगे.

यात्रा के दूसरे दिन यानी रविवार को अमित शाह जम्‍मू पहुंचकर जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह वापस श्रीनगर जाएंगे और अपनी तीनों रात यहीं गुजारेंगे. यात्रा के अंतिम दिन यानी सोमवार को वह पंचों और सरपंचों से मुलाकात करेंगे.

यह भी पढ़ें- शाह ने 'मोदी वैन' को दिखाई हरी झंडी, टीकाकरण को देगी बढ़ावा

बताया जा रहा है कि शाह श्रीनगर के जवाहर नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का भी दौरा करेंगे. इसके मद्देनजर भाजपा कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. गृह मंत्री अमित शाह के श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कंवेशन सेंटर में एक कार्यक्रम में शरीक होने की संभावना है.

अगस्त 2019 में पूर्वी राज्य जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था.

श्रीनगर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद शाह की कश्मीर घाटी की यह पहली यात्रा है. गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में स्निपर्स डॉग, ड्रोन और शार्पशूटर्स तैनात किए गए हैं.

श्रीनगर पहुंचने के बाद अमित शाह जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार के घर पहुंचे और उनकी पत्नी फातिमा अख्तर से मुलाकात की. इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी उनके साथ थे. गृह मंत्री शाह ने शहीद इंस्पेक्टर के परिवार के साथ बैठकर बातचीत की और परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की.

अमित शाह ने श्रीनगर में शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी से की मुलाकात

बता दें, शाह का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब कश्‍मीर में आतंकी आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. गृह मंत्री शाह के दौरे के मद्देनजर घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. बता दें, आज सुबह से यहां पर बर्फबारी और हल्की बारिश भी हो रही है.

कार्यक्रम के अनुसार, गृह मंत्री दौरे के पहले दिन श्रीनगर और शारजाह के बीच पहली इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरुआत करेंगे. नागरिक उड्डयन मंत्री ने इस फ्लाइट की घोषणा पिछले माह की थी और यह श्रीनगर से शारजाह के बीच डायरेक्‍ट फ्लाइट होगी.

जम्‍मू-कश्‍मीर में हालिया हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से भी शाह का मिलने का कार्यक्रम है. साथ ही वह यूनिफाइड कमांड की बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे, जिसमें जम्‍मू-कश्‍मीर की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. घुसपैठ की घटनाओं में हुए वृद्धि पर विशेष फोकस होगा.

बैठक में आईबी के निदेशक अरविंद कुमार, बीएसएफ महानिदेशक पंकज सिंह, सीआरपीएफ और एनएसजी के महानिदेशकों के अलावा जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के महानिदेशक भी सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर गृह मंत्री को फीडबैक देंगे.

यात्रा के दूसरे दिन यानी रविवार को अमित शाह जम्‍मू पहुंचकर जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह वापस श्रीनगर जाएंगे और अपनी तीनों रात यहीं गुजारेंगे. यात्रा के अंतिम दिन यानी सोमवार को वह पंचों और सरपंचों से मुलाकात करेंगे.

यह भी पढ़ें- शाह ने 'मोदी वैन' को दिखाई हरी झंडी, टीकाकरण को देगी बढ़ावा

बताया जा रहा है कि शाह श्रीनगर के जवाहर नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का भी दौरा करेंगे. इसके मद्देनजर भाजपा कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. गृह मंत्री अमित शाह के श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कंवेशन सेंटर में एक कार्यक्रम में शरीक होने की संभावना है.

अगस्त 2019 में पूर्वी राज्य जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था.

Last Updated : Oct 23, 2021, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.